Prefr App से लोन कैसे लें | Prefr Loan App Eligibility, Review [App Download]

वर्तमान समय में यदि आपको अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है, तो आपको लोन लेने के लिए किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नही है | दरअसल आज कई ऐसे एप मौजूद है, जो आपको इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करते है | सबसे खास बात यह है, कि इसके लिए आपको सिर्फ एप डाउनलोड कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा | आज हम आपको एक ऐसे ही एप के बारें में बता रहे है, जिसकी सहायता से आप 10 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है |

हालाँकि लोन राशि आपकी योग्यता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है| तो आईये जानते है, कि Prefr App से लोन कैसे लें ? इसके साथ ही आपको यहाँ Prefr Loan App Eligibility, Review [App Download] करनें के बारें में बताया जा रहा है |

PaySense App से लोन कैसे ले

प्रेफर लोन एप रिव्यु (Prefr Loan App Review)

मुख्यबिंदुविवरण
एप का नामPrefr: Get instant loan
कैटेगरीInstant Personal Loan
प्ले स्टोर रेटिंग4.1 star/5 Star
कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
प्ले स्टोर लॉन्च डेट18 फरवरी 2020
एप साइज6.7  MB

प्रेफर लोन एप क्या है (What is Prefer Loan App)

प्रेफर एप व्यक्तिगत ऋण (Personal loan) प्रदान करने वाली मोबाइल एप है | इस एप के माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | इस एप की सबसे खास बात यह है, कि यहाँ आपका लोन अप्रूव होने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगता है |  

प्रेफर एप (Prefr App) को इन्फोक्रेडिट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Infocredit Services Pvt. Ltd) द्वारा संचालित किया जाता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस एप को 18 फ़रवरी 2020 में प्ले स्टोर (Play store) पर लॉन्च किया गया था| इस समय प्रेफर एप के 1 लाख से अधिक यूज़र है, इसके साथ ही यदि हम इसकी रेटिंग की बात करे, तो यह 4.1 स्टार की है, जिसे 3000 से अधिक लोगो द्वारा रेटिंग दी गयी है |     

प्रेफर एप लोन राशि (Prefer AppLoan Amount)

इस एप के माध्यम से आप अपनी तत्काल जरुरत के अनुसार 10 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है| हालाँकि लोन के रूप में मिलने वाली राशि आपकी योग्यता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है |  

प्रेफर एप लोन समय अवधि (Prefer App Loan Time Tenure)

Prefr App के माध्यम से आप 6 महीनो से लेकर 36 महीनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते है | हालाँकि लोन राशि को एक निर्धारित समय अवधि में वापस करना होता है | 

प्रेफर लोन एप ब्याज दर (Prefer LoanApp Interest Rate)

Prefr App से लोन लेने पर आपको 18 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से  भुगतान करना होता है | हालाँकि यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर निर्भर करती है |

प्रेफर लोन एप प्रोसेसिंग फीस (Prefer LoanApp Processing Fee)

इस एप से लोन लेने पर आपको लोन अमाउंट का 3 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है| हालाँकि यह शुल्क आपके प्रोफाइल के अनुसार निर्धारित की जाती है |

प्रेफर एप से लोन लेने हेतु पात्रता (Prefer Loan App Eligibility)

  • आवेदक की नागरिकता (Citizenship) भारतीय होनी चाहिए |
  • आवेदक की आयु (Age)18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक की मंथली इनकम का एक निश्चित श्रोत होना चाहिए |

प्रेफर एप से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Prefer LoanApp Documents)

CashFish App से लोन कैसे ले 

Prefr App से लोन कैसे लें (How to Take Loan from Prefr App)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Prefr App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |

आपको अपनी ईमेल आईडी (Email ID) और सेल फ़ोन नंबर फिल कर Agree & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP)आएगा, उसे निश्चित बॉक्स में फिल करे |
  • अब आपको कुछ Permissions को एक्सेप्ट करके I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना हो गा |
  • अब आप Prefr App के होम पेज पर पहुंच जायेंगे, आपको यहाँ पर लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपनी Eligibility जानने के लिए अपनी डेट ऑफ़ बर्थ, मंथली इनकम और अपने वर्तमान निवास के पते का पिन कोड फिल कर Check My Eligibility के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपनी मंथली इनकम के श्रोत पर क्लिक करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आप किस डिपार्टमेंट में वर्क करते हैं और आपकी मंथली इनकम कितनी है, यह जानकारी फिल कर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आवश्यक डाक्यूमेंट्स डिटेल्स फिल करना होगा |
  • आपकी मंथली इनकम और आपके बैंक अकाउंट में लेन देन के अनुसार लोन स्वीकृत हो जाता है | ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट में लगभग 2 घंटो के अंदर आ जाती है |
  • इस प्रकार आप यहाँ बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके Prefr App से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

प्रेफर एप संपर्क विवरण (Prefer App Contact Details)

यदि आपको इस एप के माध्यम से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या आप किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप यहाँ दिए गये नमबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है –

Prefr AppEmail Adress info@prefr.com
Prefr App Office Adress2nd Floor, Block 2, My home Hub, Hitech City, Hyderabad, Telangana 500081

FairMoney App से लोन कैसे ले