बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन कैसे लें ? इंटरेस्ट रेट, ऑनलाइन अप्लाई व डॉक्यूमेंट

हमारे देश में कई बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी है, जो लोगो की आवश्यकता के मुताबिक वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है | इन्ही में से एक बजाज फाइनेंस भी एक है, जो ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करती है | वर्तमान समय में बजाज फाइनेंस एक ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिस पर लोग आँख बाद कर भरोसा करते है | बजाज फाइनेंस फाइनेंसियल सर्विसेज के अलावा यह 65.2 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ पवन ऊर्जा (Wind Power) उत्पादन में भी सक्रिय है।

यदि आपको अचानक धन की आवश्यकता पड़ जाती है, तो आप इससे 25 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते है | बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) से लोन कैसे लें ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ बजाज फाइनेंस इंटरेस्ट रेट, ऑनलाइन अप्लाई व डॉक्यूमेंट के बारें में बताया जा रहा है |

फाइनेंस क्या होता है

बजाज फाइनेंस के प्रोडक्ट्स (Bajaj Finance Products)

बजाज फाइनेंस के प्रोडक्ट्स इस प्रकार है –

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन क्या है (Bajaj Finance Loan KyaHai)

आप अपनी किसी भी व्यक्तिगत जरुरत को पूरा करनें के लिए बजाज फाइनेंस 25 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत अर्थात पर्सनल लोन 5 वर्ष तक की अवधि के लिएले सकते है | जिसमें शादी, यात्रा, गृह सुधार, मेडिकल इमरजेंसी और उच्च शिक्षा आदि शामिल है | यदि हम इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो इसकी ब्याज दर 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है |  इसके अलावा यदि आप सेल्फ एम्प्लोयेड पर्सन है, तो आप 45 लाख रुपये तक का लोन 7 वर्ष तक की अवधि के लिए ले सकते है | हालाँकि सेल्फ एम्प्लोयेड पर्सन के लिए इंटरेस्ट रेट 17% प्रति वर्ष की दर से लिया जाता है |  बजाज फाइनेंस मौजूदा ग्राहकों को चुनने के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है।

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं (Bajaj Finance Features)

विवरण वेतनभोगीसेल्फ एम्प्लोयेड
ब्याज दर13% प्रति वर्ष17% प्रति वर्ष
ऋण की राशि25 लाख रुपये तक45 लाख रुपये तक
कार्यकाल5 साल तक7 साल तक
प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 4% तकऋण राशि का 2% तक
न्यूनतम मासिक वेतन22,000 रुपये————

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज़ दर (Bajaj Finance Interest Rate)

वेतनभोगी आवेदकों के लिए13% प्रति वर्ष
स्व-नियोजित आवेदकों के लिए17% प्रति वर्ष

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन शुल्क

वेतनभोगी आवेदकों के लिए

प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 4% तक
दस्तावेज/विवरण प्रभार/खाता विवरण/पुनर्भुगतान अनुसूची/फौजदारी पत्र/ब्याज प्रमाणपत्र/अदेयता प्रमाणपत्र/दस्तावेजों की सूची  50रुपये
पेनल इंटरेस्ट2% -4%
पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क2% + कर
बाउंस शुल्क600 रुपये- 1200 रुपये
स्टाम्प शुल्कवर्तमान के लिए ऐस
मैंडेट रिजेक्शन सर्विस फी450 रुपये

वार्षिक रखरखाव शुल्क

फ्लेक्सी टर्म लोन0.25% + कर
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन0.25% + कर

फोरक्लोज़र शुल्क

टर्म लोन4% + कर
फ्लेक्सी टर्म लोन4% + कर
फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन4% + कर

स्व-नियोजित आवेदकों के लिए

शुल्क प्रकारप्रभार
प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 2% तक
बाउंस शुल्क3,000 रुपये तक
पेनल इंटरेस्ट2%
डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग फी2,000 रुपये + कर
दस्तावेज़/विवरण शुल्क50रुपये

स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन के प्रकार (Bajaj Finance Types)

  • यात्रा ऋण –  होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट आदि सहित यात्रा व्यय को पूरा करने के लिए।
  • वेडिंग लोन –  शादी के विभिन्न प्रकार के खर्चों को पूरा करने के लिए |
  • मेडिकल इमरजेंसी ऋण –  नियोजित और अनियोजित चिकित्सा आपात स्थितियों को पूरा करने के लिए बजाज फाइनेंस के चुनिंदा मौजूदा ग्राहक मेडिकल इमरजेंसी के लिए प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • उच्च शिक्षा के लिए ऋण –  अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के खर्चों को पूरा करने के लिए जिसमें पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रावास शुल्क, यात्रा व्यय आदि शामिल हैं।
  • गृह नवीनीकरण ऋण –  घर के नवीनीकरण और मरम्मत से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • पुरानी कारों की खरीद के लिए ऋण – सेकेंड हैंड कार की खरीद के लिए आप बजाज फाइनेंस से लोन ले सकते है |

बजाज फाइनेंस से लोन लेने हेतु पात्रता (Bajaj Finance Eligibility)

आयु21-67 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाबहुराष्ट्रीय कंपनी/सार्वजनिक/निजी कंपनी
सिबिल स्कोर750 या अधिक
न्यूनतम मासिक वेतन22,000 रुपये
बैंगलोर, पुणे, मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ठाणे, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद जैसे शहरों के आवेदकों के लिए न्यूनतम मासिक आय35,000 रुपये
अहमदाबाद, कोलकाता के आवेदकों के लिए न्यूनतम मासिक आय30,000 रुपये
जयपुर, नागपुर, चंडीगढ़, कोचीन, सूरत के आवेदकों के लिए न्यूनतम मासिक आय28,000 रुपये
लखनऊ, गोवा, विजाग, भुवनेश्वर, नासिक, इंदौर, बड़ौदा, औरंगाबाद, भोपाल, मदुरै, मैसूर, कोल्हापुर, जामनगर, त्रिची, जोधपुर, कालीकट, रायपुर, राजकोट के आवेदकों के लिए न्यूनतम मासिक आय25,000 रुपये
जूनागढ़, हसन, बलांगीर, गांधीधाम, गोधरा के आवेदकों की न्यूनतम मासिक आय  22,000 रुपये

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन दस्तावेज़ (Bajaj Finance Documents)

बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जमा करना आवश्यक होता है, जो इस प्रकार हैं –

वेतनभोगी आवेदकों के लिए

  • केवाईसी दस्तावेज |
  • पिछले 2 महीनों की सैलरी स्लिप |
  • आईडी कार्ड |
  • पिछले 3 माह का बैंक अकाउंट विवरण |

स्व-नियोजित आवेदकों के लिए

  • केवाईसी दस्तावेज (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • व्यवसाय के स्वामित्व का प्रमाण |
  • अन्य वित्तीय दस्तावेज |

बजाज फाइनेंस से लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Bajaj Finance Apply)

  • बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bajajfinserv.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होगी |
  • लोन आवेदन करनें के लिए राईट साइड में Apply now पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज कर GET OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज कर सत्यापित करे|
  • कुछ समय पश्चात आपके पास बजाज फाइनेंस के अधिकारी की तरफ से कॉल आएगा|
  • पूरी तरह से वेरीफाई हो जाने पर कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाएगी|

City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?