जिस तरह से हम इन दिनों बैंकिंग कर रहे हैं,उसका स्वरुप तेजी से बदलता जा रहा है। यह प्रक्रिया अब पेपरलेस और तेज होती जा रही है। चिकित्सा आपात स्थिति, बड़ी संपत्ति की खरीद, शादी या यात्रा खर्च, वाहन या घर की मरम्मत के खर्च या किसी अनियोजित घटना के लिए तत्काल धन की बढ़ती आवश्यकता के साथ तत्काल ऋण ऑनलाइन की आवश्यकता भी बढ़ रही है। 10,000 रुपये का न्यूनतम ऋण प्राप्त करने के लिए 1-2 सप्ताह खर्च नहीं किया जा सकता है।
आज हम आपको एक ऐसे इंस्टेंट लोन एप के बारें में बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप 50,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये तक का लोन बड़ी सरलता से प्राप्त कर सकते है| इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Simply Cash Loan App है | Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Simply Cash App Review के बारें में बताया जा रहा है|
Table of Contents
सिंपली कैश लोन एप क्या है (Simply Cash Loan Appin Hindi)
सिम्पली कैश हीरो फिनकॉर्प द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रामाणिक व्यक्तिगत ऋण उत्पाद है। इस मोबाइल एप्लीकेशन को 31 जनवरी 2019 को लांच किया गया था| इस एप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है|
इस ऐप के माध्यम से आपको विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए पात्रता मानदंड और दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं| सिम्पली कैश लोन एप से आप मात्र 3 स्टेप्स को फॉलो कर 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है|
सिंपली कैश एप पर्सनल लोन के प्रकार (Simply Cash App Loan Types)
आप सिंपली कैश लोन ऐप से विभिन्न प्रकार के ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
- तत्काल नकद ऋण या लघु ऋण (Instant Cash Loan or Small Loan)
- आपातकालीन ऋण (Emergency Loan)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- विवाह ऋण (Marriage Loan)
- मोबाइल ऋण (Mobile Loan)
- यात्रा ऋण(Travel Loan)
सिंपली कैश लोन एपलाभ और सुविधाएँ (Simply Cash Loan App Benefits and Features)
- तत्काल स्वीकृति:- सिंपली कैश ऐप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करनें पर आपको तुरंत स्वीकृति मिलती है और आपको 1 घंटे के अन्दर लोन अप्रूव किये जाने का संदेश मिलता है।
- न्यूनतम आवश्यक दस्तावेज:- न्यूनतम दस्तावेजों के साथ तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आप सिर्फ केवाईसी दस्तावेजों (आधार कार्ड, पैन कार्ड) पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है।
- कोई सत्यापन नहीं:- लोन की राशि प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ मूल दस्तावेज़ अपलोड करऋण स्वीकृति तुरंत प्राप्त कर सकते है।
- कागज रहित दस्तावेज़:- आपको लोन के लिए भौतिक दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं है। लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट ही काफी है।
- सुविधाजनक पुनर्भुगतान:- आप 6 से लेकर 24 महीनों तक की चुकौती अवधि अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।
सिंप लीकैश एप पर्सनल लोन ब्याज़ दर और शुल्क (Simply Cash App Personal Loan Interest Rates and Charges)
ब्याज दर | 2.08% प्रति माह (25% वार्षिक) |
प्रोसेसिंग फी | 2.5% + जीएसटी |
न्यूनतम ऋण अवधि | 6 महीने |
अधिकतम ऋण अवधि | 24 माह |
लोन राशि | 50,000 से 1,50,000 रुपये |
सिंपली कैश लोन एप की मुख्य विशेषताएं (Simply Cash Loan AppKey Features)
- कम ब्याज दर पर तत्काल ऋण प्राप्त करने की क्षमता के अलावाइस एप की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-
- पहली बार लोन के लिए आवेदन करनें पर भी ग्राहकों को न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
- ऋण आवेदनों और अप्रूवल को अधिक तेज़ी से संसाधित किया जाता है।
- इस एप की सहायता से वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी दोनों ही ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
- आपको लोन लेने के लिए अपने दस्तावेजों को भौतिक रूप से किसी बैंक या ब्रांच में नहीं जमा करना होता है |
- आप इस एप के माध्यम से 50,000 से 1.5 लाख रुपये तक के तत्काल वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- कुछ ही घंटों के अन्दर तत्काल स्वीकृति और धनराशि का तत्काल क्रेडिट।
- मासिक किस्तों की गणना करने के लिए, ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें जो सेकंड के अन्दर सटीक गणना प्रदान करता है।
- लोन के अप्रूवल के लिए किसी सुरक्षा या गारंटर की आवश्यकता के बिना तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है।
- तत्काल पर्सनल लोन के लिए यह लोन ऐप एक प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा संगठन द्वारा होस्ट किया जाता है।
सिंपली कैश लोन एप पात्रता मानदंड (Simply Cash Loan App Eligibility Criteria)
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
- आवेदक की न्यूनतम मंथली इनकम 15 हजार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए |
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक है।
- अच्छा क्रेडिट इतिहास या समय पर ऋण चुकौती इतिहास आवश्यक है।
- यदि आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं, तो कंपनी का विवरण देना आवश्यक है।
सिंपली कैश लोन एप आवश्यक दस्तावेज (Simply Cash Loan App Required Documents)
- पैन कार्ड |
- आवास का प्रमाण: आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर कार्ड/उपयोगिता बिल/ड्राइविंग लाइसेंस |
- 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
- वेतनभोगी कर्मचारी के लिए सैलरी स्लिप |
- स्वरोजगार के लिए व्यावसायिक विवरण (आईटीआर फ़ाइल या ट्रेड लाइसेंस)
Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले (How to Get a Personal Loan with Simply Cash Loan App)
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में प्ले स्टोर से Simply Cash Loan App को डाउनलोड कर Install करना होगा |
- अब आपको एप ओपन कर मांगी जा रही Permission को Allow करना होगा |
- अब आपको मोबाइल नंबर और मेल आईडी को एप से लिंक कर Continue to Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- Simply Cash Loan App पर अब आपका अकाउंट बन चुका है | अब आपको Continue पर क्लिक कर लोन के लिए अप्लाई करे |
- अब आपको ऋण राशि और ईएमआई (EMI) का चयन कर Apply For Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड कर KYC स्टेप को पूरा करना होगा |
- अब आपको अपने बैंक खाते को सत्यापित करवाना है और अमाउंट को सेटअप कर डिजिटल हस्ताक्षर कर लें |
- ऋण लोन के लिये अप्लाई करने के अगले दिन आपके बैंकअकाउंट में लोन की राशि Transfer कर दी जाती है |
- इस प्रकार आप Simply Cash App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर लोन की राशि प्राप्त कर सकते है |
सिंपली कैश लोन एप रिव्यू (Simply Cash App Review in Hindi)
जैसा कि हम सभी जानते है कि यह एप Hero Fin Corp Ltd. द्वारा संचालित है जो कि मार्केट में काफी फेमस है। इसलिए आप इस एप पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते है | सिंपलीकैश ऐप से लचीली अवधि, आकर्षक ब्याज दर और न्यूनतम दस्तावेज़ से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अब आपको पैसे की जरुरत पड़ने पर किसी अन्य से सहायता लेने की जरूरत नहीं है। बस आपको सिंपलकैश ऐप को डाउनलोड करना है और लोन के लिए अप्लाई करना है। लेकिन आपको लोन लेने से पहले एक बार ब्याज दर कैलकुलेट कर लेना चाहिए क्योंकि समय बढ़ने पर ब्याज दर स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है |