डीसीबी बैंक भारत में एक प्राइवेट सेक्टर का कमर्शियल बैंक है और इसका हेड ऑफिस महाराष्ट्र, भारत में है। बैंक की पूरे भारत में 350 से अधिक शाखाएं और 800 एटीएम का नेटवर्क है | डीसीबी बैंक अन्य बैंकों की भांति देश के नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न प्रकार की फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करता है | जिसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन आदि शामिल है | इसके अलावा डीसीबी बैंक व्यक्तियों, छोटे और मध्यम व्यवसायों, कॉर्पोरेट्स आदि को कई बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है।
तत्काल पैसों की जरुरत पड़ने पर आप पर्सनल लोन के अंतर्गत बहुत की कम समय में बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है | DCB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे? इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है | इसके अलावा DCB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |
Federal Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
डीसीबी बैंक लोन प्रोडक्ट्स (DCB Bank Loan Products)
डीसीबी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन प्रोडक्ट्स का विवरण इस प्रकार है –
- डीसीबी होम / माइक्रो होम लोन (DCB Home / Micro Home Loan)
- डीसीबी बिजनेस / माइक्रो बिजनेस लोन (DCB Business / Micro Business Loan)
- डीसीबी गोल्ड लोन (DCB Gold Loan)
- डीसीबी वाणिज्यिक वाहन ऋण (DCB Commercial Vehicle Loan)
- डीसीबी कार लोन (DCB Car Loan)
- डीसीबी ट्रैक्टर लोन (DCB Tractor Loan)
- डीसीबी केसीसी लोन (DCB KCC Loan)
- डीसीबी पर्सनल लोन (DCB Personal Loan)
- डीसीबी एसएमई लोन (DCB SME Loan)
- बीमा के लिए डीसीबी लोन (DCB Loan for Insurance)
डीसीबी पर्सनल लोन क्या है (DCB Personal Loan)
डीसीबी बैंक द्वारा ग्रेटर मुंबई, दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद क्षेत्रों में रहनें वाले वेतनभोगी व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दिया जाता है | आप इस ऋण राशि का उपयोग विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं जैसे छुट्टी, चिकित्सा उपचार और शादी के खर्चों, शिक्षा आदि के लिए कर सकते है | डीसीबी अपनी एंड-टू-एंड डिजिटल प्रक्रिया की मदद से कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए तत्काल प्री-अप्रूव्ड लोन प्रदान किया जाता है।
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, केंद्र और राज्य सरकार के उपक्रमों, बहुराष्ट्रीय निगमों, प्रतिष्ठित साझेदारी फर्मों और नियमित वेतन प्राप्त करने वाले अन्य व्यक्तियों के वेतन भोगी कर्मचारियों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक धन प्राप्त करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
डीसीबी बैंक व्यक्तिगत ऋण मुख्य विशेषताएं (DCB Bank Personal Loan Key Features)
पात्रता मापदंड | विवरण |
आयु | 25 – 60 वर्ष |
सिबिल स्कोर | न्यूनतम 750 या उससे अधिक |
इंटरेस्ट रेट | 9.99% प्रति वर्ष |
समय अवधि | 12 से 60 महीने |
सबसे कम ईएमआई प्रति लाख | रु. 2,326 |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 2-3% |
पूर्व भुगतान शुल्क | बकाया प्रिंसिपल का 5% |
न्यूनतम ऋण राशि | 1 लाख रुपये |
अधिकतम ऋण राशि | 5लाख रुपये |
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर (DCB Bank Personal Loan Interest Rates)
डीसीबी बैंक द्वारा पर्सनल लोन ब्याज दरें व्यक्ति की प्रोफाइल और वांछित ऋण मानकों के आधार पर आवेदक के अनुसार भिन्न होती है। पर्सनल लोन पर लागू होनें वाली ब्याज दर को प्रभावित करने वाली चीजे इस प्रकार हैं-
- आवेदककी मंथली इनकम |
- लोन वापसी का इतिहास और क्रेडिट स्कोर |
- मंथली फिक्स्ड लाईबिलिटीज़ अमाउंट और क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो |
लोन अमाउंट | 1 लाख से 5 लाख रुपये तक |
ब्याज दर (अस्थायी) | 13% प्रति वर्ष – 25% प्रति वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 2% + जीएसटी |
लोन वापस करनें की समय अवधि | 1 वर्ष से 5 वर्ष तक |
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन ओवरड्राफ्ट योजना (DCB Bank Personal Loan Overdraft Scheme)
डीसीबी बैंक व्यक्तिगत ऋण एक ओवरड्राफ्ट योजना प्रदान करता है। इससे आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में लोन राशि प्रदान की जाती है। यह एक क्रेडिट कार्ड की तरह कार्य करता है, जहाँ आप अपनी व्यक्तिगत ऋण राशि को कभी भी कहीं भी खर्च कर सकते हैं। कुल ऋण राशि की क्रेडिट/ऋण सीमा होगी। डीसीबी बैंक पर्सनल लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा में, बैंक द्वारा सिर्फ आपके द्वारा निकाली गई या उपयोग की गई धनराशि पर ब्याज लेता है।
गृह नवीनीकरण लोन (Home Renovation Loan)
अपने घरों का निर्माण करना या उसकी मरम्मत करने के इच्छुक लोगों के लिए बैंक द्वारा होम अपडेट क्रेडिट प्रदान किया जाता है। इस धनराशि से आप नई घरेलू फिटिंग, मशीन और फर्नीचर खरीद सकते है । डीसीबी बैंक होम रेनोवेशन लोन की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार है-
- डीसीबी बैंक गृह सुधार ऋण की सब्सिडी लागत कम से कम 11.25% से शुरू होती है।
- बैंक द्वारा घर का पुनर्निर्माण करने के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है ।
- डीसीबी बैंक के गृह पुनर्निर्माण के लिए किसी प्रकार का दस्तावेज़ीकरण शुल्क नहीं लिया जाता है |
IndusInd Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन हेतु दस्तावेज (Documents for DCB Bank Personal Loan)
- पहचान प्रमाण – यदि आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ पहचान प्रमाण होना चाहिए। आपका पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि । आप इनमे से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।
- निवास प्रमाण – बैंक को आपके निवास प्रमाण की आवश्यकता होती है। बैंक को पता होना चाहिए कि आप कहां रह रहे हैं। इसके लिए आप पिछले 6 महीने के बिजली या पानी के बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा यदि आप कहीं किराये पर रह रहे हैं, तो आपको रेंट एग्रीमेंट की जरूरत होगी।
- आय प्रमाण– पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आय प्रमाण की आवश्यकता होती है | यदि आप वेतनभोगी हैं, तो आपको पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप दिखानी होगी। यदि आप स्व-नियोजित हैं, तो आपके पास पिछले 3 वर्षों का आईटीआर (इनकम टैक्स रिपोर्ट) होना आवश्यक है ।
डीसीबी बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply DCB Bank Personal Loan Online)
- डीसीबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dcbbank.com/ पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन लेने से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होगी, जिसे आपको ध्यान से पढना होगा |
- अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे Leave your number पर क्लिक करना होगा |
- अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, स्टेट, सिटी आदि लिखनें के बाद Submit पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार बैंक आपकी लोन की रिक्वेस्ट बैंक के पास पपहुंच जाएगी, और बैंक द्वारा आपके पास एक कॉल आयेगी इसके पश्चात आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |
डीसीबी बैंक कस्टमर केयर (DCB Bank Customer Care)
- फोन द्वारा – आप डीसीबी को 9878981166 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं |
- कॉलबैक अनुरोध – आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी कॉल बैक का अनुरोध कर सकते हैं |
- ऑनलाइन चैटबॉट – आप अपने प्रश्नों का उत्तर iPalचैटबॉट द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
- शाखा का दौरा – अपने प्रश्नों को प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी डीसीबी शाखा में जा सकते हैं।
UCO Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?