भारत में पैन कार्ड किसी व्यक्ति के लिए उसकी पहचान का एक डाक्यूमेंट्स है | किन्तु अब यह डॉक्यूमेंट होने के साथ-साथ जरूरत के समय आर्थिक रूप से काम आने वाला कार्ड भी है, क्योकि अब आप पैन कार्ड के माध्यम से लोन भी ले सकते है | जब भी पैसो की जरूरत पड़ती है, तो अक्सर ही हम किसी जानने वाले व्यक्ति से पैसे उधार मांगते है | किन्तु हर समय कोई व्यक्ति हमे जरूरत के समय पैसे दे सके ऐसा भी बहुत कम मुमकिन होता है | किन्तु यदि आप चाहे तो लोन लेकर अपनी किसी भी जरूरत को पूरा कर सकते है, तथा आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सकते है,लेकिन लोन लेना इतना भी आसान नहीं होता है |
बैंक से लोन लेने के लिए आपको कई शर्तो को पूरा करने की आवश्यकता होती है, तथा गारंटर को भी लगाना पड़ता है | जिस वजह से अक्सर लोग लोन लेने से पीछे हट जाते है | लेकिन क्या आप जानते है, कि अब आप पैन कार्ड की मदद से आसानी से लोन भी ले सकते है, किन्तु पैन कार्ड से लोन लेना थोड़ा जटिल है, क्योकि यह एक लचीला प्रोसेस है | यहाँ पर आपको पैन कार्ड से लोन कैसे ले तथा Pan Card से बैंक कैसे लोन देता है – नियम व डॉक्यूमेंट की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है |
Table of Contents
पैन कार्ड से लोन कैसे ले (Pan Card Loan)
आज कल कई ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन मौजूद है, जहा से आप अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन ले सकते है | किन्तु किसी भी वेबसाइट या एप से ऑनलाइन लोन लेने से पहले जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले, क्योकि इस तरह के लोन पर ब्याज दर काफी अधिक होती है | कुछ मामलो में ऐसा भी देखने को मिला है, जहा पर लोन एप्लीकेशन द्वारा लोन पर 35 से 40% तक वार्षिक ब्याज दर की वसूली की गयी है | इसके अलावा भी कई शुल्क लगाए जाते है | जिसका परिणाम यह निकलता है, कि लोन लेने वाले व्यक्ति को फायदे के बजाए नुकसान उठाना पड़ जाता है |
इसलिए अगर कोई एप यह कहता है, कि वह केवल पैन कार्ड पर लोन दे देगा, तो उस एप के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | कुछ एप्लीकेशन ऐसी भी है, जो लोगो के साथ फ्रॉड कर जाती है | जिस वजह से यह जरूरी हो जाता है, कि लोन लेने से पहले ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी जरूर जान ले |
पैन कार्ड से कितना लोन ले सकते है (Pan Card Loan Limit)
आप कैश फिश एप के जरिये पैन कार्ड पर लोन ले सकते है | यह एप आपको 2 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक लोन की राशि दे देता है | इस लोन को आपको ब्याज दर के साथ चुकाना होता है | कैशफिश एप अपने ग्राहकों से 30% वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज लेता है, तथा लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से 1 वर्ष का समय मिलता है | इस अवधि में आप आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है |
पैन कार्ड लोन देने वाले एप (Pan Card Loan App)
- CashFish App
- Flipcash
- Buddy loan
- True Balance Loan
- Nira App Loan
- Dhani App Loan
- CASHe Loan
- Home Credit
- PayMe India
- India Lends
इसके अलावा भी कई एप मौजूद है, जो पैन कार्ड के आधार पर ही लोन प्रदान कर देते है | लेकिन आप किसी भी तरह के मोबाइल एप से लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क जैसे अन्य चार्जेस की पूरी जानकारी जान ले | तभी आप किसी भी एप से लोन सकेंगे |
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Pan Card से बैंक कैसे लोन देता है (Pan Card Loan Apply)
- पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उस एप को डाउनलोड करना होता है, जिससे आप लोन लेना चाहते है |
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Cash Fish App को डाउनलोड कर ले |
- इसके बाद एप ओपन करे, यहाँ आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, जिसे एक्सेप्ट कर ले |
- अब आप CashFish App के Home Page में आ जाएंगे, यहाँ पर आप My Account पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपको login or Register करना होता है |
- लॉग इन या रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले और Next पर क्लिक करे |
- आपके नंबर पर एक ओटिपी आएगा जिसे दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करे |
- अब आप होम पेज पर Apply Now पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको KYC जानकारियों को भरना होता है |
- इसके अलावा आपको लोन राशि का भी विकल्प मिलेगा जिसमे आपको लोन की राशि भरनी होती है |
- लोन राशि भरने के बाद लोन अवधि को चुने जिस अवधि में आप लोन चुका सकने में सक्षम है, इसमें आप 3 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के समय को चुन सकते है |
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पर्सनल जानकारी भरे और Submit पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके खाते की जानकारी मांगी जाती है |
- इसके बाद यदि आप लोन के पात्र माने जाते है, तो आपके खाते में लोन का पैसा आ जाएगा |
- इस तरह से आप CashApp पर ऑनलाइन लोन के लिए Apply कर सकते है |
पैन कार्ड लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Pan Card Loan Online Apply)
- जैसा कि आपको पहले बताया जा चुका है, कि पैन कार्ड लोन को ऑनलाइन मोबाइल एप के जरिये दिया जाता है | यह लोन पूरी तरह से 100% ऑनलाइन प्रक्रिया पर होता है | पैन कार्ड लोन आपको घर बैठे ही प्रदान किया जाता है |
- पैन कार्ड लोन अप्लाई के लिए लोन एप का चुनाव करे, और एप के होम पेज में जाए और Loan Apply के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- आवेदन वाले विकल्प का चुनाव करे और लोन के लिए अप्लाई करे |
- लोन आवेदन के समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है, इसलिए दस्तावेजों की प्रतिलिपि या फोटो में फ़ोन में सुरक्षित रख ले |
बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ?