यदि आप अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां पैसा सुरक्षित होने के साथ ही मुनाफा भी अच्छा मिले, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। डाकघर बचत योजना में निवेश का मतलब शून्य जोखिम वाला निवेश है, इसलिए यह एक प्लस पॉइंट है। यदि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान (Long Term Investment Plan) में पैसा निवेश करने के बारें में सोंच रहे हैं, तो आपको बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम में निवेश करना चाहिए। इस स्कीम के अंतर्गत आप अपने पैसे को 10 वर्ष 4 महीनें के लिए निवेश कर सकते है, जिसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है |
यदि आप अपने पैसे को किसान विकास पत्र अर्थात केवीपी में निवेश करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इसके बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है | किसान विकास पत्र 2024 के बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ केवीपी (Kisan Vikas Patra) ऑनलाइन कैसे ख़रीदे – ब्याज दर व लोन के बारें में बताया जा रहा है
Table of Contents
किसान विकास पत्र 2024 (Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र भारत सरकार की एकमुश्त निवेश योजना है, जिसके अंतर्गत एक निश्चित अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। यह देश के सभी डाकघरों और प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है। इसकी मैच्योरिटी अवधि फिलहाल 124 महीने है। आपको इस योजना में कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। किसान विकास पत्र योजना में प्रमाण पत्र के रूप में निवेश किया जाता है। इस योजना के तहत 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के प्रमाण पत्र खरीदे जा सकते हैं।
किसान विकास पत्र भारतीय डाक द्वारा वर्ष 1988 में शुरू की गयी एक बचत प्रमाणपत्र योजना है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए देश में छोटी बचत को बढ़ावा देना है। इस योजना को 2011 में भारत सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था | जब एक सरकारी समिति ने सुझाव दिया था, कि इस योजना का मनी लॉन्ड्रिंग उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया जा सकता है, लेकिन बाद में 2014 में इसे फिर से शुरू किया गया था।
जिसमें सरकार ने पैसे की संभावनाओं को टालने के लिए 50,000 से ऊपर के निवेश के लिए पैन कार्ड प्रमाण और 10 लाख रुपये से अधिक के निवेश के लिए आय प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया था। केवीपी में निवेश करने का प्रमुख लाभ इसकी प्रक्रिया और उपलब्धता में आसानी है। किसान विकास पत्र प्रमाण पत्र देश भर के किसी भी डाकघर में जारी किया जा सकता है। भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति केवीपी योजना में निवेश कर सकता है और नाबालिग के नाम पर व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
किसान विकास पत्र के प्रकार (Kisan Vikas Patra Types)
- सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट – इस तरह का सर्टिफिकेट किसी वयस्क को स्वयं के लिए या नाबालिग की ओर से या नाबालिग को जारी किया जाता है।
- ज्वाइंट ‘A’ प्रकार का प्रमाण पत्र –जैसा कि नाम से पता चलता है कि इस प्रकार के प्रमाण पत्र दो व्यक्तियों को संयुक्त रूप से आवंटित किए जाते हैं और लाभ खाताधारक या उत्तरजीवी (Survivor) दोनों को दिए जाते हैं।
- ज्वाइंट’B’ प्रकार का प्रमाणपत्र – इस प्रकार का प्रमाण पत्र दो व्यक्तियों को संयुक्त रूप से आवंटित किए जाते हैं और लाभ धारक या नामित व्यक्ति को देय होते हैं।
किसान विकास पत्र की विशेषताएं और लाभ (Kisan Vikas Patra Features and Benefits)
सरकार द्वारा प्रायोजित बचत योजना के रूप मेंकिसान विकास पत्र (KVP) को मार्केट में उपलब्ध निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है । केवीपी में पैसा निवेश करने से आपको उच्च ब्याज दर के लाभ के साथ-साथ निवेश करने के कई अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं, इनका विवरण इस प्रकार है-
गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Returns)
सरकार द्वारा प्रायोजित बचत योजना के रूप मेंकेवीपी लंबी अवधि में निवेश पर उच्च रिटर्न की गारंटी देता है। इसका मतलब यह है, कि खाताधारक को योजना अवधि के अंत में संचित निधि (Consolidated funds) को मेच्योरिटी लाभ के रूप में प्राप्त करने की गारंटी है।
वित्तीय सुरक्षा (Financial Security)
किसान विकास पत्र निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है और यह बाजार के जोखिमों के अधीन नहीं है। आप न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर एक लंबी अवधि के लिए पैसा जमा कर सकते हैं और भविष्य में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। केवीपी के प्रमाण पत्र 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये मूल्यवर्ग में उपलब्ध हैं। हालांकि इसमें निवेश की अधिकतम राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।
ब्याज दर (Rate of interest)
किसान विकास पत्र (KVP)की ब्याज दरें भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैं और तिमाही आधार पर विनियमित होती हैं। केवीपी योजना की प्रभावी ब्याज दर खरीद के समय चुने गए केवीपी के कार्यकाल के आधार पर भिन्न होती है। वर्तमान किसान विकास पत्र की ब्याज दर 7.7% है और निवेश की गई राशि पर लागू ब्याज सालाना चक्रवृद्धि है।
कार्यकाल (Tenure)
यह योजना निवेशकों को 10 साल और 04 महीने (124 महीने) का कार्यकाल प्रदान करती है। किसान विकास पत्र में निवेश की गई मूल राशि 124महीने यानी 10साल 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। एक बार योजना का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद खाताधारक पैसे निकाल सकता है। इसके अलावा जब तक खाताधारक पैसा नहीं निकालता, तब तक संचित राशि पर ब्याज मिलता रहेगा।
कर लगाना (Impose Tax)
किसान विकास पत्र धारा 80C कर कटौती के अंतर्गत नहीं आता है | इस प्रकार योजना द्वारा दिए गए रिटर्न पूरी तरह से कर योग्य हैं। हालांकि मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) को निकासी राशि से छूट दी जाती है।
समय से पहले निकासी (Premature Withdrawal)
यह योजना समय से पहले निकासी की अनुमति नहीं देती है। हालाँकि कुछ मामलों में जैसे खाताधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु या अदालत का आदेशपर समय से पहले निकासी कर सकते है।
किसान विकास पत्र पर ऋण सुविधा (Kisan Vikas Patra Loan facility)
एक व्यक्ति सुरक्षित ऋण प्राप्त करने के लिए किसान विकास पत्र प्रमाणपत्र को सुरक्षा या गारंटर के रूप में उपयोग किया जा सकता है। हालांकिऐसे ऋण में लागू ब्याज दर तुलनात्मक रूप से कम होती है।
नामांकन सुविधा (Nomination Facility)
नामांकित व्यक्ति को नामांकित करने के लिए KVP एक बहुत ही सरल और परेशानी मुक्त सुविधा प्रदान करता है।इसके लिए सब्सक्राइबर को सिर्फ पोस्ट ऑफिस से एक नॉमिनेशन फॉर्म लेकर उसे भरने के पश्चात जमा करना होता है। यदि नामांकित व्यक्ति नाबालिग है, तो खाताधारक को जन्म प्रमाण पत्र जमा करना होगा और नाबालिग की जन्म तिथि का उल्लेख करना होगा।
किसान विकास पत्र के नियम और दिशा निर्देश (Kisan Vikas Patra Rules and Guidelines)
वर्ष 2014 में किसान विकास पत्र योजना को पुन: शुरू करने के पश्चात भारत सरकार द्वारा इसके लिए दिशानिर्देशों और नियमों को निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित केवीपी के नियमों और दिशा-निर्देशों इस प्रकार है-
- केवीपी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम ‘किसान विकास पत्र नियम, 2014’ के रूप में जाने जाएंगे और आधिकारिक राजपत्र में जारी होने के दिन से लागू होंगे।
- प्रमाण पत्र मूल्यवर्ग- केवीपी के प्रमाण पत्र 1,000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 और 50,000रुपये के मूल्यवर्ग में प्रदान किये जाएंगे।
- किसान विकास पत्रकी आवेदन प्रक्रिया डाकघर बचत योजना प्रमाणपत्र नियम 1960 की तरह ही रहेगी ।
- भुगतान के तुरंत बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख भुगतान की तारीख के समान ही रहती है। यदि किसी कारणवश तत्काल केवीपी प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाता है, तो आवेदक को एक अंतिम पत्र दिया जाता है, जिसके माध्यम से आप बाद में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
- किसान विकास प्रमाणपत्र खरीदने के लिएआवेदक को डाकघर जाकर इसके लिए आवेदन पत्र जमा करना होगा। इन प्रमाणपत्रों का भुगतान पोस्टमास्टर के नाम से नकद, चेक और डिमांड ड्राफ्ट या डीडी (Demand Draft or DD) द्वारा किया जा सकता है।
- खाताधारक इसके लिए पोस्टमास्टर को अनुरोध पत्र भेजकर केवीपी प्रमाणपत्र ट्रांसफर कर सकता है।
- खाताधारक किसी भी व्यक्ति को योजना का लाभार्थी बना सकता है, जो उसकी मृत्यु के बाद केवीपी प्रमाण पत्र धारण करने का हकदार होगा। संचित निधि योजना की मेच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद नामांकित व्यक्ति को दी जाएगी।
- यदि खाताधारक द्वारा केवीपी प्रमाण पत्र नष्ट या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो वह उस डाकघर में जहां से प्रमाण पत्र जारी किया गया था, उसकी दूसरी प्रति के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन में राशि, प्रमाण पत्र संख्या, हानि या विनाश की व्याख्या और तारीख जैसी जानकारी का विवरण प्रस्तुत करना होगा। कोई भी पुन: जारी किए गए डुप्लिकेट प्रमाणपत्र को मूल प्रमाणपत्र के रूप में उपयोग कर सकता है। हालांकियह पूर्व सत्यापन के बिना भुनाने योग्य नहीं होगा।
किसान विकास पत्र पर लोन की जानकारी (Kisan Vikas Patra Loan Information)
किसान विकास प्रमाणपत्र ग्राहक योजना के अंतर्गत आप इस पर लोन प्राप्त कर सकते है | केवीपी पर लोन प्राप्त करने के नियम इस प्रकार हैं-
- केवीपी पर लोन खाताधारक के नाम से लिया जा सकता है।
- केवीपी पर लोन पर लिए गए ऋण का उपयोग सिर्फ व्यक्तिगत या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
- खाताधारक किसी सट्टा उद्देश्य के लिए ऋण के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
- विभिन्न बैंक और डाकघर केवीपी के लिए ऋण पर अलग-अलग ब्याज दरें और शुल्क प्रदान करते हैं।
- ऋण के लिए लागू शुल्क समय-समय पर परिवर्तित होते रहते। इसके अलावाकुछ बैंक ऋण स्वीकृत करने के लिए प्रोसेसिंग फीस भी ले सकते हैं।
- आवेदक को केवीपी के कार्यकाल के अन्दर लोन चुकाना होगा।
- केवीपी में निवेश और प्रमाण पत्र की मेच्योरिटी के आधार परबैंक द्वारा ऋण राशि और मार्जिन निर्धारित किया जाता है।
केवीपी खरीदनें हेतु हेतु पात्रता मानदंड (KVP Buying Eligibility Criteria)
किसान विकास पत्र योजना में निवेश के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं-
- केवीपी स्कीम में पैसे निवेश के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
- माता-पिता/अभिभावक अवयस्क/विकृत व्यक्ति की ओर से निवेश कर सकते हैं
- अनिवासी भारतीय अर्थात एनआरआई (NRI) और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) किसान विकास पत्र में इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं।
केवीपी खरीदनें हेतु आवश्यक दस्तावेज (KVP Buy Required Documents)
- केवाईसी (KYC)प्रोसेस को पूरा करने के लिए पहचान के प्रमाण (आधार कार्ड, पैन या मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट आदि)
- केवीपी आवेदन पत्र |
- निवास प्रमाण पत्र |
- जन्म प्रमाण पत्र की तारीख |
केवीपी (Kisan Vikas Patra) ऑनलाइन कैसे ख़रीदे [How to Buy KVP (Kisan Vikas Patra) Online]
- किसान विकास पत्र भारतीय डाकघरों में उपलब्ध हैं|इसके अलावा आप केवीपी आवेदन पत्र ऑनलाइन के साथ-साथ कुछ चुनिंदा बैंकों से भी प्राप्त कर सकते है। यदि आप केवीपी (Kisan Vikas Patra) ऑनलाइन ख़रीदना चाहते है, तो इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-
- किसान विकास प्रमाण पत्र ऑनलाइन खरीदनें के लिए आपको सबसे पहले बैंक या डाकघर की ऑफिशियल साइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा। (उदाहरण के लिए हम यहाँ पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट का उपयोग कर रहे है) |
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Post Office Saving Bank के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Post Office Savings Schemes की एक लिस्ट मिलेगी| इसमें से आपको Kisan Vikas Patra (KVP) पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें किसान विकास पत्र खरीदनें से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दिख जाएगी, जिसे आपको पढ़कर Apply Online पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को फिल करना होगा |
- इसके पश्चात फॉर्म में मांगे गये डाक्यूमेंट्स की प्रतियों को संलग्न कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार आप किसान विअक्स पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |