होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ? Home Credit ब्याज़ दर व नियम | कस्टमर केयर नम्बर

हमारे जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसी परिस्थितियां सामने आ जाती है, जब हमें तत्काल रूप से पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है | ऐसे में हम अपने मित्रों, सगे सम्बन्धियों और परिवारिक सदस्यों से मदद मांगते है | लेकिन कभी-कभी वह भी हमारी सहायता नही कर पाते है | ऐसी विषम परिस्थितियों में आप होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से पर्सनल लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है | दरअसल होम क्रेडिट पर्सनल लोन उन लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए है, जो एक छोटी सी राशि उधार लेना चाहते हैं। जिनके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने में सबसे खास बात यह है, कि इससे ऋण लेने पर आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहो होती है | होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे ले ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Home Credit ब्याज़ दर व नियम और कस्टमर केयर नम्बर के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Moneytap क्या है ?

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन क्या है (Personal Loan From Home Credit)

होम क्रेडिट एक इंटरनेशनल एनबीएफसी (NFBC) अर्थात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है | जो भारत में कम क्रेडिट इतिहास (Low Credit History) वाले लोगों को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) प्रदान करती है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) असुरक्षित लोन (Unsecured Loan) की श्रेणी में आता है | आप अपने किसी भी प्रकार के निजी खर्चों के लिए होम क्रेडिट से पर्सनल लोन ले सकते है |

होम क्रेडिट से पर्सनल लोन से आप अपने घर की मरम्मत, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा उपचार, यात्रा और अपने किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत खर्चों को पूरा कर सकते है | होम क्रेडिट से आप अपनी आवश्यकता के मुताबिक 25 हजारे रुपये से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपये तक लोन ले सकते है | यदि हम होम क्रेडिट पर्सनल लोन की ब्याज दर की बात करे, तो इसकी ब्याज दरें 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जो 30% तक हो सकती है | होम क्रेडिट से लिए गये लोन को आप आसान मासिक किश्तों के माध्यम से 4 वर्ष (48 माह) में चुका सकते है | हालाँकि अधिकांश बैंकों से लोन लेने पर आपको 1 या 2 गारंटर की आवश्यकता होती है परन्तु होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने पर आपको किसी प्रकार की गारंटी या गारंटर की जरुरत नही पड़ती है | 

Home Credit ब्याज़ दर व नियम

होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण लेने पर आपको न्यूनतम 19% की दर से वार्षिक ब्याज का भुगतान करना होता है और यह इंटरेस्ट रेट बढ़कर 38% तक जा सकता है | हालाँकि लोन की राशि और इसमें लगने वाला ब्याज की दर आपके रिस्क प्रोफाइल व अन्य बातों पर भी निर्भर करता है। जिस ग्राहक से समय पर लोन चुकानें की संभावना अधिक होती है, उनके लिए इंटरेस्ट रेट कुछ कम होता है, जबकि जिस ग्राहक से लोन की राशि को समय पर चुकाने की संभावना कम होती है, उनके लिए ब्याज दर तुलनात्मक अधिक होती है। इसके अलावा कई ऐसे फैक्टर है, जो ब्याज दर अर्थात इंटरेस्ट रेट को प्रभावित करते हैं।

लोन की राशि2,40,000रुपये तक
ब्याज दर19% से 38% प्रति वर्ष
ऋण अवधि48 माह (4 वर्ष)
प्रोसेसिंग फीकुल ऋण राशि का 3%+ 18% GST
डाउन पेमेंटशून्य
मासिक ग्राहक सेवा शुल्कशून्य
पूर्व भुगतान शुल्कस्वनिर्धारित
सुरक्षाआवश्यक नहीं

होम क्रेडिट से पर्सनल लोनकी विशेषताएं (Personal Loan from Home Credit Features)

होम क्रेडिट पर्सनल लोन की लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है –

तत्काल ऋण स्वीकृति

होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण लेने में सबसे खास बात यह है, कि अन्य लोन की तरह इसमें अधिक नही लगता है अर्थात यह तुरंत स्वीकृत हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है, क्योंकि ऋण आवेदन प्रक्रिया पूर रूप से ऑनलाइन है, जो प्रोसेसिंग और अप्रूवल को तेज बनाती है।

लोन अमाउंट

आप होम क्रेडिट के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुसार 2 लाख रुपए से लेकर 24 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है ।

रीपेमेंट फी

होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के पश्चात आपको ऋण चुकाने के लिए 4 वर्ष अर्थात 48 महीने तक की समय अवधि प्रदान की जाती है | जिसे आप अपनी सुविधा के मुताबिक मासिक ईएमआई द्वारा वापस कर सकते है।

गारंटर की आवश्यकता नही

होम क्रेडिट लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है, इसका सीधा अर्थ यह है, कि इस प्रकार के लोन लेने पर आपको किसी प्रकार की गारंटरकी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

डिजिटल ऋण आवेदन

होम क्रेडिट से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है अर्थात इसके आपको लाइन नही लगाना पड़ता है | आप लोन के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है |

mPokket App क्या है ?

होम क्रेडिट पर्सनल लोन पात्रता

  • आवेदक की आयु कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।
  • होम क्रेडिट से व्यक्तिगत ऋण के लिए वेतनभोगी, एम्प्लोयेड और पेंशन प्राप्त करनें वाले आवेदक पात्र मानें जायेंगे |
  • आवेदक की मंथली इनकम 10 हजार रुपये से कम नही होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हो।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड या फॉर्म 60 |
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • आधार कार्ड |
  • नरेगा द्वारा घोषित जॉब कार्ड |
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा घोषित पत्र |
  • पासपोर्ट जिसकी समाप्ति तिथि आवेदन के 3 महीने के अन्दर नहीं है |

होम क्रेडिट पर्सनल लोन आवेदन कैसे करे

  • होम क्रेडिट से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.homecredit.co.in/en पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको Apply now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Click here and select a product to get started पर क्लिक कर आप जिस लोन को लेना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे |
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर CHECK YOUR ELIGIBILITY पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको अपना नाम, मेल आईडी आदि लिखकर Continue पर क्लिक करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होनें के पश्चात होम क्रेडिट प्रतिनिधित आपसे संपर्क कर लोन प्रोसेस को आगे जारी करेगा ।

होम क्रेडिट पर्सनल लोन कस्टमर केयर नम्बर

फ़ोन91 – 124 – 662 – 8811 / +91 – 124 – 662 – 8888
ईमेलcare@homecredit.co.in
onlineloan@homecredit.co.in
वेब एड्रेसhomecredit.co.in
प्रधान कार्यालय (Home Credit Office)होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड तीसरी मंजिल, टॉवर सी, डीएलएफ इन्फिनिटी टावर्स, डीएलएफ साइबर सिटी, फेज- II, गुड़गांव, हरियाणा- 122002

ईएमआई पर मोबाइल कैसे खरीदें