City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? CUB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड (CUB) भारत में कार्यरत एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है | बैंक का मुख्यालय अर्थात हेड ऑफिस कुंभकोणम, तमिलनाडु में है । प्रारंभिक दौर में बैंक को कुंभकोणम बैंक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और वर्ष 1987 में बैंक का नाम बदलकर सिटी यूनियन बैंक कर दिया गया था। बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के बचत खाते खोलनें के साथ ही पर्सनल लोन, होम लोन, कार ऋण, शिक्षा ऋण, गोल्ड लोन के अलावा आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस जैसी सभी फाइनेंसियल सेवाएं प्रदान करता है।

आप अपनी किसी भी आवश्यक आवश्यकता को पूरा करनें के लिए बैंक से आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है | यदि आप सिटी यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते है, तो City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके बारे में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ CUB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Federal Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

सिटी यूनियन बैंक लोन प्रोडक्ट्स (City Union Bank Personal Loan Products)

अन्य बैंकों की भांति सिटी यूनियन बैंक के ऐसे कई प्रोडक्ट्स है, जिसके अंतर्गत लोन लेकर अपनी जरूरतों को बड़ी सरलता से पूरा कर सकते है | सिटी यूनियन बैंक लोन प्रोडक्ट्स का विवरण इस प्रकार है –

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन क्या है (City Union Bank Personal Loan)

हमारे दैनिक जीवन में हमें कब अचानक धन की आवश्यकता कब पड़ जाये, इसकी जानकारी पहले से किसी को नही होती है | हालाँकि प्रत्येक व्यक्ति भविष्य के लिए कुछ न कुछ पैसे बचत अवश्य करते है, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी हो जाती है कि वह पैसे कम पड़ जाते है | ऐसे में आप अपनी वित्तीय आवश्यकताको पूरा करनें के लिए सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |

पर्सनल लोन की राशि से आप बच्चे की शिक्षा, विवाह, अपने बिजनेस का विस्तार, गृह नवीनीकरण या क्रेडिट कार्ड लोन आदि जैसी जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकते है | दरअसल पर्सनल लोन बैंक द्वारा दिया जानें वाला एक ऐसा ऋण है, जिसके बारें में बैंक यह कभी नही पूछता है, कि आप इस लोन की राशि का उपयोग किस कार्य में करेंगे |   

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन क्यों चुनना चाहिए (Why choose City Union Bank Personal Loan)

इस लोन का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि ब्याज दर पूरी ऋण अवधि के दौरान एक जैसा रहता है । इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने में न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता होती है | इसके साथ ही लोन लेने में अन्य बैंकों की अपेक्षा समय काफी कम लगता है |  ग्राहक आसान मासिक किश्तों में ऋण का भुगतान कर सकते हैं ।इसके अलावासिटी यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड वीज़ा द्वारा संचालित हैं, वह पूरी दुनिया में मान्य हैं | दरअसल कार्ड एक लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ आते हैं, जिससे ग्राहकों खरीदारी के दौरान प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन विवरण (City Union Bank Personal Loan Details)

सिटी यूनियन बैंक व्यक्तिगत ऋण विवरण इस प्रकार है-

लोन अमाउंट25,000 से 1 लाख रुपये तक
लोन अवधि3 से 5 वर्ष तक
ब्याज दर16%-16.50% प्रति वर्ष

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन नई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स खरीदने की एक योजना है। यह सुविधा नौकरी पेशा और स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए है। बैंक वस्तु की लागत के 90% तक की अधिकतम राशि प्रदान करता है। जिससे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स के साथ अपने घर, कार्यालय, या किसी भी स्थान के नवीनीकरण आदि कर सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन पात्रता (City Union Bank Personal Loan Eligibility)

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं-

  • वेतन भोगी आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए ।
  • एक वेतनभोगी व्यक्ति के रूप मेंआवेदक की मंथली सैलरी कम से कम 15,000 होना आवश्यक है |
  • यदि आप एक पेशेवर/स्व-रोजगार/व्यवसायी हैं, तो आपकी आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • ऐसे आवेदकों के लिए घोषित आय कम से कम रु. 2, 50,000 प्रति वर्ष होना आवश्यक है |

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज़ (City Union Bank Personal Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण (निम्न में से एक)- पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नियोक्ता या अन्य बैंक से पुष्टिकरण / पहचान पत्र |
  • पते का प्रमाण (निम्न में से एक)- आधार कार्ड, पता और पंजीकरण के साथ एक किराया समझौता, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, 2 महीने से अधिक पुराना टेलीफोन बिल, किसी मान्यता प्राप्त लोक सेवक या सार्वजनिक प्राधिकरण का पत्र, बैंक खाता विवरण , नवीनतम बिजली बिल |
  • डिमांड प्रॉमिसरी नोट |
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो |

IndusInd Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे (How to Apply City Union Bank Personal Loan)

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है | यहाँ हम आपको ऑनलाइन अप्लाई करनें के बारें में जानकारी दे रहे है, जो इस प्रकार है-

  • सिटी यूनियन बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://cityunionbank.com/ जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, आपको यहाँ Personal के अन्दर Loans के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको लोन लेने से सम्बंधित कई आप्शन शो होंगे | आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित सारी डिटेल दी होगी | इस डिटेल को पढनें के पश्चात Apply के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी डिटेल लिखकर Submit पर क्लिक करे |
  • इस प्रकार आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के पास पहुँच जायेगा, इसके पश्चात बैंक से एक कॉल आएगा और आगे के प्रोसेस के बारें में जानकारी दी जाएगी |

सिटी यूनियन बैंक संपर्क विवरण (City Union Bank Contact Details)

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – www.cityunionbank.com
  • संपर्क नंबर – 044-71225000
  • ईमेल आईडी – customercare@cityunionbank.com
  • मिस्ड कॉल नं. – 9278177444
  • कुल शाखाएं – 709
  • मुख्यालय – कुंभकोणम
  • बैंक पता – 149, टीएसआर (बिग) स्ट्रीट, पोस्ट बॉक्स नंबर 25, कुंभकोणम-612001, तमिलनाडु

UCO Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?