Unnati Loan App से लोन कैसे ले – Unnati Loan App Eligibility and Review In Hindi

आज के समय में इंसान चाहे कितना भी पैसा कमा ले लेकिन कभी-कभी उसके सामने ऐसे हालात आ जाते हैं, कि उसे लोगों से पैसे मांगने पड़ते हैं। एक तरह से देखा जाए तो किसी व्यक्ति की समस्याएं और जरूरतें कभी खत्म नहीं हो सकती | ऐसे में अगर व्यक्ति को किसी व्यक्ति द्वारा या निजी संस्थान द्वारा या तत्काल ऋण कंपनी के माध्यम से दिया जाता है। उससे कर्ज या पैसा मिल जाए तो उसके लिए बहुत खुशी की बात होती है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है। ऐसे समय में इन सब बातों से परेशान होकर व्यक्ति यह सोचता है, कि पैसा कहां से लें और कौन देगा |

किसी भी बैंक या किसी निजी संस्थान लोन चाहिए लेकिन इसमें काफी समय लगता है। आज आप सभी लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसा मोबाइल फोन एप्लीकेशन लेकर आए हैं। जिसके जरिए लोग घर बैठे ही अपनी जरूरत के हिसाब से कर्ज ले सकते हैं। इस मोबाइल लोन एप्लिकेशन का नाम उन्नति पर्सनल लोन ऐप है। Unnati Loan App से लोन कैसे ले ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Unnati Loan App Eligibility and Review के बारें में बताया जा रहा है |

Easy Loan App से लोन कैसे ले

उन्नति लोन एप क्या है (Unnati Loan App Kya Hai)

उन्नति लोन एप एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो तत्काल स्वीकृति के साथ लोन उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करता है | यह प्लेटफार्म देश की इकॉनमी को देखते हुए बनाया गया है | इस एप के माध्यम से वेतनभोगी व्यक्ति (Salaried Person), छोटे दुकानदार (Petty Shopkeeper), छोटा व्यवसाय करने वाले लोग, मध्यम आय वाले परिवार आदि अपनी आवश्यकता के अनुरूप लोन प्राप्त कर सकते है |   

उन्नति सिर्फ 8MB आकार के साथ Upwards का हल्का वेब संस्करण है | इस एप के माध्यम से आप 20,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है | हालाँकि इस एप से लोन लेने के लिए आवेदक की मंथली इनकम 10,000 या इससे अधिक होना आवश्यक है | इस एप को अभी तक 1 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा इनस्टॉल किया जा चुका है | यदि हम गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की बात करे तो 2.3 की रेटिंग प्राप्त है |   

उन्नति लोन एप ऋण राशि (Unnati Loan App Loan Amount)

जब कोई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी निजी वित्तीय संस्थान, कंपनी, बैंक आदि के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करते है, तो उन्हें सबसे पहले इस बात की जानकरी प्राप्त कर लेना चाहिए कि उन्हें कितना लोन मिल सकता है | Unnati App के माध्यम से आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से 20 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है |

Note: उन्नति लोन ऐप से लोन मिलने की संभावना आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर निर्भर करती है, कि आपको कितना ऋण मिल सकता है | यदि आपका सिविल स्कोर खराब है, तो यह भी हो सकता है, कि आपको लोन न मिले |

उन्नति लोन वापस करने की समय अवधि (Unnati Loan Repayment Time Period)

जब किसी व्यक्ति को सार्थक कार्य के लिए ऋण की आवश्यकता होती है, तो उस ऋण को भरने के लिए सभी संस्थानों या कंपनी या यहां तक ​​कि मोबाइल फोन एप्लिकेशन के माध्यम से एक समय सीमा निर्धारित की जाती है। उस समय सीमा के भीतर रहकर व्यक्ति को अपने ऋण की किश्त चुकानी पड़ती है। यदि आप उस ऋण को पूरा नहीं कर सकते हैं, तो शायद आपके खिलाफ कुछ कार्रवाई की जा सकती है या कंपनी द्वारा आपकी ऋण राशि पर अधिक शुल्क लगाया जाता है। उन्नति पर्सनल लोन के माध्यम से ऋण को 3 महीने सेलेकर 24 माह अर्थात 2 वर्ष के अन्दर चुकाना होता है।

उन्नति लोन एप ब्याज दर (Unnati Loan App Interest Rate)

उन्नति लोन एप से लोन लेने के लिए यदि हम ब्याज दर अर्थात इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो यह 16% से लेकर 34%  प्रतिवर्ष तक का ब्याज कुल ऋण राशि पर देना पड़ता है |

उन्नति लोन एपफीस और चार्ज (Unnati Loan AppFees & Charges)

इस एप के माध्यम से लोन लेने पर आपको कुल ऋण राशि का 2.5 से लेकर 5% तक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है | यह फीस आपके दस्तावेजों के सत्यापन (Document Verification) के लिए होती है |

उन्नति लोन एप पात्रता (Unnati Loan App Eligibility)

  • जो व्यक्ति ऋण लेना चाहता है उसके पास भारत की नागरिकता अर्थात भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की मंथली इनकम कम से कम 10000 होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, एक सही सिविल स्कोर होना जरूरी है।

उन्नति लोन एप आवश्यक दस्तावेज (Unnati Loan App Important Documents)

FlexiLoans App से Loan कैसे ले

उन्नति लोन एप से लोन कैसे ले (How to Take Loan from Unnati Loan App)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Unnati – Quick Personal Loan Online एप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |
  • अब आपको इस एप में Google या Facebook किसी भी Method सेअकाउंट बना लेना है |
  • अब एप आपसे कुछ Permission मांगता है उसे Allow कर दीजिये | इस तरह से उन्नति एप पर आपका अकाउंट बन जाता है |
  • अब आपके सामनें एक ओफ्र्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) देनी होती है| आपको इसे 3 स्टेप्स में फिल करना होगा जो इस प्रकार है-

Personal Detail

  1. First name.
  2. Last Name.
  3. Date of Birth.
  4. Gender (Male/Female)  
  5. पैन कार्ड नंबर |
  6. अपना मोबाइल नंबर |
  7. लोन अमाउंट |
  8. लोन लेने का कारण |
  • यह सभी जानकारियां फिल करने के बाद आपको Save and Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Employee Detail

  1. मंथली इनकम |
  2. सैलरी अमाउंट |
  3. एम्प्लॉयमेंट टाइप |
  4. कंपनी का नाम |
  5. ईमेल आईडी |
  6. प्रोफेशनल टाइप |
  7. वर्क एक्सपीरियंस |
  8. कंपनी में करते हुए समय |
  • यह सभी जानकारियां फिल करने के बाद आपको Save and Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

Residence Address

  1. स्वयं का घर या किराये पर |
  2. वर्तमान पते पर कितने समय से रह रहे हो |
  3. पूरा वर्तमान पता |
  • अब आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड कर KYC Complete कर Submit and Continue वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है| अब आपको  24 से 48 घंटों का इन्तजार करना होगा | 
  • अंत में Unnati App Loan Agreement को Process करके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

Phonepe se Loan Kaise Le