वर्तमान समय में कई ऐसे एप है, जो लोन की सुविधाए दे रहे है | इन्ही एप में से एक एप Navi Finserv है, जो डिजिटल तरीके से पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | इसमें आप अधिकतम 20 लाख तक का लोन ले सकते है, वह भी बिना कोई प्रोसेसिंग शुल्क दिए | नवी एप से आप काफी आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है | इसमें आपको दस्तावेजों को जमा करने की भी जरूरत नहीं होती है, क्योकि इसमें लोन की पूरी प्रक्रिया आधार और पैन नंबर पर आधारित होती है |
अगर आप भी अपनी किसी जरूरत को पूरा करने के लिए नवी एप से लोन लेने पर विचार कर रहे है, तो इस लेख में आपको Navi App से लोन कैसे प्राप्त करे, Navi App Loan, Interest Rate [ऑनलाइन आवेदन] की जानकारी दी जा रही है |
Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे
Table of Contents
नवी ऍप से लोन कैसे प्राप्त करे (Navi App Ger Loan)
अगर आपको अर्जेन्ट पैसो की जरूरत है, तो आप नवी एप पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है | Navi Loan App आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, जिससे आप तत्काल ही पर्सनल लोन ले सकते है | इसके लिए बस आपको कुछ जानकारियों को भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है | जिसके बाद आप अपने खाते में पर्सनल लोन राशि प्राप्त कर सकते है, और इस लोन का इस्तेमाल आप ऑनलाइन सामान खरीदने, सभी तरह के बिल भरने और EMI को चुकाने के लिए कर सकते है |
नवी एप क्या है (Navi App)
यह इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला एक मोबाइल एप है, जो भारत के सभी व्यक्तियों को लोन लेने की सुविधा देता है | देश के वह सभी नागरिक जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है, और उनके पास इनकम का जरिया है, तो वह नवी एप के माध्यम से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है | इसके अलावा इस एप से आप होम लोन और इंश्योरेंस भी ले सकते है | भारतीय रिजर्व बैंक और इंडिया (RBI) और NBFC द्वारा प्रमाणित नवी एप लोन के लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म है | नवी एप पर आपको बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5 मिनट में पर्सनल लोन मिल जाता है | इसमें आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती है, आप घर बैठे ही लोन आवेदन कर सकते है |
नवी लोन एप की विशेषताए (Navi Loan App Features)
आपको मार्केट में कई लोन एप्लीकेशन मिल जाएँगी, जो व्यक्तिगत ऋण प्रदान करती है | किन्तु Google Play Store पर मौजूद नवी लोन एप्लीकेशन अन्य एप से खास है | अपनी विशेषताओं के कारण नवी एप मार्केट काफी पॉपुलर भी है| नवी एप की खासियत इस प्रकार है-
- Navi App इंस्टेंट लोन की सुविधा देता है |
- लोन राशि डायरेक्ट बैंक खाते में आती है |
- निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |
- लोन के लिए किसी गारंटर या कोई तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं |
- लोन लेने के लिए बैंक और लोन संस्थाओ की तरह चक्कर नहीं काटने पड़ते है, जिससे समय की बचत होती है |
- तत्काल ही लोन की स्वीकृति मिल जाती है |
- लोन राशि का उपयोग जैसे चाहे वैसे कर सकते है |
- समय से लोन चुकाने पर क्रेडिट लिमिट इंक्रीज होती है |
- क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है |
- नवी लोन एप में खाता विवरण और सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं पड़ती है |
- लोन राशि को मासिक EMI में भरने की सुविधा |
- लोन का भुगतान Phone pe, Paytm, Google Pay, Amazon Pay, Credit Card, Debit Card और Net Banking से भी कर सकते है |
- नवी एप से घर बैठे ही हेल्थ इंश्योरेंस और होम लोन लिया जा सकता है |
नवी एप से कितना लोन ले सकते है (Navi App Loan Amount)
जैसा की आप जान चुके है, कि Navi App एक इंस्टेंट लोन एप है, लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि इस एप से आप कितना लोन ले सकते है | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप नवी एप से 10 हज़ार से 5 लाख रूपए तक का लोन लिया जा सकता है |
बस आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, यदि आप किसी मेट्रो सिटी के रहने वाले है, तो आपकी लोन राशि तुरंत ही आपके खाते में डाल दी जाती है |
नवी एप लोन आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट (Navi App Loan Application Documents)
भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक और आय का साधन हो वह नवी एप में लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय का प्रमाण (Income Proof)
- Bank Account Details
पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे
नवी एप लोन ऑनलाइन आवेदन (Navi App Loan Online Apply)
- सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में प्ले स्टोर ओपन करके Navi App डाउनलोड कर ले |
- नवी एप ओपन करे और मोबाइल नंबर द्वारा Login कर ले |
- लॉगिन करने के बाद आपको लोन के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे |
- इसमें से आप Personal Loan के नीचे लिखे Apply पर क्लिक करे, और नया पेज खुलने का इंतजार करे |
- नया पेज खुल जाने पर आप अपना नाम डालें जैसा आपके पैन कार्ड में लिखा हो, इसके बाद Next पर क्लिक करे |
- यहाँ पर आपको अपना वर्क डिटेल भरना होगा, जैसे :- Employment Type, Monthly Income और Other Income को भरे और Next पर क्लिक करे |
- अब यहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल Pan Number, Date of Birth, Current Residence Pin code को भरे और Next पर क्लिक करे |
- अब नवी एप आपसे आपके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन, कांटेक्ट नंबर और SMS को एक्सेस करने की अनुमति मांगेगा, जिसे Confirm कर अनुमति दे दे |
- इस तरह से आपका लोन स्वीकृत हो जाता है, जिसके बाद आपके सामने लोन अमाउंट और EMI दिखाई देगी |
- यहाँ पर आपके लिए जितना लोन स्वीकार किया जाएगा, वह दिखाई देगा, जिसमे से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है |
- आपको पहली EMI की डेट दिखाई देगी, जिसे आप अपनी सुविधानुसार सेट कर सकते है | मान लीजिए की आपका वेतन 10 तारीख को मिलता है, तो आप 10 तारीख से ऊपर वाली डेट को सेट कर सकते है | इसके लिए आप Edit पर क्लिक करे और EMI डेट को चेंज कर ले, और Continue पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपसे आपके खाते की डिटेल मांगी जाएगी, जिसे ठीक तरह से भरे और Submit पर क्लिक करे |