मनी व्यू लोन क्या है ? Money View App से Instant Loan कैसे प्राप्त करे ?

हम सभी को अपना जीवन सुचारू रूप से व्यतीत करनें के लिए धन की आवश्यकता होती है | जीवन के किसी भी मोड़ पर हम सभी को धन की आवश्यकता होती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है, जब हमें अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है | ऐसे में हम अपने मित्रों, पारिवारिकजनों से अपनी तत्काल जरुरत के बारें में बताते है | हालाँकि बहुत से लोग ऐसे होते है, जो किसी से भी मदद नही मंगाना चाहते है | ऐसे लोग अपनी पैसे की तत्काल जरुरत को पूरा करनें के लिए बैंक से लोन लेने के बारें में सोंचते है |

आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बता रहे है, जो आपको पैसे की तत्काल जरुरत को बहुत ही कम समय में पूरा करनें में समर्थ है | इस एप का नाम Money View App है | इस एप की सहायता से आप Instant Loan प्राप्त कर सकते है | तो आईये जानते है, कि मनी व्यू लोन क्या है ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ  Money View App से Instant Loan कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी जा रही है |

BharatPe App क्या है ?

मनी व्यू लोन क्या है (Money View Loan in Hindi)

मनी व्यू लोन भारत में सबसे सरल इंस्टेंट पर्सनल ऐप है। इस ऐप में लोन अप्रूवल प्रोसेस बहुत तेज है। मनी व्यू ग्राहकों के लिए तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए लोकप्रिय एनबीएफसी में से एक है।मनी व्यू के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करनें के 24 घंटों के अन्दर ऋण प्रदान किया जाता है। आप मनी व्यू लोन ऐप से आप 1.33% प्रति माह की ब्याज दर से 10000 से रु. 5 लाख रुपये तक का तत्काल ऋण ले सकते हैं।

सबसे खास बात यह है, कि इसकी सारी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। आपकी जानकरी के लिए बता दें, कि मनी व्यू एप (Money View App) गूगल प्ले स्टोर में 4.5 स्टार रेटिंग के साथ 10M+ डाउनलोड हैं।

मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें और शुल्क (Money View Personal Loan Interest Rates and Fees)

मनी व्यू से तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करना एक ऋण आवेदक के लिए काफी आसान है क्योंकि यह पूरी तरह से कागज रहित अर्थात डिजिटल है। मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें और शुल्क इस प्रकार है-

लोन शुल्क के प्रकारशुल्क
ब्याज दर1.33% प्रति माह से शुरू
लोन प्रोसेसिंग फीसस्वीकृत ऋण राशि के 2.0% से शुरू
लोन फॉरक्लोजर आंशिक भुगतान स्वीकार नहीं है अपने लोन के पूर्ण भुगतान के लिएआपको कम से कम 3 ईएमआई का भुगतान करना होगा।
अतिदेय ईएमआई पर ब्याज2% प्रति माह

मनी व्यू लोन की विशेषताएं और लाभ (Money View Loan Features & Benefits)

  • मनी व्यू वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्तियों को निरंतर आय के साथ तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • एक उधारकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार रु. 10,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
  • लोन की राशि वापस करनें के लिए आपको 5 वर्ष तक का समय प्रदान किया जाता है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है | 
  • लोन स्वीकृति के 24 घंटों के अन्दर लोन अमाउंट का वितरण सीधे उधारकर्ताओं के खाते में किया जाता है।
  • मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन पर ब्याज की आकर्षक दर ली जाती है, जो प्रति माह 1.33% से शुरू होती है।
  • आधार या ई केवाईसी के माध्यम से उधारकर्ता की पहचान का तत्काल सत्यापन किया जाता है। नाम और पते की पुष्टि और फोटो को ईकेवाईसी के लिए यूआईडीएआई डेटाबेस से निकाला जाता है।
  • दस्तावेज़ीकरण से लेकर ऋण चुकौती तक का संपूर्ण लोन प्रोसेसिंग का कार्य डिजिटल रूप से किया जाता है, जो उधारकर्ताओं के समय और प्रयासों को बचाने में सहायता करता है।
  • आप भारत के किसी भी कोनें से मनी व्यू लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • एक उधारकर्ता ऐप के माध्यम से लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता है, सत्यापन विवरण और ईएमआई भुगतान प्राप्त कर सकता है।
  • मनी व्यू परएक आवेदक आसानी से केवल 2 मिनट में पात्रता की जांच कर सकता है और कुछ ही घंटों में लोन अमाउंट प्राप्त कर सकता है।

मनी व्यू एप से लोन हेतु पात्रता मानदंड (Money View Loan Eligibility)

मनीव्यू लोन प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड विभिन्न कारकों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सामान्य पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं- 

  • सिर्फ भारतीय नागरिक इस एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • आपको या तो वेतनभोगी कर्मचारी या स्व-नियोजित (Self employed) व्यक्ति या व्यवसाय का ऑनर होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष  से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट (Bank Account)होना आवश्यक है। 
  • आपकी मासिक आय रु. 13 हजार 500 या इससे अधिक होनी चाहिए ।
  • मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन हेतु कम से कम सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 650 या एक्सपीरियन स्कोर (Experian Score) 750 आवश्यक है। 

मनी व्यू लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Money View Loan Documents)

मनी व्यू इंस्टेंट लोन हेतु आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है- 

Navi App से लोन कैसे प्राप्त करे 

Money View App से Instant Loan कैसे प्राप्त करे

  • मनी व्यू एप से इंस्टेंट लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Money View App डाउनलोड करना होगा |
  • मनी व्यू लोन ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • अब आपसे रोजगार के प्रकार के बारे में पूछा जाएगा, कि वेतनभोगी और स्व-रोजगार के रूप में 2 विकल्प होंगे। इनमें से आपको एक आप्शन को सेलेक्ट कर आगे बढ़ना होगा |
  • अब आपको अपनी मंथली इनकम दर्ज करनी होगी । लोन स्वीकृति प्राप्त करने के लिएआपकी न्यूनतम ऋण राशि 13500 रुपये से कम नहीं होनी चाहिए। यदि आप मेट्रो सिटी में रह रहे हैं, तो आपकी न्यूनतम आय कम से कम रु. 15000 होनी चाहिए |
  • यदि आप अपने बैंक खाते में अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं, तो ऑनलाइन चयन करें अन्यथा ऑफलाइन चुनें और जारी रखने के लिए क्लिक करें।
  • इस स्टेप में आपको अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, पता और अपना पैन कार्ड नंबर भरना होगा।
  • अब आपको आधार कार्ड से अपना ई-केवाईसी करना होगा। ई-केवाईसी के लिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा।
  • आधार नंबर डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे फिल कर आगे बढ़ना होगा |
  • इस चरण में आपके कार्य विवरण जैसे संगठन का नाम, जहां आप काम कर रहे हैं, इसका विवरण देना होगा।
  • अपने ऋण का उद्देश्य अर्थात आपको यह बताना होगा कि आपको किस उद्देश्य के लिए इस ऋण की आवश्यकता है।
  • इस स्टेप में आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी होगी। आपकी ऋण राशि इस बैंक खाते में वितरित की जाएगी।
  • बैंक विवरण में बैंक विवरण जैसे बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड सही ढंग से भरें। फिर ‘अभी सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना 4 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपलोड करना होगा। आप अपने बैंक स्टेटमेंट को अपने नेट बैंकिंग या आधिकारिक बैंक ऐप के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आपके बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ में कोई पासवर्ड है, तो पासवर्ड दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • इस चरण में, आपके द्वारा दिए गए सभी विवरण आपको अंत में सत्यापित करने के लिए दिखाए जाएंगे। यदि आपकी कोई स्पेलिंग गलती है, तो इस स्टेप में सुधार करें।
  • यदि आपको सब कुछ सही लगता है, तो मैं पुष्टि पर क्लिक करें।
  • यहां अपनी आवश्यक राशि चुनें और अपनी चुकौती अवधि चुनें। अब अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
  • आपके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी। यदि आपके सभी दस्तावेज सही हैं, तो आपको अपनी अंतिम ऋण राशि मिल जाएगी।

CRED App क्या है ?