IDFC FIRST Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? IDFC FIRST Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इसका हेड ऑफिस मुंबई में है | जुलाई 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एक यूनिवर्सल बैंकिंग का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद बैंक ने अपना परिचालन 1 अक्टूबर 2015 को शुरू किया था | वर्ष 2021 तक बैंक की पूरे भारत में 600 से शाखाएं है | इस बैंक की सबसे खास बात यह है, कि इसकी 15 शाखाएँ ऐसे क्षेत्रों में है, जहाँ आबादी 10 हजार से कम है | बैंक भारत में कॉर्पोरेट और निजी ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भी शामिल है |

बैंक में आप विभिन्न प्रकार के खाते खोलनें के साथ ही कई प्रकार के लोन भी प्राप्त कर सकते है | IDFC FIRST Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ IDFC FIRST Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |

Central Bank of India (CBI) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रोडक्ट्स

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन (IDFC FIRST Bank Personal Loan)

पर्सनल लोन आपको अपने व्यक्तिगत अर्थात निजी खर्च के लिए पैसे उधार लेने में मदद करता है | चाहे वह किसी आपात स्थिति के लिए हो, शिक्षा के लिए, छुट्टी के लिए या परिवार में शादी जैसी किसी अन्य आवश्यकता के लिए। आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के अंतर्गत 40 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं | जिसे आप 1 से 5 वर्ष तक के बीच कभी भी वापस कर सकते है ।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन वेतनभोगी और सेल्फ एम्प्लोयेड दोनों के लिए उपलब्ध है। यदि हम ब्याज दर की बात करे, तो यह 12.5% ​​प्रति वर्ष- 18% प्रति वर्ष के बीच हो सकती है | दरअसल ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है|

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन विवरण (IDFC FIRST Bank Personal Loan Details)

ब्याज की दर10.49% – 24%
कार्यकाल12 से 84 महीने
न्यूनतम ईएमआईरु. 1.686 प्रति लाख
प्रक्रमण संसाधन शुल्करु. 6999
पार्ट प्रीपेमेंट शुल्कसाधारण पर्सनल लोन के लिए पार्ट प्रीपेमेंट सुविधा उपलब्ध नहीं है.स्मार्ट पर्सनल लोन- प्रारंभिक 3 ईएमआई का भुगतान करने के बाद ही वित्तीय वर्ष में एक बार मूल बकाया के 40% तक आंशिक भुगतान के रूप में अनुमति दी जाती है। 2% आंशिक भुगतान शुल्क आंशिक भुगतान लगाया जाएगा।
फोरक्लोज़र शुल्कसाधारण व्यक्तिगत ऋणों के साथ-साथ स्मार्ट व्यक्तिगत ऋणों के लिए बकाया मूलधन का 5%
बकाया ब्याज राशिअवैतनिक ईएमआई का 2% या 300 रुपये जो भी अधिक हो
चुकौती लिखत स्वैप शुल्करु. 500 प्रति परिवर्तन अनुरोध
ईएमआई बाउंस शुल्करु. 400
डुप्लीकेट एनओसी/एनडीसीरु. 500प्रति अनुरोध
खाते का विवरण (तदर्थ/डुप्लिकेट)रु. 500
कैंसिलेशन या रीबुकिंग शुल्कऋण राशि का 1% + वितरण की तारीख से रद्दीकरण अनुरोध प्राप्त होने तक ब्याज
दस्तावेज़ पुनर्प्राप्ति शुल्करु. 500 प्रति पुनर्प्राप्ति
भौतिक चुकौती अनुसूचीरु. 500
ईएमआई पिक-अप/कलेक्शन शुल्करु. 350
स्टांपिंग शुल्कवास्तविक के अनुसार

Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं (IDFC FIRST Bank Features)

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन की विशेषताएंइस प्रकार है-

  • ऋण अवधि- आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट लिमिटेड से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करते समय ऋण अवधि एक महत्वपूर्ण कारक है। आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन की अवधि 1-5 वर्ष तक होती है |
  • प्रोसेसिंग फीस- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा पर्सनल लोन के अंतर्गत 2% प्रसंस्करण शुल्क लिया जाता है ।
  • प्रीक्लोजर शुल्क – 6 ईएमआई क्लियर करने के बाद बकाया मूलधन पर प्री-क्लोजर शुल्क 5% है |
  • ब्याज दर – आईडीएफसी फर्स्ट वेतनभोगी व्यक्तियों को 10.99% -15% और स्व-नियोजित व्यक्तियों को 22% पर ऋण प्रदान करता है |
  • गारंटर की आवश्यकता- आईडीएफसी को पहले ऋण प्राप्त करने के उद्देश्य से गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है और इससे ऋण प्राप्त करने में आवेदक के समय की बचत होती है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन पात्रता (IDFC FIRST Bank Personal Loan Eligibility)

बैंक से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है- 

  • न्यूनतम आयु – वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में न्यूनतम आयु 23 वर्ष है और स्वरोजगार के मामले में यह 28 वर्ष है |
  • अधिकतम आयु – वेतनभोगी के मामले में अधिकतम आयु 58 वर्ष है और स्वरोजगार के मामले में यह 65 वर्ष है
  • आय – वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए यह 20000 रुपये प्रति माह है और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए यह 100000 रुपये प्रति वर्ष है |
  • अधिकतम ऋण राशि – वेतनभोगी के मामले में अधिकतम ऋण राशि 1000000 रुपये और 1500000 रुपये है।
  • सिबिल स्कोर – अधिकांश बैंकों और NBFC के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना आवश्यक है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज़ (IDFC FIRST Bank Personal Loan Documents)

आईडीएफसी फर्स्ट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है-

  1. पैन कार्ड |
  2. पहचान प्रमाण- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट |
  3. एड्रेस प्रूफ- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, टेलीफोन या बिजली बिल|
  4. पासपोर्ट साइज फोटो |
  5. राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र |
  6. नवीनतम 6 महीने का वेतन क्रेडिट बैंक विवरण |
  7. वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज |
  8. 2 माह की सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 |
  9. वेतनभोगी के आय दस्तावेज |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Loan section में Personal Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको यहाँ Current Residence Pincode, Mobile No, Date of Birth भरनें के पश्चात Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको लिखकर Continue पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात बैंक से आपके पास एक कॉल आएगी और आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कॉर्पोरेट पता

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड नमन चेम्बर्स,

सी-32, जी-ब्लॉक,

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट,

मुंबई – 400051, भारत

Bank of Maharashtra (BOM) से लोन कैसे प्राप्त करे ?