वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऐसे हो, जिन्हें किसी न किसी प्रकार की जॉब प्राप्त रहती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है, कि नौकरी करने वाले लोगो के पास भी पैसो की कमी हो जाती है | इसलिए वह किसी दूसरे से उधार लेने के बजाय किसी बैंक से लोन लेने के विषय में सोचते है, और लोन प्रदान करने वाली किसी अच्छी बैंक की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते है | देश में ऐसी कई बैंके है, जो लोगों को लोन देने का काम करती है |
इसी तरह बैंक ऑफ बडौदा देश की जानी मानी और बेहतरीन बैंको में से एक है, जो लोगों को कई तरह का लोन प्रदान करती है | जैसे- क्रेडिट कार्ड लोन, होम लोन, बिजनेस लोन इस तरह के कई लोन है, जो बैंक ऑफ बडौदा लोगों को प्रदान करती है | इसलिए यदि आपको भी लोन लेने की आवश्यकता है, तो यहाँ पर आपको Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे प्राप्त करे तथा BOB Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर, की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे लें?
यदि आप अपने किसी काम के लिए बैंक ऑफ बडौदा से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन या फिर अन्य किसी लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इसके लिए सबसे पहले कुछ आवश्यक दास्तावेजो को तैयार करने होते है | उन दास्तावेजो में आपको अपनी कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होती है, जिसके आधार पर बैंक आपको लोन की सुविधा प्रदान करती है |
इसके बाद आपको आपके दास्तावेजो के आधार पर लोन दिया जाता है, जिसमें आपको बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 10 लाख रु. तक का लोन दिया जा सकता है | वहीं यदि कोई व्यक्ति ग्रामीण या फिर अर्ध शहरी क्षेत्र का निवासी है, तो वह बैंक ऑफ बडौदा से केवल लोन राशि 50,000 रु. से 5 लाख रु. के बीच ही प्राप्त कर सकते है,और जो व्यक्ति शहरी क्षेत्रों और महानगरों में रहते है, उन्हें इस बैंक से 1 लाख रु. से 10 लाख रु. तक का लोन प्रदान किया जा सकता है |
BOB Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (BOB Bank Loan Documents)
बैंक ऑफ बडौदा जैसी बड़ी बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास इस प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए,जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-
फोटो पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof)
आपके पास लोन के लिए दास्तावेज के रूप में पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस, आदि (किसी भी) की एक फोटो कॉपी होनी आवश्यक है |
पता प्रमाणपत्र (Address Proof)
आपके पास बिजली बिल/राशन कार्ड/ पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी होनी अनिवार्य है | इसके अलावा आपके पास पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए |
आय प्रमाण पत्र
आपके पास कुछ समय पहले की या 3 महीने पहले की Bank Statements की या फिर आपके पास अपनी पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए |
रोज़गार प्रमाण पत्र
आपके पास एक साल के अंतर्गत रोज़गार का प्रमाण पत्र होना बहुत ही अनिवार्य है |
फोटो
आपके पास स्वयं की अपनी 2 पासपोर्ट साइज फोटो होनी आवश्यक है |
बैंक ऑफ बडौदा लोन की पात्रता (BOB Bank Loan Eligibility)
देश की सरकार द्वारा लोन जैसी इस योजना की शुरुआता प्रमुख रूप से छोटे और मीडियम कारोबारियों के लिए गई है | इसलिए बैंक ऑफ बडौदा से दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने वाले सभी व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकते है |
Bank Of Baroda से लोन पर ब्याजदर (BOB Interest Rate)
यदि कोई व्यक्ति किसी भी बैंक से लोन के विषय में सोचता है, तो वह लोन प्राप्त करने से पहले इस बात की भी जानकारी लेना चाहता है, कि उसेलोन लेने वाली बैंक को कितने % का Interest देना होगा | इसलिए यदि आप Bank Of Baroda से लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए सैलरी अकाउंट धारकों और अन्य खाता धारकों को व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) पर 10.10 से 22.00 % तक सालाना ब्याज देना होता है। वहीं अन्य आवेदकों सलाना 12.10 से 22.00 % तक ब्याजदर जमा करना होता है |
बैंक ऑफ बडौदा में लोन के लिए अप्लाई कैसे करें (BOB Bank Apply For Loan)
- लोन लेने के लिए सबसे पहले आप Bank Of Baroda की वेबसाइट पर जाएँ ।
- इसके बाद आप इसमें लोन वाले ऑप्शन की खोज कर लें |
- फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर आ जायेंगे, जिसमें आपको अपने लोन के मुताबिक़ किसी ऑप्शन का चुनाव करना होता है |
- इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें Register कर लें ।
- फिर आप माँगी गई अपनी बेसिक जानकारी भर दें ।
- इसके बाद आप क्या काम करते है,इसकी पूरी जानकारी भर दें |
- फिर आप मांगे गये अपने सभी दस्तावजों को इसमें अपलोड कर दे ।
- इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में पहुंच जायेगी |
- यह सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक कॉल की जायेगी।
- इसके बाद आपका लोन पूरी तरह से एप्रूव्ड कर दिया जाएगा।
- फिर आपके द्वारा लिए गये लोन की रकम को सीधे आपके बैंक मे ट्रांस्फर कर दी जाती है, जिसके बाद आप उस रकम को अपने काम के मुताबिक़ कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है |
Bank Of Baroda की विशेषाताए और फायदे
- बैंक ऑफ बड़ौदा से आप लोग अधिक से अधिक अमाउंट (10 लाख रु.) तक आसानी पूर्वक प्रदान कर सकते है |
- यह ऐसी मशहूर बैंक है, जो आपको कम ब्याज पर लोन प्रदान करने का काम करता है |
- यदि आप अपने किसी भी स्थान से बैंक ऑफ बड़ौदा से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक आने की आवश्यकता नहीं होगी,क्योंकि लोन लेने के लिए आप कहीं से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
- यह बैंक आपको लोन प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक दस्तावेज नहीं मांगती है |
बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्ज चुकाने की अवधि (Repayment Period)
बैंक ऑफ बडौदा की बैंक में Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) को लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय 60 महीने का प्रदान किया जाता है, जिसके अंतर्गत उन्हें बैंक द्वारा प्राप्त की गई रकम को चुकाना होता है | वहीं अन्य किसी कारण से लिए गए लोन पर या बैंक अधिकतम 48 महीने का समय प्रदान करता है |
IDBI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?