भारत में आज भी कई ऐसे स्टूडेंट्स है जो पैसों की वजह से अपना पसंदीदा कोर्स नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए सरकार ने एजुकेशन लोन की योजना जारी की थी जिसके तहत स्टूडेंट्स आसानी से एजुकेशन लोन लेने में सक्षम हो सके। स्टूडेंट्स लोन या एजुकेशन लोन लेना बहुत आसान है और बहुत जल्दी बैंक लोन अप्रूवल भी हो जाता है। अगर आप एजुकेशन लोन लेते है तो आपको ब्याज भी बहुत कम लगता है और हर महीने EMI भरने की भी जरुरत नहीं होती है।
एक और अच्छी बात ये है कि इसमें आप अपनी शिक्षा के अनुरूप जैसा चाहे वैसा एजुकेशन लोन ले सकते है। जैसा कि आप ₹10,000 का लोन भी ले सकते हों और ₹10 लाख का लोन भी ले सकते हो। लोन लेने के लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस लोन को अप्रूव करवाने के लिए किसी एजेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप सीधे बैंक से एजूकेशन लोन ले सकते हो।
Table of Contents
एजुकेशन लोन का मतलब क्या होता है ?
सरल शब्दों में समझें तो बैंक या किसी वित्तीय संस्थान द्वारा शिक्षा के उद्देश्य हेतु लिए गए पैसों को एजुकेशन लोन कहा जाता हैं। एजुकेशन लोन स्टूडेंट्स के लिए होता है। जिन छात्रों की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होती तथा जिनके पास अपनी स्टडी के लिए पैसे नहीं होते हैं, वे बैंक से पैसे ले कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं।
एजूकेशन लोन लेने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होने चाहिए ?
अगर आप एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरुरी मापदंडों को पूरा करना होता है, तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- एजुकेशन लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स का इंडियन होना बहुत जरूरी है।
- स्टूडेंट का इंडिया में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना जरुरी है।
- स्टूडेंट्स का हाई सेकेंडरी स्कूल पास होना जरूरी है।
- एजूकेशन लोन के लिए कुछ बैंक की उम्र सीमा भी होती है, जबकि कुछ में उम्र सीमा नहीं होती है।
एजूकेशन लोन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं ?
एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज़ होना जरुरी होते हैं। सारे दस्तावेज़ को चेक करने के बाद ही बैंक आपके लोन को अप्रूव करता है। अगर आपके पास निम्नलिखित सभी दस्तावेज़ है तो आप आसानी से लोन ले सकते हो।
- आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं उस बैंक में खुद के नाम का बचत खाता होना जरूरी है।
- आपके पास आधार कार्ड, चुनाव कार्ड या राशन कार्ड आदि होन जरुरी है।
- स्टूडेंट्स के पास 10वीं – 12वीं की मार्कशीट होनी जरुरी है।
- जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने वाले हो उसके दस्तावेज होने चाहिए।
- आपने इससे पहले जहां पढ़ा हैं वहां की फीस पेमेंट के जेरोक्स।
- परिवार के सदस्य के दस्तावेज / बिजली बिल / टेलीफोन बिल आदि।
एजूकेशन लोन कैसे लिया जाता हैं ?
- एजुकेशन लोन डायरेक्ट बैंक से कॉन्टैक्ट कर के ही लिया जाता है। एजूकेशन लोन के लिए आप किसी भी बैंक में जा कर एजूकेशन लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भरे और भरने के बाद उसमे मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर के बैंक में जमा करवा दे।
- इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके सभी दस्तावेजों को चेक करेंगे और आपके आवेदन सबमिट करेंगे। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद आपको बैंक से कॉल आएगा और आप बैंक जा कर अपने पैसे ले सकते हैं।
- कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो आपको डायरेक्ट पूरा पैसा देने के बजाय हर महीने आपकी कॉलेज फीस जमा कर देते हैं। हमारी सलाह रहेगी कि लोन लेने से पहले आप बैंक के सारे [Terms & Conditions] जरूर पढ लें।
- इस बात का ध्यान रखे कि एजुकेशन लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है तो अगर कोई भी आपसे लोन के नाम पर कुछ पैसे मांगता है तो आपको उचित करवाई करने की जरूरत है।
एजूकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता हैं ?
एजुकेशन लोन पर बैंकों के भिन्न भिन्न ब्याज दर हैं, पर हम आपको यह सुनिश्चित कर दे कि एजुकेशन लोन का ब्याज दर बाकी अलग लोन से काफी कम रहता हैं। ब्याज दर इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं इसलिए लोन लेने से पहले आप अपने बैंक से ब्याज दर के बारे में पूछ सकते हैं।
एजूकेशन लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं?
अगर आप एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं। आइए देखते हैं कि वह फायदे कौन-कौन से हैं-
बेस्ट करियर ऑप्शन
एजुकेशन लोन लेने के बाद आप अपनी मनचाही पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपके पैरेंट्स के पास ज्यादा पैसा नहीं होता है तो आप अपने ड्रीम कोर्स को नहीं कर पाते हो। पर लोन लेने के बाद आपके सभी सपने पूरे हो जाते हैं और आप अपने मन पसंदीदा कॉलेज में अपना फेवरेट कोर्स पढ़ पाते हो।
टैक्स फ्री
अगर आप एजुकेशन लोन लेते हो तो आपके पढ़ाई के लिए सभी टैक्स माफ कर दिए जाते हैं।
आसान प्रोसेस
एजूकेशन लोन लेना बहुत ही आसान है और इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता। अगर आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स सही रूप में है तो बैंक आपको तुरंत ही लोन प्रोवाइड कर देती है।
सबसे बढ़िया रिपेमेंट स्कीम
अधिकतर बैंक के लोन चुकाने का स्कीम यह होता है कि एक स्टूडेंट जब तक पढ़ाई कर रहा है तब तक उससे लोन के पैसे नहीं लिए जाते हैं और जब उसकी नौकरी लग जाती है तो वह हर महीने अपनी सैलरी में से कुछ पैसे लोन को पूरा करने में देगा।
पैरेंट्स के लिए भी फायदेमंद
खुद के पैसे से पढ़ाई करना एक अच्छी बात है और आप पैरेंट्स के ऊपर बोझ भी नही बनते। जैसा कि हमने आपको बताया कि आप को लोन का पैसा खुद ही भरना है तो अगर आप अच्छे से नहीं पढ़ते हैं तो इसका खामियाजा भी आपको ही भुगतना पड़ेगा ना कि आपके पैरेंट्स को। तो इसलिए एजुकेशन लोन पेरेंट्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है।