एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है | सबसे खास बात यह है, कि इस बैंक को सबसे अधिक व्यक्तिगत ऋण प्रदान करनें वाली संस्थाओं में से एक माना जाता है। इस बैंक से लोन कैसे लिया जाता है | योग्यता, डॉक्यूमेंट व शुल्क राशि से कोई भी वेतनभोगी कर्मचारी और स्व-व्यवसायी अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 50 हजार से लेकर 15 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जबकि होम लोन अर्थात गृह निर्माण हेतु आप 5 करोड़ रुपये तक बैंक लोन ले सकते है |

कुल मिलाकर आप अन्य बैंकों से ऋण लेने की अपेक्षा एक्सिस बैंक से आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी तरह का ऋण प्राप्त कर सकते है | यदि आप भी एक्सिस बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहते है तो आईये जानते है कि Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके साथ ही एक्सिस बैंकसे लोन के लिए डॉक्यूमेंट,पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकारी |
HDFC Bank से लोन कैसे प्राप्त करे
Table of Contents
एक्सिस बैंक ऋण के प्रकार (Axis Bank Loan Types)
एक्सिस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ-साथ नौकरी पेशा, व्यवसायियों तथा अन्य लोगो के लिए विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान किये जाते है, जो इस प्रकार है-
- गृह ऋण (Home Loan)
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
- व्यवसायिक ऋण (Business Loan)
- कार ऋण (Car Loan)
- दुपहिया वाहन ऋण (Two Wheeler Loan)
- प्रतिभूतियों पर ऋण (Loan Against Securities)
- वाणिज्यिक वाहन (Commercial Vehicle Loan)
- निर्माण उपकरण ऋण (Construction Equipment Loan)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- एफडी पर लोन (Loan Against FD)
- हॉलिडे लोन (Holiday Loan)
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है (Axis Bank Personal Loan)
एक पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण एक असुरक्षित ऋण है, जो अधिकांश बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा प्रदान किया जाता हैं। चूंकि यह एक असुरक्षित ऋण है, इसलिए इसे उच्च जोखिम वाला ऋण माना जाता है। इस प्रकार व्यक्तिगत ऋणों पर लागू ब्याज दरें सुरक्षित ऋणों की अपेक्षा काफी अधिक हो सकती हैं। हालांकि पर्सनल लोन को आप विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों जैसे- विवाह व्यय, यात्रा, गैजेट्स, घरेलू उपकरण, बड़े ऋणों के डाउन पेमेंट या क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा पर्सनल लोन तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं जैसे- चिकित्सा आपात स्थिति आदि के लिए काफी सुगम माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें (Axis Bank Personal Loan Interest Rate)
एक्सिस बैंक व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर @ 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है | हालाँकि पर्सनल लोन लेने वाले आवेदकों को दी जाने वाली अंतिम ब्याज दरें क्रेडिट स्कोर, आयु, मासिक आय, आवेदक की प्रोफ़ाइल, नौकरी प्रोफ़ाइल आदि पर निर्भर करती हैं । एक्सिस बैंक द्वारा पर्सनल लोन कम ब्याज दर के साथ-साथ न्यूनतम दस्तावेज़ और सबसे कम समय में प्रदान किया जाता है | इसके अलावा ऋणराशि अधिक होने के मामले में अधिक ईएमआई का विकल्प भी प्रदान किया जाता है, जिससे लोगों के लिए ऋण चुकाना अधिक सुविधाजनक हो जाता है। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें इस प्रकार है-
ब्याज दर | 12.00% – 24.00% |
ऋण की राशि | 50,000 से 15 लाख |
कार्यकाल | 12 से 60 महीने |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 1.50% से 2.00% + GST |
पूर्व भुगतान शुल्क | शून्य |
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (Axis Bank Personal Loan Eligibility)
एक्सिस बैंक वेतनभोगी डॉक्टरों, सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियों के व्यक्तियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों को व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाता है । एक्सिस बैंक पर्सनल लोन पात्रता इस प्रकार है-
- ऋण लेने के समय आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए |
- अधिकतम ऋण राशि 15 लाख है |
- ऋण लेने वाले व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
एक्सिस बैंक लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Axis Bank Loan Documents)
बैंक से ऋण अर्थात लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है | यदि किसी भी वेतनभोगी या स्वरोजगार आवेदक के पास उचित दस्तावेज नहीं हैं, तो एक्सिस बैंक ऋण द्वारा उनके ऋण आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है। यह दस्तावेज़ इस प्रकार है-
- हाल ही में पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र |
- केवाईसी दस्तावेज (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, नरेगा द्वारा राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित जॉब कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नाम और पते के विवरण के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र) |
- जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) |
- हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट, बैंक सत्यापन, पैन कार्ड) |
- आय प्रमाण पत्र, 1 वर्ष का रोजगार प्रमाण, पिछले 2 माह का बैंक विवरण |
- सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित होने आवश्यक है |
एक्सिस बैंक प्रोसेसिंग शुल्क (Axis Bank Processing Fee)
रीपेमेंट इंस्ट्रक्शंस / इंस्ट्रूमेंट रिटर्न फी | 339 रुपये + जीएसटी |
स्वैप चार्जेज (चेक/लिखत) | 500 रुपये + जीएसटी |
पीनल इंटरेस्ट | @ 24% पैसे, 2% प्रति माह अतिदेय किश्त पर |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | 250 रुपये + जीएसटी |
डुप्लीकेट परिशोधन अनुसूची जारी करने का शुल्क | 250 रुपये प्रति + जीएसटी |
क्रेडिट सूचना कंपनियां रिपोर्ट जारी करने का शुल्क | 50 रुपये + जीएसटी |
नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट जनरेशन चार्ज (डुप्लिकेट) | 50 रुपये + जीएसटी |
स्टाम्प शुल्क | स्टेट स्टाम्प के अनुसार |
फौजदारी शुल्क | बकाया ऋण पर – 1 वर्ष के लिए 5%, 2 वर्ष के लिए 4%, 3 वर्ष के लिए: 3%, 3 वर्ष से अधिक 2% |
एक्सिस बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे (How to Get Loan from Axis Bank)
- एक्सिस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.axisbank.com/ पर या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे |

- होम पेज पर आपको Apply now का आप्शन शो होगा, इसके अन्दर Instant Personal Loans के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- यहाँ आपके सामने I am existing customer और I am not Axis Bank customer यह 2 आप्शन दिखेंगे, इसमें से आपको दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि एयर पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपसे सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी, इसके पश्चात आपको कुछ समय के लिए वेट करना होगा |
- अब आपके पास बैंक की तरफ से एक कॉल आएगी, जिसमें आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि बैंक आपको कितनी राशि का ऋण दे सकता है | यदि आप ऋण लेना चाहते है, तो आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |