जब कभी हमें पैसे की आवश्यकता होती है, तो सबसे पहले हम अपने सगे सम्बन्धियों या मित्रों से मदद माँगते है | लेकिन आज के दौर में यह सभी लोग कुछ न कुछ बहाना बनाकर पैसे की मदद करनें से इंकार कर देते है | ऐसे में हमारे पास सिर्फ बैंक से लोन लेने का रास्ता शेष बचता है | हालाँकि हम सभी जानते है, कि बैंक से लोन लेने में काफी अधिक समय लगता है और कभी-कभी तो महीनों चक्कर लगनें के बाद भी लोन अप्रूव नहीं होता है | ऐसे में आपको परेशान होनें की आवश्यकता नही है क्योंकि आज के डिजिटल युग में कुछ ऐसे एप मौजूद है, जिनकी सहायता से आप इंस्टेंट लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते है |
आज हम आपको एक ऐसे ही मोबाइल एप के बारें में जानकारी देने जा रहे है, जिसमें अप्लाई कर आप मात्र 30 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम Curry Cash App है | यदि आपको तत्काल रूप से लोन की आवश्यकता है, तो Curry Cash App से लोन कैसे ले ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Curry Cash Loan Eligibility, Review in Hindi के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
Table of Contents
करी कैश लोन ऍप क्या है (What is Curry Cash Loan App)
करी कैश लोन ऍप एक व्यक्तिगत ऋण प्रदान करनें वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। आप इस एप के माध्यम से बड़ी सरलता से ऋण प्राप्त कर सकते है| करी कैश मोबाइल एप्लीकेशन नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) द्वारा पंजीकृत है | इसका अर्थ यह है कि आप इस पर बिना कुछ सोंचे-समझे भरोसा कर सकते है | करी कैश लोन ऍप अभी तक 1 मिलियन से भी अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है |
इस एप की सबसे खास बात यह है, कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से मात्र 30 मिनट में व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 27 जनवरी 2021 को एन. वाई. लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड (N.Y. Leasing Private Limited) द्वारा शुरू किया गया था| दरअसल यह कम्पनी भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रजिस्टर्ड है इसलिए इस एप के माध्यम से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है |
करी कैश ऍपलोन लिमिट (Curry Cash App Loan Limit)
यदि आपको अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है और कहीं से भी आपके पास पैसे आने की कोई संभावना नही है, तो आप Curry Cash Loan App की सहायता से 5 हजार रुपये से लेकर 25 हजारे रुपये तक का लोन बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है | यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स पूरी तरह से सही है, तो संभावित रूप से आपको निश्चित समय में लोन की स्वीकृति मिल जाएगी और लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी | हालाँकि एक एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपकी आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए | इस एप के द्वारा महिलाएं और पुरुष दोनों ही लोन प्राप्त कर सकते है | एनएफबीसी (NFBC) में रजिस्टर्ड होनें के कारण आप इस एप पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते है |
करी कैश ऍपलोन समय अवधि (Curry Cash App Loan Time Period)
यदि हम लोन लेने के पश्चात उसे लौटाने के लिए टाइम पीरियड की बात करे, तो कई ऐसे बैंक है जो समय अधिक से अधिक देते है परन्तु बढ़ते समय के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट भी बढ़ता जाता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि करी कैश एप एक शोर्ट टर्म लोन एप है | जिसमें आप समय-समय पर लोन लेकर उसे कम से कम समय में वापस कर सकते है | इसके अलावा आप पुनः नए लोन के लिए आवेदन कर सकते है | करी कैश एप में आपको लोन को वापस करने के लिए 96 दिन से 12 महीने अर्थात 1 वर्ष का समय मिलता है |
करी कैश एपलोन ब्याज दर (Curry Cash Loan App Interest Rate)
यदि हम करी कैश ऍप लोन एप ब्याज दर की बात करे, तो इस एप के माध्यम से लोन लेने पर आपको 0% से लेकर 30 प्रतिशत तक ब्याज का भुगतान करना होता है | वैसे तो वर्तमान समय में कई ऐसे एप्स मार्केट में मौजूद है, जो लोगो को इंस्टेंट लोन प्रदान करते है | लेकिन इन सभी की ब्याज दर अलग-अलग होती है | इसलिए आप जिस वित्तीय संसथान से लोन लेने के बारें में सोंच रहे है, तो सबसे पहले उसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए | इसके बाद ही आपको अगले कदम की ओर बढ़ना चाहिए |
करी कैश एप से लोन लेने के लाभ (Curry Cash App Taking Loan Benefits)
- इस लोन एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खास बात यह है, कि इस एप से लोन लेते समय आपको किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देनी होती है | इसके अलावा नए ऋण के लिए आवेदन करनें पर आपको तत्काल रूप से लोन मिल जाता है |
- यह एप आपसे किसी निर्धारित अमाउंट की बात नही करता है, कि आपकी इनकम कितनी है या आपकी सलारी कितनी है | हालाँकि आपके पास आय का कोई एक निर्धारित स्त्रोत होना आवश्यक है |
- इस एप के माध्यम से आप सिर्फ 30 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है | हालाँकि यदि आपके सभी दस्तावेज पूर्ण रूप से सही है, तो आपको यहाँ से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या नही होती है |
करी कैश ऍपलोन पात्रता (Curry Cash Loan Eligibility)
- आवेदक के पास भारत की नागरिकता होनी आवश्यक है।
- लोन के लिए आवेदन करनें वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आपका कोई न कोई इनकम सोर्स होना आवश्यक है।
करी कैश एप से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Curry Cash Loan Documents)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- केवाईसी दस्तावेज (KYC Documents)
- आवास का पता (Adress Proof)
Curry Cash App से लोन कैसे ले (How to Take Loan with Curry Cash App)
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर Curry Cash App को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा |
- अब जैसे ही आप एप को ओपन करेंगे, तो एप आपसे कुछ Permission मांगता है, उसे आपको Allow करना होगा |
- अब आप एप के होम पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ आपको Sign In करनें के लिए नीचे की तरफ Mine का आप्शन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक कर Sign In वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा, नंबर दर्ज करते ही मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कर Sign In करना होगा |
- अब आपको होम पेज पर लोन ऑफर शो हो जायेगा, यहाँ आपको उस अमाउंट को फिल करना होगा जिनता आप लोन लेना चाहते है |
- इसके बाद आपको Loan Now वाले आप्शन पर क्लिक कर व्यक्तिगत जानकारी जैसे- Basic Information, Income, Contact आदि को फिल कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर KYC Complete कर बैंक अकाउंट डिटेल फिल करनी होगी |
- इस प्रकार एप पर लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जाती है| यदि आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है, तो लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में मात्र 30 मिनट के अन्दर ट्रान्सफर कर दी जाती है |
स्टैशफिन (Stashfin) App क्या है ?