देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की दर को कम करनें के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है | इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनायें लांच करती रहती है | हमारे देश में ऐसे कई युवा बेरोजगार है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होनें के कारण वह अपने लिए रोजगार का साधन जुटानें में असमर्थ है | देश में इस तरह के असहाय बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना (PMRY) 2024 को लांच किया गया है |
इस स्कीम के माध्यम से बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है और इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | यदि आप भी एक बेरोजगार व्यक्ति है और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो आप इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है | प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना (PMRY) 2024 क्या है ? इसके विषय में आपको जानकारी देने के साथ ही हम आपको यहाँ इस योजना के लिए पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट व ब्याज दर से सम्बंधित पूरी जानकारी दे रहे है |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
Table of Contents
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना क्या है (Pradhan Mantri Loan Rozgar Yojana 2024 in Hindi)
भारत सरकार द्वारा बेरोज़गार युवाओ को अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करनें के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करनें के लिए प्रधानमंत्री रोज़गार लोन योजना का शुभारम्भ किया है | अब देश के बेरोजगार युवा इस स्कीम के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बेरोजगार युवाओं को यह लोन सरकार द्वारा विभिन्न बेंको के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर मेंप्रदान किया जायेगा | हालाँकि इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों के युवा बेरोजगार प्राप्त कर सकते है, जिनकी सालाना इनकम 40,000 रुपये तक है |
यदि आप इस स्कीम के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू करनें के लिए लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपका लोन स्वीकृत होनें के पश्चात आपको 10 से 15 दिनों की ट्रेनिंग सरकार की तरफ से दी जाएगी और इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना होगा | इस स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जन जाति (Scheduled Tribe) और महिला वर्ग और पिछड़े वर्ग (Backward Class) के आवेदकों मुख्य रूप से आरक्षण दिया जायेगा |
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना का उद्देश्य (PradhanMantri Rozgar Yojana 2024 Purpose)
सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधान मंत्री रोजगार लोन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोज़गारी स्तर कम करना है | इसके साथ ही देश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को स्वयं का कार्य शुरू करनें के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है| दरअसल देश में बेरोजगारी दिन पर दिन निरंतर बढती जा रही है और रोजगार न होने से शिक्षित युवा भी बेरोजगार है | ऐसे में सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें रोजगार दिलाना चाहती है, ताकि देश में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके और देश के युवाओं को उन्नति की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके |
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना के अंतर्गत लगने वाले उद्योग (PradhanMantriRozgarYojana 2024 Under Industries)
- सर्विस इंडस्ट्री (Service Industry)
- क्लोथिंग इंडस्ट्री (Clothing Industry)
- फारेस्ट बेस्ड इंडस्ट्री (Forest Based Industry)
- मिनरल बेस्ड इंडस्ट्रीज (Mineral Based Industries)
- केमिकल बेस्ड इंडस्ट्रीज (Chemical Based Industries)
- एग्रो-बेस्ड एंड फ़ूड इंडस्ट्रीज (Agro-based and Food industries)
- इंजीनियरिंग एंड नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी (Engineering and Non-conventional Energy)
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना लोन राशि (PradhanMantriRozgarYojana 2024 Loan Amount)
भारत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए की शुरू की गयी इस स्कीम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के मुताबिक अलग-अलग राशि लोन के रूप में प्रदान की जाएगी | जैसे कि उद्योग क्षेत्र (Industry Sector) के लिए 2 लाख रुपए का लोन, कारोबार क्षेत्र (Business Area) के लिए 1 लाख रुपये वहीँ कार्यकारी पूंजी (Working Capital) के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि निर्धारित की गयी है |
इसके अलावा इस स्कीम के अंतर्गत खनिज आधारित उद्योग पर कार्य करनें के साथ ही वनाधारित उद्योग (Forest Based Industry), कृषि आधारित (Agro Based), खाद्य उद्योग (Food Industry), रसायन आधारित उद्योग (Chemical Based Industry), इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा (Non-conventional Energy), वस्त्र उद्योग(Textile Industry) और सेवा उद्योग आदि में कार्य करनें के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा |
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना ब्याज दर (Pradhan Mantri Rozgar Yojana 2024 Interest Rate)
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है | जिस क्षेत्र के लिए जितनी धरशी लोन के रूप में दी जाएगी, उसी अमाउंट के आधार पर अलग-अलग ब्याज दर वसूल की जाएंगी | इस स्कीम के तहत 25 हजार रुपये पर 12 प्रतिशत ब्याज, 25 हजार से 1 लाख रुपये तक15.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा | इसका मतलब यह है, कि जिस प्रकार लोन का अमाउंट बढ़ता जायेगा ठीक उसी प्रकार इंटरेस्ट रेट भी बढ़ता जायेगा |
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना पात्रता मानदंड (PradhanMantri Rozgar Yojana 2024 Eligibility)
- इस स्कीम के अंतर्गत आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- पीएमआरवाई में आवेदन करनें वाले व्यक्ति को कम से कम कक्षा 8 पास होना आवश्यक है |
- आवेदनकर्ता के पास कम से कम 3 वर्ष का स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Permanent Residence Certificate) होना आवश्यक है |
- इस योजना के अंतर्गत एससी / एसटी वर्ग के लोगों के अलावा महिलाओं, पूर्व सैनिकों और विकलांग आवेदकों को आयु में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी अर्थात यह लोग 35 वर्ष की आयु पूरी करनें के बाद भी आगामी 10 वर्ष तक अप्लाई कर सकते है |
- इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 40,000 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक का पहले से किसी बैंक से लोन नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना डाक्यूमेंट्स (PradhanMantri Rozgar Yojana 2024 Documents)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)
प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (PradhanMantri Rozgar Yojana 2024 Online Apply Process)
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmrpy.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पीएमआरई की ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभ जानकारियों को फिल कर उसमें आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अटेच कर आपको उस बैंक में जाना होगा, जहा से आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते है |
- एप्लीकेशन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स को बैंक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा इसके पश्चात लगभग एक सप्ताह के अन्दर आपसे संपर्क किया जाएगा।
- यदि आपके द्वारा दिए डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करनें पे सही पाए जाते है, तो आपको अपना बिजनेस आरंभ करनें के लिए लोन दे दिया जायेगा |