वर्तमान समय में लोन लेना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है| आज कल मार्केट में कई तरह के ऐसे एप मौजूद है, जो ऑनलाइन ही लोन की सुविधा दे रहे है | इन्ही एप में से एक एप PaySense App है, जो आपको 24 घंटे से भी कम समय में घर बैठे ही लोन दे देता है | यह एक इंस्टेंट लोन सुविधा है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने में कर सकते है | आज के समय में व्यक्ति को चाहे वह व्यवसाय करने वाला, नौकरी करने वाला या फिर कोई स्टूडेंट हो |
उसे पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है | पास में पैसा होने से आप अपने हर काम को आसानी से निपटा लेते है, और अगर पैसा नहीं है, तो आपको बाहर भोजन करने के लिए भी सोचना पड़ता है | PaySense App अपने ग्राहकों को कई तरह की लोन की सुविधा देता है | जिसमे व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार PaySense App में लोन के लिए आवेदन कर लोन ले सकता है | इस लेख के माध्यम से आप सभी लोगो को PaySense App से लोन कैसे ले तथा Paysense Loan App Review, Eligibility in Hindi के बारे में जानकारी दी जा रही है|
Table of Contents
पेसेंस लोन एप रिव्यू (Paysense Loan App Review)
PaySense App एक डिजिटल ऋण देने वाला प्लेटफार्म है | इस प्लेटफार्म से आप न्यूनतम 5 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है | इस एप को Google Play Store पर फ़रवरी 2016 में लॉन्चकिया गया था | आज के समय में इस एप का उपयोग 50 लाख से भी अधिक लोग कर रहे है | भारत के 60 से अधिक शहरो में रहने वाले लोगो को PaySense App पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है | आप भी इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, तथा Play Store पर इस एप्लीकेशन को 4.1 की रेटिंग भी मिली हुई है, जो काफी अच्छी रेटिंग है|
पेसेंस एप में पर्सनल लोन के प्रकार (PaySense App Personal Loan Types)
- शादी – विवाह के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for Marriage)
- नई – पुरानी कार और बाइक के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler)
- शिक्षा के लिए पर्सनल लोन (Education Personal Loan)
- स्वास्थ आपातकाल के लिए पर्सनल लोन (Medical Emergencies Personal Loan)
- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पर्सनल लोन (Consumer Durables Personal Loan)
- क्रेडिट कार्ड बिल के लिए पर्सनल लोन (Credit Card Bills Personal Loan)
- घर नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन (Home Renovation Personal Loan)
- यात्रा के लिए पर्सनल लोन (Travel Personal Loan)
पेसेंस एप से लोन लेने की योग्यता (PaySense App to Take Loan Eligibility)
- केवल भारतीय नागरिक ही PaySense App में लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- लोन लेने वाले आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हो |
- दिल्ली और मुंबई जैसे शहर में रहने वाले व्यक्ति की मासिक आय न्यूनतम 20 हज़ार रूपए होनी चाहिए |
- दिल्ली और मुंबई शहर को छोड़कर अन्य शहरो में रहने वाले व्यक्ति की मासिक आय 18 हज़ार रूपए होनी चाहिए|
- PaySense App भारत के सिर्फ 60 शहरो में ही लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है, यदि आप इन शहरो में नहीं रहते है, तो PaySense App आपको लोन नहीं देगा|
पेसेंस एप से लोन के लिए दस्तावेज (Documents for Loan from PaySense App Loan Documents)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर |
- 3 माह का बैंक स्टेटमेंट |
- सेल्फी |
पेसेंस एप भारत के किन शहरो में लोन की सुविधा दे रहा है (PaySense App Providing Loan Facility India’s Cities)
पेसेंस एप भारत के तक़रीबन 60 से अधिक शहरो में लोन प्रदान कर रहा है, उन शहरो के नाम की सूची इस प्रकार है:-
आनंद, बेंगलुरु, भरूच, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, गुंटूर, गुरुग्राम, हरिद्वार, गाज़ियाबाद, गोवा, गोरखपुर, जोधपुर, करनाल, कोलकाता, मुंबई, मैसूर, नागपुर, सहारनपुर, सलेम, तिरुपूर, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, कटक, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लुर, तिरुवनंतपुरम, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, मदुरै, मेडक, मेहसाणा, आगरा, अहमदाबाद, इलाहाबाद, कोट्टायम, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, फरीदाबाद, गांधीनगर, नासिक, नवी मुंबई, जयपुर, जमशेदपुर, नेल्लोर, रांची, कोटा, मेरठ, मोहाली आदि |
पेसेंस एप से कितना लोन मिलेगा (PaySense App Loan Limit)
अगर पेसेंस एप पर मिलने वाले लोन की बात करे तो आपको इस एप के जरिये कम से कम 5 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपए का ऋण मिल जाएगा |
पेसेंस एप लोन अवधि (PaySense App Loan Tenure)
अगर आप कम ब्याज पर लोन लेने की तलाश में है, तो यह एप आपके लिए काफी फायदेमंद है | यह एप्लीकेशन आपको 3 महीने से लेकर 30 माह तक लोन लौटाने के लिए समय दे देता है, जिसे आप किस्तों में चुका सकते है | अगर आप समय से लोन का भुगतान कर देते है, तो आप दोबारा भी आसानी से लोन ले सकते है |
पेसेंस लोन एप ब्याज दर (PaySense Loan App Interest Rate)
अगर आप PaySense एप से लोन ले रहे है, तो आपको बता दे कि पेसेंस एप अपने ग्राहकों को न्यूनतम 16% से लेकर अधिकतम 36% की सालाना ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है | इसके अतिरिक्त भी लोन लेने में कुछ चार्ज लगते है |
पेसेंस एप से लोन के लिए अन्य चार्ज (PaySense App Loan Other Charge)
PaySense App से लोन लेने पर आपको कुछ अन्य शुल्क भी चुकाने होते है, जो इस प्रकार है:-
- लोन की कुल राशि पर GST के साथ 2.5 फीसदी प्रक्रिया शुल्क |
- EMI का भुगतान समय पर न करने पर 500 रूपए जुर्माना देना होता है, GST के साथ |
पेसेंस एप से लोन कैसे ले (Pesance Loan App Loan Process)
- सर्वप्रथम आप Paysens App को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करे |
- अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिये वेरीफाई करे |
- अपनी पर्सनल जानकारी जैसे :- नाम, पिता का नाम, पता, पिन कोड, जन्मतिथि भरे |
- इसके बाद PaySens App द्वारा आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है, अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे, तो आपको लिमिट बताई जाएगी |
- इसके बाद आप अपनी EMI को चुने और Apply पर क्लिक करे |
- अब आपको KYC कंप्लीट करनी है, और सैलरी का वेरिफिकेशन करना होगा |
- अपने खाते की जानकारी को भरकर वेरीफाई कर एप्लीकेशन फार्म को Submit कर दे |
- कुछ समय पश्चात् आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी |
कैशबीन [CashBean App] से लोन कैसे ले