Emergency Loan Kaise Le | तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें – तरीका, ब्याज़ दर व कितना मिलेगा ?

आज के समय में यदि आप लोन लेना चाहते है, तो आपको कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे | जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन का चुनाव कर उसे ले सकते है | किन्तु सभी तरह के लोन लेने में कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जिसमे समय भी अधिक लग जाता है | ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को आपातकाल ऋण की जरूरत होती है, तो उसे काफी दिक्कत होती है | इसी समस्या को देखते हुए कई बैंक Emergency Loan भी देती है | जिसमे से एक देश की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी है |

SBI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई योजना का आरम्भ किया है | जिसे आपातकालीन ऋण (Emergency Loan) कहते है | इस योजना के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को इमरजेंसी लोन की सुविधा प्रदान करता है | यदि किसी व्यक्ति के सामने इमरजेंसी जरूरत आ जाती है, तो वह आर्थिक समस्या के समाधान के लिए इमरजेंसी लोन ले सकता है | इस लेख में आपको Emergency Loan Kaise Le तथा तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे का तरीका, ब्याज़ दर व कितना मिलेगा की जानकारी दे रहे है |

पैन कार्ड से लोन कैसे ले

इमरजेंसी लोन कैसे लें (Emergency Loan Kaise Le)

आज के समय कई सारी संस्थाए है, जो Mobile App के माध्यम से लोन दे रही है | आपातकालीन लोन प्राप्त करने के लिए बस आपको इन सभी एप में से किसी एक ऑनलाइन एप को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है, और अपने सभी KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने के साथ निजी जानकारी को भरना होता है | यदि आपकी क्रेडटी हिस्ट्री अच्छी होती है, तो कुछ घंटो में ही आपको लोन मिल जाता है | इसमें आपको इमरजेंसी लोन के तौर पर 5 लाख रूपए तक मिल जाते है | जिसका भुगतान करने के लिए 5 वर्ष तक का समय भी दिया जाता है | यह समय कम भी हो सकता है | इस इमरजेंसी लोन की खास बात यह है, कि इसमें आपको किसी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ता है |

इमरजेंसी लोन देने वाले एप (Emergency Loan App)

यहाँ पर कुछ लोन एप के बारे में बताया जा रहा है, जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड है |

  • Branch
  • KreditBee
  • Navi
  • Zestmoney
  • Kreditzy
  • Statshfin
  • Moneytap
  • Upward
  • GotoCash
  • Moneyview
  • Dhani App
  • Cashe App
  • PaySense App

Dhani App :- यह एप आपको कम समय में तुरंत लोन की सुविधा देता है | इस एप का निर्माण Indiabulls नाम की कंपनी ने किया है | यह भारत में स्थिति काफी पुरानी कंपनी है | यह कंपनी वर्ष 2000 से रियल एस्टेट मार्केटिंग का कार्य कर रही है, जिसका हेडक्वार्टर गुंडगांव में मौजूद है | रियल एस्टेट बिज़नेस के साथ-साथ यह कंपनी कंज्यूमर लोन फाइनेंस, हाउसिंग लोन और सिक्योरिटी देने से संबंधित कार्यो को भी करती है | अपने बिज़नेस को और बढ़ाने के लिए धानी एप को जारी किया गया है, तथा एप एडवरटाइजिंग का कार्य भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है | विज्ञापन में दिखाया गया है, कि कैसे कंज्यूमर मात्र तीन मिनट में लोन ले सकता है |

Money tap App :- यह एप भी काफी अच्छा है, जिसमे ग्राहक को आपातकालीन स्थिति में लोन मिल जाता है | इस एप को स्टार्टअप कंपनी द्वारा लांच किया गया है | इस एप में ग्राहक अधिकतम 5 लाख रूपए का तत्काल लोन ले सकते है, और लोन चुकाने के लिए 3 साल की अवधि मिल जाती है |

Paysense App :- इंस्टेंट लोन लेने के लिए यह एप भी काफी अच्छा है | इसमें भी ग्राहक को 2 लाख रुपये का इमरजेंसी लोन दे दिया जाता है | इस एप के द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति कि आयु 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए | यह एप अपने कंज्यूमर को मात्र 3 दिनों में लोन दे देता है |

CASHe App :- कैशइ एप भी आपको तुरंत लोन दे देता है | इस एप के जरिये ग्राहक को 10 हज़ार से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन दिया जा सकता है | इस लोन को प्राप्त करने के लिए ग्राहक से पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट माँगा जाता है |

KreditBee App क्या है ?

इमरजेंसी लोन एलिबिलिटी (Emergency Loan Eligibility)

  • इस तरह के लोन एप केवल भारतीयों को लोन देते है |
  • लोन लेने के लिए उम्र 21 से 55 वर्ष के मध्य रखी गयी है |
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो |
  • बचत खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए |
  • आवेदन करने के लिए अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए |
  • जिस एप से लोन लेने वाले है, उसकी सर्विस आपके शहर में है, या नहीं जरूर पता कर ले |

इमरजेंसी लोन के लिए दस्तावेज (Emergency Loan Documents)

इमरजेंसी लोन की ब्याज दर (Emergency Loan Interest Rate)

यदि आप मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन लोन लेते है, तो आपको तक़रीबन 36-40% तक ब्याज देना पड़ सकता है | क्योकि इस तरह के लोन बिल्कुल अनसेक्योर्ड होते है, जो आपको बिना किसी गारंटी के मिल जाते है | जिस वजह से इनकी ब्याज दर काफी अधिक होती है | इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस लोन पर 2% देना होता है | कुछ ऐसे भी एप है, जो आपसे प्लेटफार्म का भी चार्ज लेते है |

इमरजेंसी लोन ऑनलाइन कैसे ले (Emergency Loan Online)

  • इमरजेंसी लोन लेने के लिए ऊपर बताए गए सभी एप में से किसी एक एप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले |
  • इसके बाद मोबाइल नंबर या किसी सोशल अकॉउंट से रजिस्टर करे |
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को भरे |
  • इसके बाद KYC डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे |
  • लोन के लिए एलिजिबल होने की स्थिति में आपको स्क्रीन पर एलिजिबल अमाउंट दिखाई देगा |
  • इसके बाद आपको Loan Agreement को एक्सेप्ट करना होता है |
  • इसके बाद जिस खाते में लोन लेना चाहते है, उसकी जानकारी भरे |
  • कुछ लोन एप में NACH एक्टिव करना होता है, जिसे आप आधार और इंटरनेट बैंकिंग OTP के द्वारा कर सकते है |
  • लोन आवेदन सबमिट कर कुछ समय तक इंतजार करे |
  • कुछ समय पश्चात् लोन अप्रूव होने का मैसेज आ जाएगा, और आपके खाते में लोन राशि आ जाएगी |

एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें