आज के समय में किसी भी तरह के भुगतान को करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल काफी अधिक किया जाने लगा है | जिसे देखते हुए कई कंपनिया ऑनलाइन पेमेंट के लिए एप लांच करती रहती है | इसी राह में एक और ऑनलाइन पेमेंट कंपनी BharatPe App ने भी अपना एप जारी किया है | BharatPe App की मदद से आप किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट को आसानी से एक्सेप्ट कर सकते है, और किसी भी तरह के ट्रांजेक्शन को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते है | भारत पे एप में पेमेंट एक्सचेंज के लिए 150 से भी अधिक UPI Payments के विकल्प मौजूद है |
इसके अलावा आप BharatPe App से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है | इस सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आप BharatPe एप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले | यहाँ पर आपको BharatPe App क्या है, तथा Bharatpe से लोन कैसे ले – Interest Rate, Terms & Condition [Hindi] की विस्तार से जानकारी दे रहे है |
पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे
Table of Contents
भारत पे एप क्या है (BharatPe App)
BharatPe App UPI आधारित एक डिजिटल पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन है | इसमें लेन-देन से जुड़ी कई सेवाए उपलब्ध है| BharatPe के माध्यम से आप तुरन्त भुगतान हस्तांतरण, बीमा, निवेश ब्याज खाता, ऋण, भारतपे गोल्ड, खाताबूक, रेफर एंड अर्न, स्वाइप मशीन, क्रेडिट स्कोर चेकर, क्यूआर कोड, Xtralncome कार्ड, रिचार्ज और बिल पैमेंट्स जैसी कई सेवाओं का भी लाभ ले सकते है | भारत पे में यूजर के पास पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए QR Code, पेटीएम, भीम ऐप, गूगल पे और फोने पे जैसे सेकड़ो विकल्प मौजूद है | भुगतान करने के यह सभी तरीके बिल्कुल निशुल्क है |
इसके अलावा आप BharatPe App से अपनी जरूरत के अनुसार लोन भी ले सकते है | लेकिन आप लोन तभी ले सकते है, जब आप एप की सभी Terms & Condition के योग्य पाए जाते है, साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक किया जाएगा | BharatPe के माध्यम से आप मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी चेक कर सकते है | BharatPe एप को Play Store से अभी तक 10M से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, जिसे 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है | यह भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है, जिसे अप्रैल 2018 में स्थापित किया गया था | इस कंपनी का CIAN नंबर L65999MH2003PLC250504 है |
भारतपे एप पर अकॉउंट कैसे बनाए (Bharatpe App Create Account)
- BharatPe पर अकॉउंट बनाने के लिए आपको पहले Play Store पर जाकर एप Install करना होता है |
- इसके बाद एप खोलने पर डिवाइस द्वारा आपसे परमिशन मांगी जाएगी, जिसे Allow कर दे, और Location को On कर दे |
- इसके बाद अकॉउंट बनाने के लिए अपना बैंक खाता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, और OTP आने का इंतजार करे, OTP आने पर उसे बॉक्स में डालकर इंटर कर दे |
- OTP का वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना होता है |
- बैंक सेलेक्ट करने के पश्चात् अपनी बैंक का IFSC कोड और खाता संख्या डालकर Continue पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मैसेज आएगा जिसमे यह पुछा जाएगा कि आपके द्वारा जोड़ा गया खाता सही है, यदि है तो Yes link this A/C पर क्लिक करे अगर खाता गलत है, या दूसरा खाता जोड़ना चाहते है, तो आप Change Bank A/C पर क्लिक करे |
- यदि जोड़ा गया खाता सही है, तो कन्फर्म करने के लिए Yes link this A/C पर क्लिक करते ही आपका खाता सफलता पूर्वक जुड़ा जाएगा |
- जिसके बाद आप Continue पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपको अपनी शॉप और व्यवसाय की जानकारी जैसे :- शॉप का नाम, व्यवसाय की केटेगरी, शॉप टाइप भरना होता है, और Conitnue पर क्लिक करे |
- इसके बाद आप अपने शहर और राज्य का नाम, Pin Code, Shop No. और Area की डिटेल भरे और Continue करे |
- इस तरह से आपका BharatPe पर अकॉउंट बन जाता है, जिसके बाद आप एप को इस्तेमाल कर सकते है |
Bharatpe से लोन कैसे ले (Bharat Pe Loan)
अगर आप भरतपे एप से लोन लेने की सोच रहे है, तो उसके लिए आपको BharatPe App द्वारा निर्धारित कुछ Terms and Condition को फॉलो करना होता है | यहाँ पर आपको लोन की Terms & Condition के बारे में जानकारी के साथ-साथ मिलने वाली लोन राशि, प्रोसेसिंग शुल्क और ब्याज दर के बारे में भी बताया जा रहा है |
- BharatPe से लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होना जरूरी है |
- इसके अलावा आपको QR Code से 30 दिन लगातार लेन-देन करना होता है, जिसके बाद आप जैसे ही Loan के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको BharatPe से लोन लेने की Elegibility आ जाएगी |
- इसके बाद आप लोन लेने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है |
- BharatPe एप अपने ग्राहकों को 10 हज़ार से लेकर 7 लाख रूपए तक का लोन दे देता है, जिसे चुकाने के लिए 2 से 18 महीने का समय भी मिल जाता है |
- लोन की राशि आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के अनुसार तय की जाती है, कि आपको कितना लोन दिया जा सकता है |
- अगर आपका लोन सबमिट हो जाता है, तो लोन राशि डायरेक्ट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
- BharatPe से लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क 0% लगता है |
- BharatPe App लोन की ब्याज दर 24% है |
भारतपे इंटरेस्ट अकॉउंट क्या है (BharatPe Interest Account)
भारतपे इंटरेस्ट अकॉउंट सेविंग अकॉउंट की तरह ही होता है | यदि हम BharatPe एप में अपना इंटरेस्ट अकॉउंट खुलवाते है, और अपने बचत के पेसो को उस खाते में डिपाजिट करते है, तो अन्य बैंको की तुलना में BharatPe App से हमें 3 गुना अधिक ब्याज मिलता है, जो कि 12 फीसदी होता है |
इंटरेस्ट अकॉउंट के पैसों को किसी भी समय ब्याज सहित अपने खाते में ट्रांसफर ट्रांसफर कर सकते है| जिसमे 1 से 24 घंटे का समय लग सकता है |
भारतपे से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे (Bharatpe Check Credit Score)
भारतपे एप में आपको एक बढ़िया फीचर मिल जाता है, जिसमे आप किसी भी बैंक खाते के क्रेडिट स्कोर को मुफ्त में चेक कर सकते है | लेकिन क्रेडिट स्कोर आप तभी चेक कर सकते है, जब आपका बैंक खाता भारतपे से लिंक होगा |
Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे