गूगल पे से लोन कैसे लें ? Google Pay Personal Loan Offer & Interest Rate in Hindi

कुछ सालों पहले तक हम ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे, परंतु आज के टाइम में हम फंड ट्रांसफर करने के लिए कई ऑनलाइन फंड ट्रांसफर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए इंडिया में अधिकतर लोग फोन पे, गूगल पे अथवा पेटीएम जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप गूगल पे एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं, तो शायद ही आपको यह पता होगा कि फंड ट्रांसफर करने के अलावा आप गूगल पे एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं |

Google Pay से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

गूगल पे से लोन कैसे लें?

इंडिया में लोग अधिकतर ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, उनमें गूगल पे का नाम भी आता है। जब यह एप्लीकेशन मार्केट में लॉन्च हुई थी, तब इसका नाम गूगल तेज रखा गया था, परंतु बाद में इसे चेंज करके गूगल पे कर दिया गया। गूगल पे आपको बिल्कुल सुरक्षित तौर पर ऑनलाइन किसी को भी फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको काफी अच्छा कैशबैक भी मिलता है।

गूगल पे (Google Pay) क्या है?

मुख्य तौर पर गूगल पे एक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने वाली सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे बैठे ही किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति से पैसे रिसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कई आवश्यक काम इस एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं। जैसे कि बिजली बिल भरना, मोबाइल रिचार्ज करना, डीटीएच रिचार्ज, इंश्योरेंस करना इत्यादि।

गूगल पे से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या है?

गूगल पे से लोन लेने के लिए क्या करें?

अगर आप ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन लेना चाहते हैं, तो गूगल एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे ही लोन प्राप्त कर सकते हैं। गूगल एप्लीकेशन से लोन कैसे लें और गूगल एप्लीकेशन से लोन लेने की प्रोसेस क्या है? इसकी इंफॉर्मेशन नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझा रहे हैं।

  • गूगल पे एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें। चलिए हम मान लेते हैं कि आपने पहले से ही इस पर अपना अकाउंट बना कर रखा है।
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको गूगल पे के होम पेज पर ही एक बिजनेस एंड बिल्स वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Explore वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इसे भी क्लिक करें।
  • एक्सप्लोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर फाइनेंस का विकल्प दिखाई देगा। इस पर भी आपको क्लिक करना है |
  • इतना करने के तुरंत बाद ही आपको अपनी स्क्रीन पर ऐसी कई कंपनी दिखाई देंगी, जो लोन देने का काम करती है जैसे Zest Money, Money View Loan, Bajaj Finance आदि। यह जितनी भी लोन देने वाली कंपनियां है, यह गूगल पे के साथ पार्टनरशिप करके लोगों को लोन देने का काम करती हैं।
  • Example के लिए यदि आप Zest money कंपनी से लोन लेने के लिए उस पर Tap करते है। तो इस पेज में आपको लोन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अब यदि आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो Activate Now के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे जहां पर आप E – Kyc कर के नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट के जरिए आसानी से लोन ले सकते है।

  • पैन कार्ड |
  • एड्रेस प्रूफ |
  • आधार कार्ड |
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल |
  • बैंक स्टेटमेंट पासबुक |

इतना करने के बाद Zest money  आपके लोन एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग करेगी और उसका रिव्यू करेगी और अगर आप उनकी एलिजिबिलिटी के पैमाने पर खरे उतरते हैं, तो वह आपका लोन अप्रूव कर देगी।

इसके बाद सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही आपकी अप्रूव्ड हुई अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते हैं।

पेटीएम एप्प से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे

गूगल पे लोन का समय और इंटरेस्ट रेट कितना है ?

बहुत से लोगों का यह क्वेश्चन होता है कि जब वह गूगल पे से लोन लेंगे, तो उन्हें कितना इंटरेस्ट भरना पड़ेगा और वह लोन कितने समय तक चुका सकेंगे। ऐसे लोगों को हम जवाब दे दें कि पहली बात तो गूगल पे से आप तकरीबन 500000 तक का लोन ले सकते हैं और लोन को भरने के लिए आपको आपके लोन के हिसाब से कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 5 साल का टाइम दिया जाता है और इसमें स्टार्टिंग में लोन की ब्याज दर 1.33 पर्सेंट होती है और उसके बाद आपने जितनी अमाउंट का लोन लिया होता है, उसके हिसाब से आप अपने लोन की किस्त बना सकते हैं । लोन का जो भी ब्याज होता है, वह हर साल बदलता रहता है। ऐसी अवस्था में आप इसमें से जिस एप्लीकेशन से लोन लेंगे, उस एप्लीकेशन पर जा करके इसकी सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

गूगल पे से लोन क्यों ले ?

जैसा कि आप जानते हैं कि, गूगल पे हमारे भारत देश में बहुत ही भरोसेमंद पेमेंट कंपनी मानी जाती है। इसलिए आप इस पर पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं। गूगल पे पर आपको 100 परसेंट ऑनलाइन लोन प्राप्त होता है, साथ ही इसमें आपको इंस्टेंट लोन भी मिलता है। इसमें आप अधिक से अधिक 500000 तक का लोन ले सकते हैं और अपने आवश्यक काम कर सकते हैं। आप इसमें जो भी लोन लेते हैं, उसे आप किस्तों के तौर पर वापस लौटा सकते हैं। गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट और जरूरी प्रक्रिया को पूरी करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ

क्या गूगल पे एप्लीकेशन ही हमें लोन देती है?

जी नहीं गूगल पे एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देती है,बल्कि यह आपको लोन दिलवाने में सहायता करती है। गूगल पे एप्लीकेशन के साथ कई लोन देने वाली कंपनीयो ने पार्टनरशिप की है और वही कंपनी आपको इस एप्लीकेशन के जरिए लोन प्रदान करती हैं।

गूगल पे एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

गूगल पे एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको जो भी डॉक्यूमेंट देने पड़ेंगे, उसकी इनफार्मेशन हमने आर्टिकल में पहले ही दे रखी है। इसलिए कृपया आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।

गूगल पे के जरिए लोन देने वाली कंपनिया क्या करती हैं?

वह लोन देने से पहले आपके डॉक्यूमेंट की चेकिंग करती है, साथ ही आपके सिविल स्कोर को भी चेक करती हैं। अगर सब कुछ सही रहता है, तो आपका लोन Approved हो जाता है।

Whatsapp se Payment Kaise Kare