जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? J&K Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates

जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank) एक जम्मू-कश्मीर में स्थित एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है | इस बैंक का मुख्यालय अर्थात हेड ऑफिस श्रीनगर में स्थित है | बैंक के पास देश भर में 956 शाखाओं और 1382 एटीएम का वितरण नेटवर्क है। यह सपोर्ट सर्विसेज, डिपॉजिटरी सर्विसेज और थर्ड पार्टी सर्विसेज इन 3 प्रमुख डिवीजनों के अंतर्गत बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। बैंक मुख्य रूप से 4 खंडों में संचालित होता है, जिसमें ट्रेजरी कॉर्पोरेट (Treasury Corporate), थोक बैंकिंग (Wholesale Banking), खुदरा बैंकिंग (Retail Banking) और अन्य बैंकिंग परिचालन शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर बैंक देश भर में अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों के हिसाब से विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक ऋण (Business Loan) प्रदान करता है। यदि आप इस बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते है, तो जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके विषय में पूरी जानकारी देने के साथ ही यहाँ आपको J&K Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारें में बताया जा रहा है |

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

Table of Contents

जम्मू एंड कश्मीर बैंक बिजनेस लोन के प्रकार (Jammu and Kashmir Bank Business LoanTypes)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप कई प्रकार के व्यवसायिक लोन प्रदान करता है, जिसका विवरण इस प्रकार है-

जम्मू एंड कश्मीर बैंक सरल वित्त योजना (Jammu & Kashmir Bank Saral Finance Scheme)

ब्याज दर11.25% प्रति वर्ष
लोन की प्रकृतिसावधि ऋण
लोन की राशि30 महीने की शुद्ध मासिक आय या रु. 5 लाख (जो भी कम हो)
लोन प्रक्रिया शुल्करु. 1000 + जीएसटी
पात्रतामौजूदा उधारकर्ता न्यूनतम के साथ जम्मू-कश्मीर बैंक के साथ 3 साल का लेन-देन न्यूनतम के साथ प्लेटिनम और गोल्ड चालू खाता धारक 
रीपेमेंट की अवधि5 वर्ष तक
सुरक्षा1 व्यक्ति की गारंटी

जम्मू एंड कश्मीर बैंक स्टार्ट-अप वित्त योजना (Jammu and Kashmir Bank Start-up Finance Scheme)

ब्याज दर8.35% प्रति वर्ष
आयु मानदंडन्यूनतम 21 साल और मैक्स 45 वर्ष
लोन की राशिन्यूनतम 2 लाख और मैक्स 10 लाखरु. 
प्रक्रिया शुल्क500रु.
पात्रतागैर-व्यक्तिगत उद्यम के 1 उद्यमी के साथ 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी
लोन रीपेमेंट की अवधिमैक्स टर्म लोन के लिए 2 वर्ष की अवधि सहित 7 वर्ष तक
लोन की प्रकृतिपरियोजना लागत का 100% कवर करने के लिए समग्र ऋण
सुरक्षाबैंक द्वारा वित्तपोषित सभी परिसंपत्तियों का दृष्टिबंधक

स्टार्ट-अप स्कीम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ शामिल की गई हैं, जो इस प्रकार है-

  • कृषि (Agricultural)
  • ई-कॉमर्स (E Commerce)
  • बायो-टैक्नोलॉजी (Bio Technology)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • शिक्षण संस्थान (Educational Institute)
  • हैंडलूम (Handloom)
  • फूड प्रोडक्ट्स (Food Products)
  • लाइव-स्टॉक (Live Stock)
  • आईटी सर्विस (IT Service)
  • मीडिया और मनोरंजन (Media and Entertainment)
  • मुर्गी पालन (Poultry)
  • पर्यटन (Tourism)
  • कपड़ा उद्योग (Textile Industry)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक निर्माण उपकरण वित्त (J&K Bank Construction Equipment Finance)

लोन की ब्याज दर10.85% प्रति वर्ष
लोन की प्रकृतिसावधि ऋण
ऋण राशि – मौजूदा उधारकर्ताअधिकतम 100 लाख रुपये तक
प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 0.50% + जीएसटी
लोन चुकौती अवधि3 महीने की मोहलत अवधि के साथ 5 वर्ष
मार्जिन – मौजूदा कर्जदारों के लिएचालान मूल्य का 15%
मार्जिन – दूसरों के लिएचालान मूल्य का 25%
सुरक्षाखरीदे जाने वाले निर्माण उपकरण का दृष्टिबंधक
  • निर्माण उपकरण वित्त का उपयोग क्रेन, लोडर, डंपर, कॉम्पेक्टर, डोजर, ड्रिलर, ग्रेडर आदि जैसे नए निर्माण उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकता है।
  • निर्माण उपकरण वित्त व्यक्तियों, सार्वजनिक और निजी कंपनियों, साझेदारी, एकमात्र स्वामित्व और निर्माण गतिविधियों में शामिल ट्रस्टों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

जम्मू और कश्मीर बैंक वाणिज्यिक वाहन वित्त (J&K Bank Commercial Vehicle Finance)

ब्याज दर9.50% प्रति वर्ष
आयु मानदंडन्यूनतम 21 साल और मैक्स 65 वर्ष
लोन की राशिपहले 3 महीनों के लिए वाहन की ऑन-रोड लागत का 85%
लोन चुकौती अवधिमैक्स 2 महीने की मोहलत अवधि के साथ 7वर्ष
दंडात्मक प्रभार2% प्रति वर्ष
व्यापार अस्तित्व कार्यकालन्यूनतम 2 वर्ष
वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंसअनिवार्य
सुरक्षा10 लाखरुपये तक : वित्तपोषित किए जाने वाले वाहन का दृष्टिबंधक
  • कमर्शियल व्हीकल फाइनेंस का लाभ विभिन्न मेक और मॉडल के नए कमर्शियल वाहनों की खरीद और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए लिया जा सकता है। 
  • यह वित्त योजना सीमित कंपनियों, व्यक्तियों, स्वामित्व, साझेदारी फर्मों के स्वामित्व और संचालन या किराए पर माल / यात्रियों को ले जाने के लिए परिवहन वाहनों के स्वामित्व और संचालन की योजना के लिए पेश की जाती है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक बिजनेस लोन पात्रता मानदंड (J&K Bank Business Loan Eligibility Criteria)

पात्रता मापदंडविवरण
आयु21 से 60 वर्ष
न्यूनतम कारोबारकोई आवश्यकता नहीं
व्यापार अस्तित्व (महीनों में)0 महीने
आईटीआर (महीने)6 महीने
ऋण या लोन की राशि1 लाख से ​​75 लाख रुपये
लोन अवधि36 महीने (3 वर्ष )
स्वामित्व वाला घर या कार्य स्थलआवश्यक नहीं
सिबिल (CIBIL) स्कोर750 या इससे ऊपर

जम्मू एंड कश्मीर बैंक बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज ((J&K Bank Business Loan Documents)

  • पहचान (Identity) के लिए वैध प्रमाण:  बिक्री कर प्रमाण पत्र / व्यापार लाइसेंस / पासपोर्ट / राशन कार्ड / बिजली बिल / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पट्टा समझौता /
  • निवास (Residence) प्रमाण:  लीज एग्रीमेंट / पासपोर्ट / व्यापार लाइसेंस / बिजली बिल / बिक्री कर प्रमाण पत्र
  • आयु (Age) प्रमाण:  पासपोर्ट / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र |
  • वित्तीय दस्तावेज:  पिछले 2 वर्षों के इनकम टैक्स रिटर्न की प्रति और 6 महीने के लिए नवीनतम बैंक खाता विवरण के साथ-साथ पिछले 2 वर्षों के लिए एक सीए द्वारा ऑडिटेड प्रॉफिट एंड लॉस बैलेंस शीट |
  • बैंक खाता विवरण की कॉपी |
  • नवीनतम इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और पिछले 2 वर्षों के लिए इनकम की गणना का विवरण।
  • व्यवसाय निरंतर संचालित होने का प्रमाण |

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (How to get Business Loan from J&K Bank)

  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक से व्यवसायिक ऋण प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.jkbank.com/ पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको लेफ्ट साइड में 3 डॉट्स दिखेंगे, इस पर क्लिक करे |
  • यहाँ आपको कई आप्शन मिलेंगे, इनमे से Business पर क्लिक करने के बाद Saral Finance to small businessman पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लोन से सम्बंधित पूरा विवरण दिया होगा| आपको इसे पढ़कर समझना होगा |
  • इसके पश्चात लेफ्ट साइड में Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी इनफार्मेशन को फिल करना होगा |
  • सबसे लास्ट में कैप्चा कोड को फिल कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • कुछ समय पश्चात बैंक से आपके पास कॉल आयेगी और आगे की प्रक्रिया के बारें में जानकारी प्रदान की जाएगी |          

आरबीएल बैंक  से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?