लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले ? अपना स्वयं का लघु उद्योग कैसे शुरू करे

लघु उद्योग के बारे में आप सब ने कभी ना कभी तो जरूर सुना होगा। जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी वेबसाइट अपने पाठकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है परंतु सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए पैसे कमाना बहुत ही जरूरी है और पैसे कमाने के लिए हमें कोई काम या धंधा करना पड़ता है।

इसलिए पैसे कमाने के तरीकों में से एक मुख्य तरीका है लघु उद्योग (Small Industry)। आइए जानते हैं लघु उद्योग क्या है और हम इसे कैसे शुरू कर सकते हैं।

कम पैसों में अच्छा बिजनेस कैसे करें

लघु उद्योग (Small Industry) क्या है?

लघु उद्योग का मतलब कोई छोटा धंधा होता है जिसे कम लागत में शुरू किया जा सकता हैं। लघु उद्योग में पशु पालन करना, छोटे मोटे जनरल समान की मैन्युफैक्चरिंग करना, घर से किसी सामान की बिक्री करना जैसे कई अन्य काम शामिल है। इसका मतलब कि ऐसे काम जो आसानी से या घर बैठे ही चालू किए जा सकते हैं उसे लघु उद्योग कहते हैं। अगर किसी बिजनेस की निवेश राशि 1 करोड़ से 10 करोड़ के बीच में है और उस उद्योग का टर्नओवर 5 करोड़ से 50 करोड़ का है तो वह लघु उद्योग है। लघु उद्योग को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। आइए देखते हैं वह 2 क्षेत्र कौन-कौन से हैं:

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

ऐसा धंधा जिसमें आप किसी भी चीज को बनाने का व्यापार करते हैं उसे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिना जाता है। इस सेक्टर में अपना व्यापार चलाने के लिए आपको कहीं पर बढ़िया सी जमीन लेनी पड़ेगी जहां पर आप अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कारखाने की सेटअप कर पाए। इस सेक्टर में आपको 2 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है। पर बात करें इसके टर्नओवर की तो आप आसानी से साल का 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपए कमा सकते है। नीचे हमने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुछ बिजनेस आइडियाज दिए है –

अगरबत्तियों का व्यवसाय

अगरबत्ती और मोमबत्ती का उपयोग अधिकतर हर घर में होता है। अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाना सिख कर इस बिजनेस को घर से ही शुरु किया जा सकता हैं। इस बिजनेस में आपको लागत भी बहुत कम आएगा। और खूब फायदा भी होगा।

प्लांट नर्सरी बिजनेस

हर कोई चाहता है कि उनका घर हरियाली से भर जाए और इसी हरियाली के लिए उन्हें अच्छे और सुंदर पौधों की जरूरत होती है। अगर आपको भी प्रकृति से प्यार है तो आप कहीं पर बड़ी सी खाली जमीन लेकर प्लांट नर्सरी खोल सकते हैं।

डेकोरेशन आइटम बिजनेस

अपना घर सजाना हो या फिर किसी को उनके बर्थडे पर गिफ्ट देना हो। डेकोरेशन आइटम का काम हर जगह आता है और इसकी डिमांड भी बाजार में बहुत है। अगर आपको भी इस डिमांड को पूरा कर के बढ़िया पैसा कमाना हैं तो आप एक बड़े पैमाने पर डेकोरेशन आइटम बनाने का फैक्ट्री सेटअप करके इस बिजनेस को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं।

सर्विस सेक्टर

ऐसा व्यापार जिसमें आप किसी चीज को बेचने के बजाय किसी चीज की सेवा दे रहे हो उसे सर्विस सेक्टर में गिना जाता है। इसमें पार्लर खोलना, गैराज खोलना, मोबाइल एवं एलेक्टोनिक्स रिपेयरिंग दुकान खोलना कैसे काम शामिल हैं। इस ट्रैक्टर के लिए आप को मिनिमम एक करोड़ से 1.5 करोड़ रुपए तक का निवेश करना पड़ता हैं। टर्नओवर की बात करें तो इस सर्विस सेक्टर में बिजनेस कर के आप सालाना 5 करोड़ से 8 करोड़ रुपए कमा सकते हैं। नीचे हमने सर्विस सेक्टर के कुछ बिजनेस आइडियाज दिए है –

महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जिम: आजकल के दौर में हर कोई अपने आप को फिट रखना चाहता है पर फिट रखने के लिए हर कोई जिम जाते है। इसलिए एक अच्छी लोकेशन देख कर जिम खोलना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलना:- आजकल शिक्षा सभी के लिए जरूरी है और शिक्षा कारोबार भी हमारे देश में बहुत ही बढ़ रहा है। है बच्चों के स्कूल के बाद एक्स्ट्रा क्लासेस चाहिए होता है इसलिए कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोलना आपको बढ़िया मुनाफा दे सकता हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग:- आजकल लोग अपना घर बनवाने के बजाय फ्लैट खरीदने में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं। और सभी चाहते हैं कि उनका फ्लैट थोड़ा यूनीक दिखे। यह आपके लिए एक बड़े बिजनेस का मौका हो सकता है और आप इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस चालू कर सकते हैं।

नोट:- मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर में ऐसे ही कई और बिजनेस किए जा सकते है। अब यह आपको पहचानना है कि आपकी रूचि किस बिजनेस को करने में है। साथ में यह भी ध्यान रखें कि कम लागत में कौन सा बिजनेस आपको ज्यादा मुनाफा दे रहा है।

एमएसएमई क्या है

लघु उद्योग करने के क्या क्या फायदे हैं ?

  • लघु उद्योग को शुरू करने के लिए आपको कम निवेश की जरूरत पड़ती है।
  • लघु उद्योग को शुरू करने में सरकार आपकी हर तरह से मदद करती है।
  • निर्माण क्षेत्र में लघु उद्योग के लिए आरक्षण मिलता है। इससे आपके उद्योग को बड़ी सेल्स हासिल करने में बहुत ही मदद मिलेगी।
  • अगर आपको निवेश के लिए पैसों की कमी पड़ रही है तो आपको आसानी से लोन भी मिल जाएगा।
  • अगर आप अपने उद्योग के लिए कुछ विशेष खरीदना चाह रहे हैं तो उसके लिए भी सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी मिलेगा।
  • ग्लोबल मार्केट में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ती जा रही है इसलिए लघु उद्योग का स्कोप बहुत ही ज्यादा है।
  • लघु उद्योग शुरू करने के लिए कच्चा माल, मजदूर और मशीन सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं। क्योंकि भारत में काम करने वाले लोग बहुत हैं इसलिए आपको अपने फैक्ट्री के बगल में ही मजदूर मिल जायेंगे। मजदूर भी अपने घर के बगल में काम पाकर कम पैसों में काम करने के लिए मंजूर हो जाते हैं।

लघु उद्योग शुरू करते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए?

किसी भी व्यापार को शुरू करते वक्त आपको हर चीज की एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होती है। बिना प्रॉपर प्लानिंग के अगर आप इतना बड़ा बिजनेस सेटअप करते हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लघु उद्योग को भी सेटअप करते समय आपको एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होगी। लघु उद्योग का सेटअप करने से पहले आप निम्नलिखित सवालों को एक बार खुद से पूछ सकते हैं –

  1. बिजनेस करने के लिए जो आईडिया आपने सोचा है क्या वह आपकी रुचि से मिलता जुलता है?
  2. जिस बिजनेस को आप करने जा रहे हैं क्या आप का उस फील्ड में कुछ एक्सपीरियंस है?
  3. लघु उद्योग के तहत आप जिस बिजनेस को सेटअप करने जा रहे हैं क्या आपके एरिया में उस बिजनेस का स्कोप है?
  4. जिस एरिया में आप अपना बिजनेस सेटअप कर रहे हैं, क्या उस एरिया में आपके उपयोग की सभी चीजे सस्ते दामों में मिल जाएंगी ?
  5. क्या आप का प्रोडक्ट या सर्विस आपके ग्राहकों को संतुष्ट कर पाएगा?

अगर ऊपर सभी सवालों के जवाब हां है तो बिजनेस सेटअप करने के लिए आपका अगला स्टेप आता है अपने बिजनेस की परियोजना की अवधारणा करना जिसे हम अंग्रेजी में Project Conceptualization कहते हैं। परियोजना की अवधारणा करते वक्त आपको इन चार बातों का विशेष ख्याल रखना है –

  • आपके द्वारा बेचा जाने वाला प्रोडक्ट या सर्विस का स्पेसिफिकेशन क्या होगा ?
  • आप उस प्रोडक्ट या सर्विस को किस तरह से ग्राहकों को बेचेंगे ?
  • प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग आप किस तकनीक से करेंगे ?
  • आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए आपके पास कितने सहयोगी हैं ?

लघु उद्योग के लिए बिजनेस रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
 

अब अगर बात आती है कि लघु उद्योग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाए तो MSME का कहना है कि आप फिलहाल बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसे रजिस्टर करवाने से पहले उद्योग के मालिक को अपने कंपनी की पार्टनरशिप, प्रोपाइटरशिप और प्राइवेट लिमिटेड से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

आप इन सभी के रजिस्ट्रेशन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के पास जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सिर्फ ऑफलाइन था पर आजकल के ऑनलाइन युग में यह सारे आवेदन को ऑनलाइन भी किया जा सकता है। इन सबके बाद उद्यमी को अपने बिजनेस के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एवं एक चालू खाता भी खुलवाना होगा।

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले ?

कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एमएसएमई लागू किया है जिसका संक्षिप्त नाम मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज है। जिसके तहत लघु उद्योग शुरू करने वालों को बहुत ही बड़ी सहायता मिलती है। एमएसएमई तो पहले भी लोन देती थी और इसमें कुछ नया नहीं है पर वर्तमान में आप लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लोन लेने के लिए भागदौड़ करना आजकल के जमाने में बहुत ही कठिन हो गया है।

इस माध्यम से आप अपने लघु उद्योग के सेटअप के लिए अधिकतम 1 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते हैं। जब आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो सारे दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद 5 से 10 मिनट में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है। आइए जानते हैं कि आप इस लोन के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है – https://www.psbloansin59minutes.com/home.
  • इस पेज पर आपको सबसे उपर Login And Register के बटन दिखेंगे।
  • अगर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप Login पर टच करें और अगर अकाउंट नहीं बना हुआ है तो Register पर टच करें।
  • उसके बाद आपसे आपका डिटेल पूछा जाएगा। वहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना हैं।
  • सारी डिटेल डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • उस OTP को वहां पर दर्ज कर के Proceed पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट बन जाने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन कुछ इस प्रकार से लिखा दिख जाएगा – Need Fund For Existing/New Business आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर आपको एक बड़ा सा फॉर्म भरना होगा जिसमें आपसे और आपके बिजनेस से रिलेटेड सारी डिटेल्स पूछी जाएगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको लोन अप्रूवल का संदेश मिल जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपको अपना बैंक चुनना है जिसमें आपको लोन की राशि चाहिए।
  • बैंक चुन लेने के बाद आपको बैंक द्वारा बताई गई सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा। सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड मांगा जाएगा।
  • बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालने के आधे घंटे के भीतर आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस लेख में लघु उद्योग से संबंधित सभी बातें बता दी है। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो हमें पूरा भरोसा है कि आप लघु उद्योग के बारे में पूरी तरह से समझ गए होंगे और बिना किसी परेशानी के आप लघु उद्योग में बिजनेस चालू कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस में हाथ डालने से पहले हमारी सलाह यह रहेगी कि आप उस बिजनेस में पहले से काम कर रहे आदमी से राय जरूर ले। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो आपके साथ बिजनेस में पार्टनरशिप कर सकते हैं।

एनबीएफसी का क्या मतलब होता है