ई रिक्शा के लिए लोन कैसे लें – डॉक्यूमेंट, योग्यता व E Rickshaw Loan Apply Online

ई रिक्शा अब भारतीय रिक्शा चालकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका हैं | वर्तमान समय में ई रिक्शा नें लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किए हैं | यह कम समय में भारी रिटर्न देते हैं और संचालित करने में आसान होते हैं और इनकी रखरखाव और चलाने की लागत कम होती है। भारत में ई – रिक्शा 2010 के अंत में चीन की तर्ज पर पेश किए गए थे, लेकिन बिक्री बहुत छिटपुट और व्यापक नहीं थी। हालाँकि इस सेगमेंट ने 2015 और 2018 के बीच लोकप्रियता हासिल की।

आपई रिक्‍शा को किसी भी राज्‍य या शहर में आसानी से चला सकते है | लेकिन यदि एक आम आदमी अपना स्वयं का ई रिक्शा खरीदना चाहता है, तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है, कि लिए एक से डेढ़ लाख रूपए कहां से लाए। यदि आप भी इसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है, तो आप इसे लोन पर खरीद सकते है | ई रिक्शा के लिए लोन कैसे लें ? इसके विषय में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ  डॉक्यूमेंट, योग्यता व E Rickshaw Loan Apply Online के बारें में यहाँ विस्तार से पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

बाइक (मोटरसाइकिल) का इंश्योरेंस कैसे क्लेम करे

Table of Contents

ई रिक्शा का निर्माण और डिजाइन (E Rickshaw Manufacture and Design)

ई रिक्शा में एक माइल्ड स्टील ट्यूबलर चेसिस (Tubular Chassis) होती है, जिसमें पीछे के पहियों पर डिफरेंशियल मैकेनिज्म (Differential Mechanism) के साथ 3 पहिए होते हैं। इसके एक ब्रशलेस डीसी मोटर (DC Motor) का इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय संस्करणों में प्रयुक्त विद्युत प्रणाली 48V है जबकि बांग्लादेश में 60V है। सबसे लोकप्रिय चीनी संस्करण से शरीर का डिज़ाइन बहुत पतले लोहे या एल्यूमीनियम शीट का है। शीसे रेशा से बने निकाय अपनी ताकत और स्थायित्व के कारण भी लोकप्रिय हैं, जिसके परिणामस्वरूप कम रखरखाव होता है।

इसमें एक कंट्रोलर यूनिट होता है। वह आपूर्ति की गई वोल्टेज और वर्तमान आउटपुट के आधार पर बेचे जाते हैं, साथ ही इस्तेमाल किए गए मस्जिद (धातु ऑक्साइड क्षेत्र प्रभाव ट्रांजिस्टर) की संख्या भी। वाहन की बैटरियां आमतौर पर 6-12 महीने के जीवनकाल के साथ लीड एसिड होती हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन की गई डीप साइकिल बैटरी (Deep Cycle Battery) का इस्तेमाल शायद ही कभी किया जाता है।

ई रिक्शा के प्रकार (E Rickshaw Types)

1. लोड कैरियर्स (Load Carriers)

इन रिक्शा के भार वहन करने वाले संस्करण उनके ऊपरी शरीर, भार वहन क्षमता, मोटर शक्ति, नियंत्रक और अन्य संरचनात्मक पहलुओं में भिन्न होते हैं, कभी-कभी 500-1000 किलोग्राम तक भार उठाने के लिए अधिक वाटेज की शक्तिशाली मोटर रख दी जाती है।

2. सौर ई रिक्शा (Solar E Rickshaw)

एक सीधे सौर ऊर्जा से चलने वाला रिक्शा एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है, जो पूर्ण रूप से एक या एक से अधिक इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित होते है, जो वाहन पर लगे सौर पैनलों द्वारा संचालित होता है और वाहन के चलने के दौरान संचालन में सक्षम होता है। सैद्धांतिक रूप से, सौर पैनल बैटरियों की आवश्यकता के बिना मोटर को सीधे बिजली प्रदान कर सकते हैं, लेकिन वास्तव में यह एक रिक्शा के लिए एक असंभव डिजाइन विकल्प होगा, जो कि इसके इच्छित उद्देश्य को देखते हुए होगा। हालांकि ई-रिक्शा मेंसौर पैनल प्रभावी नहीं होते हैं और अक्सर उपयोग नहीं किए जाते हैं।

ई रिक्‍शा लोन से सम्बंधित जानकारी (E Rickshaw Loan Related Information)

इलेक्ट्रिक रिक्शा लोन अर्थात ऋण पर लेने का सीधा अर्थ है, कि आप किसी बैंक या किसी प्राइवेट वित्तीय संस्थान से इसके लिए उधार के रूप में धन प्राप्त कर सकते है | जो कि फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के द्वारा दिया जाता है। हालाँकि इसके लिए आपसे वार्षिक ब्याज भी लिया जाता है | हालाँकि ई रिक्शा लोन पर लेते समय वाहन की पूरी राशि बैंक या वह वित्तीय संस्थान द्वारा नही दिया जाता है अर्थात कहने का आशय यह है कि ई रिक्शे की कुल कीमत का 20 से 25 प्रतिशत तक का भुगतान आपको करना होता है | इसके पश्चात प्रतिमाह आपको एक निर्धारित किश्त (EMI) का पेमेंट करना होता है |

बैंक से ई रिक्‍शा के लिए लोन कैसे प्राप्त करे (E Rickshaw From Bankin Hindi)

यदि आप अपना ई रिक्शा बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है, तो सबसे पहले आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक ब्रांच जाना होगा | यदि बैंक आपको ऋण देने के लिए सहमत है, तो बैंक द्वारा आपको एक लोन फॉर्म दिया जायेगा | जिसे आपको पूरी सावधानी से भरना होगा इसके साथ ही उन सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा, जिसका विवरण लोन फॉर्म में दिया गया है | इसके अलावा यदि बैंक को कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, तो उसके बारें में आपको बताया जायेगा |       

यदि आप बैंक द्वारा मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को पूरा कर लेते है, तो इसके पश्चात आपके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा | यदि वेरिफिकेशन में आपके डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते है, तो बैंक द्वारा आपके लोन को अप्रूव कर दिया जायेगा | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में देकर यह डायरेक्ट ई रिक्‍शा बेचने वाली कम्पनी को ड्राफ्ट के माध्यम से दिया जाता है |      

एजेंसी से ई रिक्शा लोन कैसे प्राप्त करे (E Rickshaw Loan From Agency)

वर्तमान समय में लगभग सभी प्रकार की वाहन एजेंसियों द्वारा भी लोन पर वाहन दिया जाता है, हालाँकि यह अधिकांशतः प्राइवेट फाइनेंनसर होते है | यदि आप बैंक के बजाय डायरेक्ट एजेंसी से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर एजेंसी में जाना होगा | एजेंसी में आपको उपलब्ध फाइनेंनसर अर्थात फाइनेंस कंपनी के नाम बताए जाएंगे। इसके साथ ही आपको कौन सी एजेंसी किस तरह का लोन देगी। इसके विषय में भी बताया जाएगा।

फाईनेन्स कम्पनी से सहमत होने पर आपके सभी दस्तावजों को चेक कर आपसे 2 कैंसिल चेक लेकर लोन अमाउंट के आधार पर आपकी प्रतिमाह की क़िस्त (EMI) फिक्स कर दी जाएगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि फाईनेन्स कम्पनी द्वारा ई रिक्शा की कुल कीमत का सिर्फ 80 से 85 प्रतिशत ही पेमेंट किया जायेगा और शेष राशि का भुगतान आपको करना होता है|

ई रिक्शा के लिए लोन का प्रतिशत (E RickshawLoan Percentage)

यदि हम यहाँ ई रिक्शा के लिए मिलने वाले लोन की प्रतिशत की बात करे, तो मुख्य रूप से यह ई रिक्‍शा की मूल कीमत का लगभग 75 से 85 प्रतिशत ही दिया जाता है | उदाहरण के रूप में यदि ई रिक्शा की कीमत 1 लाख रुपये है, तो बैंक या वित्तीय संस्थानों द्वारा सिर्फ 75 से 85 हजार रुपये तक का पेमेंट किया जायेगा, शेष राशि का पेमेंट आपको स्वयं करना होगा |

कार इंश्योरेंस कैसे क्लेम करे

ई रिक्शा लोन इंटरेस्ट रेट की जानकारी (E Rickshaw Loan Interest Rate Information)

यदि हम ई रिक्शा के लिए लोन की ब्याज दर की बात करे, तो यह विभिन्न वित्तीय संस्थानों के अनुसार अलग-अलग होती है| यदि आप अपना ई रिक्शा डायरेक्ट एजेंसी से लेते है, तो यहाँ लगभग 10 से 12 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है | इसके अलावा बैंक से लोन लेते है, तो यहाँ आपसे लगभग 7 से 8 प्रतिशत तक का ब्याज लिया जाता है | इसके अलावा यदि सरकार द्वारा किसी प्रकार की योजना का संचालन किया जा रहा है, तो उस स्कीम का लाभ भी आपको मिलेगा परन्तु ऐसे मामलों में लोन अप्रूव करवानें में समय काफी अधिक लगता है |      

लोन वापस करने की समय-सीमा (Loan Repayment Deadline)

मुख्य रूप से सभी प्रकार के वाहनों पर मिलने वाले ऋण की समय अवधि 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक होती है|  लेकिन यदि आपने यह लोन किसी बैंक से लिया है तो लोन चुकाने की समय अवधि 5 वर्ष तक भी हो सकती है |  खासकर ऐसे मामलों में यदि आपके पास बड़ा घर या अधिक जमीन या अन्य कोई बड़ी बड़ी चीज हो, जिस पर बैंक आप पर पूर्ण रूप से भरोसा कर सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि किसी भी प्रकार का लोन आप 1 वर्ष से कम समय के लिए नही ले सकते है, भले ही आपके पास 1 वर्ष के अन्दर ही लोन चुकाने की क्षमता क्यों न हो |  

लोन राशि वापस न करने पर (On non-repayment of Loan Amount)

यदि आपने अपना ई रिक्शा लोन पर लिया है और किसी करणवश उसकी मासिक किस्तों को चुकानें में असमर्थ हो जाते है, तो यह आपके लिए काफी जोखिम भरा कार्य हो सकता है | लेकिन यदि आपकी समस्या वाजिब है, तो फाइनेंस कम्पनी आपको लोन की राशि वापस करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय दे सकती है | इसे बावजूद भी आप लोन राशि वापस करने में असमर्थ होते है, तो फाइनेंस कंपनी द्वारा आपका ई रिक्‍शाजब्‍त कर लिया जाता है।

हालाँकि इस प्रकरण को लेकर आप पुलिस में भी नहीं जा सकते हैं क्योंकि जब आपने यह रिक्शा ख़रीदा था तो उसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) पर पहले से ही यह अंकित होता है, कि यह रिक्शा अमुख कम्पनी से लोन लेकर लिया गया है| कुल मिलकर कहने का आशय यह है कि जब तक आप ई रिक्‍शा की शेष किस्ते जमा नही कर देते तब तक उस ई रिक्‍शा पर पूरी तरह से मालिकाना हकउस वित्तीय संसथान का होता है, जहा से आपने इसके लिए लोन लिया था |

ई-रिक्शा लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (E-Rickshaw Loan Documents Required)

ई-रिक्शा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  (How to Apply for E-Rickshaw Loan)

यदि आप ई रिक्शा ऋण प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर व्हीकल लोन आप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इस आप्शन में आपको E- Rickshaw Loan को सर्च कर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को फिल करने के पश्चात डाक्यूमेंट्स संलग्न कर सबमिट पर क्लिक करे |  
  • बैंक द्वारा आपके फॉर्म के साथ-साथ सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी, यदि सब सही अपया जाता है, तो बैंक द्वारा आपके लोन को अप्रूव कर दिया जायेगा |  

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

इलेक्ट्रिक रिक्शा के शीर्ष 5 लाभ (Electric Rickshaw Top 5 Benefits )

1. शून्य प्रदूषण (Zero Pollution)

ई-रिक्शा भारतीय सड़कों के लिए एक बेहतरीन अंतिम-मील आवागमन समाधान साबित हुआ है। वर्तमान मेंसीएनजी से चलने वाले ऑटो को स्वच्छ स्थानीय आवागमन समाधान माना जाता है। हालांकिबैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा एक शून्य-प्रदूषण विकल्प हैं। यहां तक ​​कि यदि हम मौजूदा सीएनजी ऑटो को ई-रिक्शा से बदलते हैं, तो यह प्रतिदिन 1,036.6 टन CO2 उत्सर्जन में कमी ( या सालाना 378,357 टन CO2 उत्सर्जन) की कमी होगी। इतना ही नहीं, यह ऑटो की तरह ध्वनि प्रदूषण नहीं करते हैं। 

2. सस्ता और बेहतर (Cheaper and Better)

ई-रिक्शा पारंपरिक अंतिम मील समाधान जैसे ऑटो की तुलना में काफी सस्ता है, जो दूसरा सबसे किफायती जन गतिशीलता विकल्प है। एक ई-रिक्शा को लगभग 1 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि आईसीई-आधारित ऑटो की कीमत 3 लाख रुपये तक हो सकती है, यह उस राज्य पर निर्भर करता है जहां इसे खरीदा जाता है। 

3. कम रखरखाव (Low Maintenance)

बैटरी द्वारा संचालित जिसे चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है या बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर स्वैप किया जा सकता है|पारंपरिक ऑटोरिक्शा की तुलना में ई-रिक्शा को संचालित करना और बनाए रखना आसान होता है। 

4. आसान सवारी (Easy Ride)

ई-रिक्शा पारंपरिक पेडल रिक्शा की तुलना में कम होते हैं और जमीन के करीब होने के कारण उनके पास एक आसान मोड़ और सवारी का अनुभव साबित होता है। यह उन्हें भीड़-भाड़ वाली और भारी यातायात वाली शहरी सड़कों के साथ-साथ ऊबड़-खाबड़ और संकरी ग्रामीण सड़कों के लिए आदर्श बनाता है।

5. अधिक कमाई की संभावना (Higher Earning Potential)

ई-रिक्शा न केवल स्थिरता के कारण में योगदान देता है बल्कि ई-रिक्शा चालकों और उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देता है। संचालन की कम लागत के साथ, ई-रिक्शा चालक सामान्य रिक्शा चालक से अधिक और अधिक आराम से कमा सकते हैं। अब बैटरी स्वैपिंग सेवाओं के उदय के साथ, ई-रिक्शा चालक भी रेंज की चिंता को दूर करने में सक्षम हैं क्योंकि वह स्वैपिंग स्टेशन पर डिस्चार्ज की गई बैटरी को स्वैप कर सकते हैं और कुछ ही मिनटों में सड़क पर वापस आ सकते हैं।

भारत में ई रिक्शा का भविष्य (E Rickshaw Future in India)

शुरुआती दिनों में ई-रिक्शा का आयात किया जाता था, लेकिन अब इनका निर्माण घरेलू स्तर पर किया जा रहा है। कई ओईएम अत्यधिक उन्नत लिथियम-आयन बैटरी का उत्पादन कर रहे हैं और पारिस्थितिकी तंत्र तेजी से बढ़ रहा है।

शुरुआती वर्षों में ई-रिक्शा के सामने सबसे बड़ी चुनौती रेंज की चिंता और पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी थी। हालांकिबैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के तेजी से विस्तार के साथअब ई-रिक्शा चालकों के लिए निकटतम स्वैपिंग स्टेशन में ड्राइव करना, खराब बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने वाली बैटरी से बदलना और मिनटों में सड़क पर वापस आना संभव होता जा रहा है।

फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?