Bank of Maharashtra (BOM) से लोन कैसे प्राप्त करे ? BOM से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। इसका हेड ऑफिस महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है | बैंक अपनी 2000 से अधिक शाखाओं के माध्यम से लोगो को अपनी वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर रहा है | महाराष्ट्र राज्य में किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा इसकी शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अलावा, इस इकाई के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि भारत सरकार के पास कुल शेयरों का 81.61% हिस्सा है | यह प्रतिष्ठित बैंक अपने सर्वोत्तम उत्पादों और सेवाओं के साथ ग्राहकों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करनें के लिए जाना जाता है |

आप इस बैंक विभिन्न प्रकार के खाते खोलनें के साथ ही अपनी जरूरतों के मुताबिक लोन भी ले सकते है | यदि आप इस बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है, तो Bank of Maharashtra (BOM) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ BOM से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोडक्ट्स (Bank Of Maharashtra Products)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रोडक्ट्स का विवरण इस प्रकार है –

क्रम स० प्रोडक्ट्स
1.महा सुपर हाऊसिंग लोन स्कीम (Maha Super Housing Loan Scheme)
2.महा कोम्बो लोन स्कीम (Maha Combo Loan)
3.महाबैंक व्हीकल लोन स्कीम (Mahabank Vehicle Loan)
4.शिक्षा ऋण (Education Loan)
5.उपभोक्ता लोन स्कीम (Consumer Loan Scheme)
6.महा सुपर कार ऋण योजना (Maha Super Car Loan Scheme)
7.प्रधानमंत्री आवास योजना (PradhanMantri Awas Yojana)
8.आवास ऋण उधारकर्ताओ के लिए टॉप अप ऋण (Top up Loans for Home Loan Borrowers)
9.महा गोल्ड लोन स्कीम (Maha Gold Loan Scheme)
10.महाबैंक व्यक्तिगत ऋण योजना (Mahabank Personal Loan Scheme

बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत ऋण (Bank Of Maharashtra Personal Loan)

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का पर्सनल लोन, ‘महाबैंक पर्सनल लोन’ के नाम से जाना जाता है | पर्सनल लोन एक असुरक्षित बहुउद्देश्यीय लोन है, जो आमतौर पर अल्पकालिक धन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया जाता है। इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि का उपयोग आप विवाह, घर के नवीनीकरण, छुट्टी या चिकित्सा आदि किसी भी व्यक्तिगत खर्च के लिए कर सकते है । पर्सनल लोन के अंतर्गत आप 20 लाख रूपये 9.45% प्रतिवर्ष की ब्याज दर के साथ 7 वर्ष (84 माह) के लिए आसानी से ले सकते है और आसान मासिक किश्तों से ऋण का भुगतान कर सकते है |

मानदंडवेतन भोगी
उम्रन्यूनतम: 21 वर्ष अधिकतम: 60 वर्ष पुराना
आयकॉर्पोरेट वेतनभोगी व्यक्ति: न्यूनतम 3 लाख रुपये प्रति वर्ष
सिबिल स्कोर750+
आवासीय स्थितिभारत के निवासी
ब्याज दर9.45% प्रति वर्ष -11.80% प्रति वर्ष
ऋण की राशिरु.20 लाख तक
ऋण अवधि84 महीने ऊपर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत ऋण ब्याज दरें (Bank Of Maharashtra Personal Loan Interest Rate)

महाबैंक उपभोक्ता ऋण योजना10.80%
महाबैंक व्यक्तिगत ऋण योजना9.55% – 10.55%
महाबैंक आधार ऋण योजना: बीओएम स्टाफ पेंशनरों के लिए9.05%
महाबैंक आधार ऋण योजना: दूसरों के लिए10.05%

ईएमआई भुगतान के तरीके (EMI Payment Methods)

आपका बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन का भुगतान आप 3 तरह से कर सकते है | इसका विवरण इस प्रकार है –

स्थायी निर्देश (Standing Instructions)

यदि आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मौजूदा खाताधारक हैं, तो स्थायी निर्देश पुनर्भुगतान का सबसे अच्छा तरीका है। आपके द्वारा निर्दिष्ट बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से महीनें के लास्ट में आपकी ईएमआई (EMI) राशि अपने आप डेबिट हो जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस (ECS)

यदि आपके पास गैर-बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता है और आप चाहते हैं कि इस खाते से मासिक चक्र के अंत में आपकी ईएमआई स्वचालित रूप से डेबिट हो जाए। तो आप इस मोड का उपयोग कर सकते है |

पोस्ट- डेटेड चेक (PDC)

आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ऋण केंद्र पर गैर-बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाते से पोस्ट-डेटेड ईएमआई चेक जमा कर सकते हैं। पीडीसी का एक नया सेट समयबद्ध तरीके से जमा करना होगा। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत ऋण पात्रता (Bank Of Maharashtra Personal Loan Eligibility)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता  की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष |
  • नौकरी करनें वाले आवेदन, सेल्फएम्प्लोयड और होम लोन उधारकर्ता व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हैं।
  • बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 3,00,000 लाख रुपये प्रति वर्ष होना आवश्यक है |
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्तिगत ऋण के तहत आप अधिक से अधिक 20 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते है |
  • लोन के रूप में ले गयी धनराशि को आप अधिकतम 84 माह अर्थात 7 वर्षों में मासिक असं किश्तों में चुका सकते है |

DCB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र व्यक्तिगत ऋण दस्तावेज (Documents For Bank Of Maharashtra Personal Loan)

वेतनभोगीसेल्फ एम्प्लॉयड
फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्रफोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपीपासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 6 महीने का बैंक पासबुक विवरणपिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 6 महीने का बैंक पासबुक विवरण
नवीनतम वेतन पर्चीनवीनतम बैंक स्टेटमेंट
नवीनतम फॉर्म 16 . के साथ वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्रनवीनतम आईटीआर या फॉर्म 16

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How To Apply Bank Of Maharashtra Personal Loan Online)

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होने पेज ओपन होगा, आपको यहाँ Personal सेक्शन में Loans के अन्दर Mahabank Personal Loan Scheme पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे Eligibility, Documents, Interest rate आदि की जानकारी दी होगी |
  • पूरी जानकारी पढ़ने के पश्चात Apply now के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, आपको इसमें आपको अपना Account Number और Mobile no दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे | 
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |
  • इसके पश्चात बैंक से आपके पास एक काल आयेगी और आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र संपर्क नंबर (Bank of Maharashtra Contact Number)

टोल-फ्री नंबर1800 233 4526, 1800 102 2636
लैंडलाइन020-24480797
ईमेल आईडीmahasecure@mahabank.co.in

City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?