CashFish App से लोन कैसे ले – CashFish Loan App Review, Eligibility in Hindi

मार्केट में आज कल ऑनलाइन लोन देने के लिए कई तरह के एप जारी होते रहते है | इसी तरह से एक और एप को लांच किया गया है, जिसे CashFish App कहते है | यहाँ पर आज आपको CashFish App से जुड़ी जानकारी प्रदान की जा रही है | कैशफिश एप भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लोन लेने की सुविधा देता है | इस एप के माध्यम से आप घर बैठे ही 2 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रूपए तक लोन ले सकते है | लोन देने वाला यह एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो जरूरत के वक़्त तुरंत लोन दे देता है |

अगर कभी आपको अपनी जरूरत के लिए तुरंत लोन लेने पड़ जाए तो आप इस प्लेटफार्म की सहायता से लोन ले सकते है | इस लेख में आपको CashFish App से लोन कैसे ले तथा CashFish Loan App Review, Eligibility in Hindi की जानकारी दी जा रही है |

FairMoney App से लोन कैसे ले

कैश फिश लोन एप रिव्यू (CashFish Loan App Review)

CashFish App इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक एप्लीकेशन है, जहां से आप 50 हज़ार रूपए तक व्यक्तिगत ऋण ले सकते है | यह एप 5 जून 2021 को लांच हुआ था, जिसके बाद इस एप्लीकेशन ने कम ही समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है | इस एप को प्ले स्टोर से अभी तक 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है | इसके साथ ही CashFish App को Google Play Store पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है |

कैश फिश एप से लोन लेने की योग्यता (Cash Fish App Loan Eligibility)

  • CashFish App से लोन लेने वाला आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, यदि आवेदक भारतीय नागरिक नहीं है, तो वह CashFish App से लोन लेने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा |
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तभी वह व्यक्ति Cashfish App में लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही तरह के कार्यकारी व्यक्ति Cashfish App में लोन लेने के लिए आवेदन करने के योग्य है |

कैश फिश एप लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Cash Fish App Loan Required Documents)

कैश फिश एप से कितना लोन मिलेगा (Cash Fish App Loan Available)

यह इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला ऑनलाइन प्लेटफार्म है | CashFish App अपने ग्राहकों को 2 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रूपए तक लोन की सुविधा प्रदान करता है | इस लोन को प्राप्त कर आप अपनी दैनिक जरूरतों को भी पूरा कर सकते है, इससे आप अपना रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, स्कूल फीस और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है |

कैश फिश एप लोन अवधि (Cash Fish App Loan Tenure)

CashFish App से लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 1 वर्ष का समय मिल जाता है| अर्जेन्ट पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए CashFish App का उपयोग किया जा सकता है | यह एक शार्ट टर्म लोन प्लेटफार्म है, जिसका भुगतान आप एक साथ या फिर मासिक किस्तों में कर सकते है |

कैश फिश एप लोन ब्याज दर (Cash Fish App Loan Interest Rate)

CashFish Loan App में आपको 1.25% से 30% मासिक ब्याज दर पर तुरंत ही व्यक्तिगत ऋण मिल जाता है, जिसे आप अपने बैंक खाते में डायरेक्ट प्राप्त कर सकते है | ब्याज दर के अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और GST का भी भुगतान करना होता है |

कैश फिश एप पर लगने वाले शुल्क (CashFish App Charges)

CashFish App में आपको ब्याज दर के अलावा अन्य शुल्क भी देने होते है, यह शुल्क इस प्रकार है:-

  • Service Fees – 5 %
  • Orgination Fees – 1 से 9 %

कैश फिश एप कस्टमर केयर नंबर (CashFish App Customer Care Number)

CashFish App से लोन लेने में अगर किसी ग्राहकों की किसी तरह की समस्या आ रही है, तो उसके निपटारे के लिए कस्टमर केयर नबंर भी जारी किया गया है, जिस पर आप संपर्क कर सकते है |

  • Address: FL-604, CORINTAIN CLUB, MOHAMMADWADI HADPSAR, PUNE Pune MH 411028
  • Customer Service Email: cashfishhelp@amitdubey

कैशबीन [CashBean App] से लोन कैसे ले

कैशफिश एप्प से लोन कैसे ले (CashFish App Loan Registration)

  • कैशफिश एप में लोन के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से CashFish App को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले |
  • इसके बाद CashFish App को खोले जिसके बाद एप द्वारा आपसे Permission मांगी जाएगी जिसे एक्सेप्ट कर ले |
  • अब Cashfish App के होम पेज में आपको My Account पर क्लिक करना है |
  • अब लॉगिन पर क्लिक करे और अपना 10 अंको वाला मोबाइल नंबर डालकर OTP के माध्यम से अपना अकाउंट क्रिएट कर ले |
  • इसके बाद CashFish App के होमपेज में आकर लोन आवेदन के लिए Apply Now पर जाए |
  • इसके बाद KYC Document में जाकर अपनी एक सेल्फी के साथ, पैन कार्ड के फ्रंट की फोटो और आधार कार्ड के आगे और पीछे की फोटो अपलोड कर Submit कर अपनी KYC कंप्लीट कर ले |
  • इसके बाद आवेदक को अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होती है, जिसे तीन चरणों में भरना होता है |
  • Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी)
  • आवेदक का नाम (First, Middle, Last Name) के प्रारूप में |
  • आधार कार्ड नंबर |
  • Gender Select करे |
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • एजुकेशन की जानकारी |
  • Marital Status |
  • आवेदक का पता (पूरा एड्रेस शहर और राज्य के साथ)
  • पिन कोड |
  • E-mail ID.

दूसरे स्टेप में आवेदक को Contact Information भरना होता है, जो इस तरह से होगा

  • जिस व्यक्ति दी डिटेल देने जा रहे है, उससे आपका रिश्ता बताए |
  • उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर | 
  • व्यक्ति का पूरा नाम |
  • इसी तरह से एक और व्यक्ति की जानकारी दर्ज करनी होती है |

तीसरे स्टेप में Work Information भरनी होती है:-

  • आवेदक का पैन कार्ड नंबर |
  • आवेदक जिस कंपनी में कार्य करता है, उसका नाम |
  • कंपनी का कॉन्टैक्ट नंबर |
  • कंपनी के शहर का नाम |
  • कंपनी का पता |
  • आवेदक का पेशा |
  • मासिक आय |
  • इस तरह की सभी जानकारियों को भरे और Submit करे |
  • इसके बाद आवेदक के खाते की Information भरनी होती है| जिसमे आप बिल्कुल ठीक तरह से अपना खाता संख्या और IFSC कोड डालें |
  • इन सभी जानकारियों को Fill करने पर Cashfish App आपकी लोन Eligibility की देखता है, यदि आप Eligible है, तो आपको लोन राशि, रीपेमेंट पीरियड और ब्याज दर बता दी जाएगी |
  • इसके बाद आप Borrow Now पर क्लिक करे, जिसके कुछ देर बाद लोन आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा |

Unnati Loan App से लोन कैसे ले