आज कल की महंगाई में नौकरी करके पैसो को इकठ्ठा कर पाना काफी मुश्किल है, और न ही नौकरी करके आप अपना खुद के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है | अगर आप अपनी किसी बड़ी जरूरत को पूरा करना चाहते है, या अपना व्यवसाय शुरू करने का सपना देश रहे है, ताकि आप अपने बिज़नेस के स्वयं मालिक हो | इस तरह के सपने या जरूरत को पूरा करने के लिए आपको लोन लेने की जरूरत पड़ती है | ऐसे में आप यस बैंक से आसानी से लोन ले सकते है |
Yes Bank अपने ग्राहकों को व्यवसाए करने के लिए 50 लाख रूपए तक बिजनेस लोन दे रहा जिसे आप लंबी अवधि लेकर सरलता से चुका भी सकते है | इसके अलावा यह बैंक आपको पर्सनल लोन ट्रांसफर की भी सुविधा प्रदान करता है | इस लेख में आपको यस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे तथा YES Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates की जानकारी दी जा रही है |
नैनीताल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
यस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (YES Bank Business Loan)
यदि आप यस बैंक से बिजनेस लोन लेने वाले है, तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए, कि Yes Bank अपने ग्राहकों को लोन कि कितनी राशि प्रदान कर रहा है | ताकि आपको यस बैंक से लोन लेने के पश्चात किसी और बैंक से भी लोन लेने की जरूरत न पड़े | तो अब हम आपको बता रहे है, कि Yes Bank से आप Business Loan हेतु न्यूनतम 1 लाख रूपए से लेकर अधिक से अधिक 50 लाख रूपए तक का बिज़नेस लोन ले सकते है |
यस बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर (Yes Bank Business Loan Interest Rate)
अगर आप यस बैंक से व्यावसायिक लोन लेने जा रहे है, तो उससे पहले आप यह जरूर पता कर ले, कि Yes Bank Business Loan पर कितना ब्याज लेता है | इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे है, कि बिज़नेस लोन पर यस बैंक 16.25% की दर से सालाना ब्याज लेता है|
यस बैंक बिज़नेस लोन समय अवधि (Yes Bank Business Loan Timings)
इस बैंक से बिज़नेस लोन लेने वाले व्यक्तियों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है, कि Yes Bank आपको ऋण चुकाने के लिए कितना समय देता है | अगर आपने यस बैंक से लोन लिया है, तो आपको उस ऋण को चुकाने के लिए यह बैंक न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय देता है | किसी भी लोन राशि को चुकाने के लिए इतना समय पर्याप्त होता है |
यस बैंक लोन प्रोसेसिंग शुल्क (Yes Bank Loan Processing Fee)
अगर आप यस बैंक से लोन लेते है, तो आपको सभी बैंको की तरह Yes Bank से लोन लेने पर भी प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है | यस बैंक से बिज़नेस लोन लेने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 0% से लेकर 2% तक प्रक्रिया शुल्क देना होता है |
यस बैंक व्यवसायिक लोन फॉरक्लोजर क्या है (Yes Bank Business Loan Foreclosure)
अगर आपने यस बैंक से लोन लिया है, और आप उस लोन को चुनी गयी अवधि से पहले चुकाना चाहते है, तो इस प्रक्रिया को फॉरक्लोजर कहते है | यस बैंक में फॉरक्लोजर के लिए यह नियम है, कि आप लिए गए लोन को 12 माह से पहले फॉरक्लोज नहीं कर सकते है | अगर 12 माह बाद आप इस फॉरक्लोजर प्रक्रिया को अपनाते है, तो आपको लोन राशि का 4% अतिरिक्त शुल्क देना होता है |
डीसीबी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
यस बैंक बिज़नेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Yes Bank Business Loan Documents Required)
- पहचान के लिए :- पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
- पते के प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड (Aadhar Card), यूटिलिटी बिल (बिजली बिल, पानी का बिल), राशन कार्ड (Ration Card) |
- व्यावसायिक पते के लिए :- बिज़नेस लाइसेंस, पैन कार्ड (Pan Card), Excise Vat |
- पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न |
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट |
- RBI द्वारा रजिस्टर्ड व्यवसाय का प्रमाण |
यस बैंक से लोन लेने के लिए योग्यता (Yes Bank Business Loan Eligibility)
- अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए |
- यस बैंक से व्यावसायिक लोन लेने के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष रखी गयी है |
- लोन आवेदक का सिविल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |
- आवेदक व्यक्ति किसी अन्य बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Yes Bank Business Loan Apply)
- यस बैंक से लोन लेने के लिए सर्वप्रथम आप यस बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
- यस बैंक शाखा में प्रवेश कर बैंक अधिकारी से संपर्क करे और बिज़नेस लोन योजनाओ की जानकारी प्राप्त करे |
- इसके बाद अधिकारी से लोन आवेदन के लिए ऐप्लीकेशन फार्म प्राप्त करे और उसे भलीभांति भ रे |
- इसके बाद फार्म के साथ लोन आवेदन के लिए मान्य सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न कर दे |
- इसके बाद इस फार्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दे |
- अब इस फार्म और दस्तावेजों के सत्यता की जांच की जाती है |
- आवेदन फार्म की जाँच करने के पश्चात् यदि आपका फार्म गलत भरा पाया जाता है, तो लोन आवेदन अस्वीकार हो जाएगा, इसलिए फार्म को भरते समय गलती का विशेष ध्यान रखे |
- आवेदन फार्म जमा करने और सत्यापन करने के पश्चात् यदि आप बैंक द्वारा बताई गयी सभी नियमो व् शर्तो का पालन करते है, तो आपके ऋण को स्वीकृति मिल जाती है |
- Yes Bank लोन अप्रूव होने पर लोन राशि को सीधा आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है, जिसके बाद आवेदक उस लोन राशि का उपयोग कर सकता है |
यस बैंक कस्टमर केयर नंबर (Yes Bank Customer Care Number)
- Toll Free Number :- 1800 1200
इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?