एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें | Airtel Payment Bank Loan Interest Rate & Process in Hindi

एयरटेल कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक की सुविधा आरंभ की है | जिसमे व्यकित ऑनलाइन अपना खाता खुलवा सकते है, और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते है | इस बैंकिंग सेवा के साथ ही एयरटेल कंपनी अन्य फाइनेंसियल संस्थाओ की तरह ही अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन के रास्ते भी खोल दिए है | अब वह व्यक्ति जिन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाया था, वह एयरटेल ऐप में लोन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे |

किन्तु अभी भी बहुत से लोग ऐसे है, जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं है, कि एयरटेल ऐप से लोन भी ले सकते है | इस लेख के जरिये प्रत्येक व्यक्ति तक एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें (Airtel Payment Bank Loan Interest Rate & Process in Hindi) की जानकारी पहुंचाई जा रही है |

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ?

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट (Airtel Payment Bank Loan Documents)

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने की योग्यता (Airtel Payment Bank Loan Eligibility)

  • एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है |
  • 21 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति आवेदन योग्य |
  • आवेदक का एयरटेल पेमेंट बैंक में अकॉउंट होना चाहिए |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है |
  • आवेदक के पास आय का जरिया हो |
  • सेल्फ एम्पलॉयड किसी कंपनी में कार्यरत हो |
  • अधिक राशि वाला लोन लेने के लिए ITR और GST बिल की जरूरत पड़ती है |

एयरटेल पेमेंट बैंक लोन की ब्याज दर (Airtel Payment Bank Loan Interest Rate)

यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर लगने वाली वार्षिक ब्याज दर जानना चाहते है, तो आपको यह बता दे कि एयरटेल पेमेंट बैंक से ऋण लेने वाले ग्राहकों को न्यूनतम 11.99 से लेकर अधिकतम 59.99 तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है | यह ब्याज दर आवेदन कर्ता के बैंकिंग रिकॉर्ड, जॉब प्रोफाइल और रहने वाले स्थान के आधार पर लगाई जाती है | इसलिए एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन लेने से पहले ब्याज दर की सम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | क्योकि यदि आपको अपने ऋण पर 11.99 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है, तो ठीक है परन्तु किसी वजह से आपके लोन पर 59.99 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज लग जाता है, तो इस ब्याज दर का भुगतान करने में आपको समस्या हो सकती है |

एयरटेल पेमेंट बैंक में लोन के प्रकार (Airtel Payment Bank Types of Loan)

  • एयरटेल पेमेंट बैंक गृह ऋण (Airtel Payment Bank Home Loan)
  • एयरटेल पेमेंट बैंक व्यक्तिगत ऋण (Airtel Payment Bank Personal Loan)
  • एयरटेल पेमेंट बैंक शिक्षा ऋण (Airtel Payment Bank Education Loan)
  • एयरटेल पेमेंट बैंक बिज़नेस लोन (Airtel Payment Bank Business Loan)
  • एयरटेल पेमेंट बैंक कार ऋण (Airtel Payment Bank Car Loan)
  • एयरटेल पेमेंट बैंक टू व्हीलर लोन (Airtel Payment Bank Two Wheeler Loan )
  • एयरटेल पेमेंट बैंक गोल्ड लोन (Airtel Payment Bank Gold Loan)

एयरटेल पेमेंट बैंक लोन सीमा व अवधि (Airtel Payment Bank Loan Limit & Tenure)

एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को 3,000 से लेकर 8 लाख तक का लोन दे देता है | यदि लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होता है, तो कभी भी लोन अस्वीकार नहीं होगा | इसमें आपको लोन चुकाने के लिए 3 माह से लेकर 36 महीनो का समय मिल जाता है, जिसे आप मासिक किस्तों को जमा कर सकते है |

KreditBee App क्या है ? 

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले (Airtel Payment Bank Loan Process)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks App Download कर Install करना होता है |
  • ऐप Open करे और बैंकिंग में जाकर अपना अकॉउंट खोल ले |
  • यहाँ पर आपको Get Loan का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • गेट लोन पर क्लिक करते ही आप नए पेज में आ जायेंगे, यहाँ पर आपको लोन के कई विकल्प दिखाई देंगे | इसमें से आप अपनी जरूरत वाले लोन पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर पर्सनल लोन का चुनाव कर लेते है |
  • इसके बाद आप लोन की राशि भरे, और जिस अवधि के लिए लोन लेना चाहते है, उसे भरे | ना चाहते है, उसे भरे |
  • इसके बाद आप अपना एरिया पिन कोड डाले |
  • यहाँ पर आपको एयरटेल पेमेंट बैंक की नियम व शर्तो के बारे में जानकारी दी जाएगी | सभी नियम व शर्तो को पढ़ने और मानने के बाद Terms & Condition वाले बॉक्स में टिक Proceed पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा लोन पार्टनर की ऑफिसियल पेज पर पंहुचा दिया जाएगा | जो कंपनिया आपको लोन देना चाहेंगी, उनके द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है |
  • इसके लिए आपको Get OTP पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद आपके नंबर पर OTP आ जायेगा, जिसे दर्ज करे |
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज और बेसिक जानकारी ऐप में दर्ज करनी होती है, जिसमे आपको अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता, पिन कोड, लिंग, मोबाइल नंबर को भरना होता है |
  • इस तरह से आपका आवेदन फॉर्म भरकर तैयार हो जाता है, जिसमे गलती से बचने के लिए फॉर्म को एक बार रीचेक कर ले |
  • डिटेल एड्रेस भरने के पश्चात् Continue पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको यह बताया जाता है, कि आप कितना लोन लेने के लिए योग्य है, जिसके बाद आपको अपने खाते की जानकारी भरनी होती है |
  • आपका आवेदन फॉर्म लोन कमेटी के पास रिव्यू के लिए चला जाता है, और आपके एप्लीकेशन पर विचार करने के बाद आपका लोन स्वीकार होने पर 24 घंटे के अंदर ही आपके खाते में लोन की राशि भेज दी जाती है |

एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर (Contact Details)

  • Call Center for Airtel Customers :- 400
  • For Other Operators :- 8800688006
  • Email :- wecare@airtelbank.com

UPI Lite क्या है ?