जब भी किसी व्यक्ति को लोन लेना होता है, तो वह बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करता है | किन्तु बहुत से लोग ऐसे भी है, जो बैंक जाकर लोन लेने से कतराते है, और इधर उधर से पैसा उधर लेकर काम चला लेते है, तथा कुछ लोगो को किन-किन परिस्थितियों में लोन लिया जा सकता है, की जानकारी भी नहीं होती है | ऐसे में आप लोन एजेंट से संपर्क कर हर तरह के लोन के बारे में जानकारी ले सकते है, और इन्ही लोन एजेंट के जरिए लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है | बैंक लोन देने के बदले अपने ग्राहकों से कुछ ब्याज लेता है, यही ब्याज बैंक का लाभ होता है |
ऐसे में बैंक अपनी ब्रांच के लिए लोन एजेंट को नियुक्त करती है, ताकि वह एजेंट बैंक के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन वाले ग्राहकों को ला सके | लोन एजेंट को बैंक के साथ कार्य करने के लिए बुलाया जाता है, लेकिन बैंक के अन्य स्थाई स्टाफ की तरह Loan Agent का पद स्थाई नहीं होता है, और न ही एजेंट को कोई मासिक स्थाई सैलरी दी जाती है | बल्कि इन्हे लोन बेचने पर कमीशन दिया जाता है | यानि जितना ज्यादा लोन उतना ज्यादा कमीशन मिलता है |
इस तरह से एक लोन एजेंट काफी अच्छी कमाई भी कर लेता है | यदि आपको भी बैंक के साथ कार्य करने में दिलचस्पी है, तो आप भी एक लोन एजेंट के पद पर कार्य कर अच्छी कमाई कर सकते है | यहाँ पर आपको लोन एजेंट (Loan Agent) कैसे बने और डीएसए लोन एजेंट कौन है तथा DSA Full Form, कोर्स की जानकारी दी जा रही है |
घर की मरम्मत के लिए लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
डीएसए का पूरा नाम (DSA Full Form)
एक लोन एजेंट को बैंक के साथ कार्य करने के लिए नियुक्त किया जाता है | इसे DSA (Direct Selling Agent) भी कहते है | इसके अलावा लोन एजेंट को Loan Counselor, Call Loan Counselor और Home Loan Counselor के नाम से भी जानते है |
डीएसए लोन एजेंट कौन है (DSA ‘Direct Selling Agent’ Loan Agent)
लोन एजेंट बैंक का एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो बैंक की सेवाओं को बेचने का कार्य करता है | लोन एजेंट ग्राहक को उनकी जरूरत के अनुसार सुरक्षित तौर पर लोन प्राप्त करने की सहायता प्रदान करता है| यह एजेंट आपको लोन देने वाली बैंक से जोड़ता है, तथा सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई और बेसिक जांच भी करता है, साथ ही दिए गए डॉक्यूमेंट के सही होने की भी जांच करता है| इसके अतिरिक्त लोन एजेंट बैंक से लोन प्राप्त करने से संबंधित सभी जानकारियों के बारे भी बताता है |
लोन एजेंट बनने के फायदे (Loan Agent Benefits)
- लोन एजेंट स्वयं का मालिक होता है, जो अपने हिसाब से कार्य कर सकता है |
- आप एक लोन एजेंट बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को लोन दिलाकर अच्छा कमीशन भी प्राप्त कर सकते है |
- लोन एजेंट के पद पर कार्य करने से आपकी परफॉर्मेंस में भी सुधार आता है |
- लोन एजेंट बनने के बाद आप अधिक से अधिक और नए लोगो से मिलते है, जिससे आपका फ्रेंड और नेटवर्क सर्कल बढ़ता है, तथा आपकी नए – नए लोगो से जान पहचान बढ़ती है |
- एक लोन एजेंट को अपने हिसाब से तय किए घंटो तक काम करने की छूट होती है|
लोन एजेंट बनने के लिए कोर्स व योग्यता (Loan Agent Course and Qualifications)
यदि आप एक लोन एजेंट बनना चाहते है, तो आपके पास 50% अंक के साथ उत्तीर्ण स्नातक की डिग्री होनी चाहिए | स्नातक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया हो | आप किसी भी विषय से स्नातक कर लोन एजेंट बन सकते है | यदि आपने कॉमर्स लिया है, तो आपको थोड़ा आसानी होगी, क्योकि कॉमर्स बैंकिंग के क्षेत्र का ही विषय होता है, जिस वजह से आपको इस बारे में थोड़ी बहुत पहले से ही जानकारी होती है | स्नातक के बाद आप किसी संस्थान से बैंकिंग और फाइनेंस का कोर्स कर ले | आज के समय में बैंकिंग व वित्तीय का कोर्स काफी प्रचलित है |
निजी बैंक में लोन एजेंट कैसे बने (Private Bank Loan Agent)
यदि आप किसी प्राइवेट बैंक जैसे :- HDFC Bank या ICICI Bank में लोन एजेंट बनना चाहत है, तो उसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है | यहाँ पर आपको Become a Member या Earn with Us या Associate with us or Affiliated में से कोई एक विकल्प दिखाई देगा | इस पर आप क्लिक करे, और यहाँ पर आपको सभी जरूरी जानकारियों को भरना होता है | इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर ऑनलाइन अप्लाई कर देना है| इसके बाद बैंक की तरफ से आपके पास कॉल आएगा | इस कॉल पर बैंक कर्मचारी द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे|
इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको एक निश्चित दिन में सभी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक बुलाएगा | बैंक में आपको सभी चीजों को विस्तार से बताया जाता है, और यदि आप योग्य पाए जाते है, तो कर्मचारी द्वारा आपको लोन एजेंट का आईडी कार्ड दे दिया जाता है | जिसके बाद आप बैंक के लिए लोन एजेंट के रूप में कार्य कर सकते है |
पब्लिक सेक्टर बैंक में लोन एजेंट कैसे बने (Public Sector bank Loan Agent)
- यदि आप पब्लिक सेक्टर वाली बैंक में लोन एजेंट बनना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी किए जाने वाली नोटिफिकेशन का इंतजार करना होता है |
- पब्लिक सेक्टर बैंक में लोन एजेंट की नियुक्ति के लिए बैंक द्वारा नोटिफिकेशन को जारी किया जाता है, जिसमे लोन एजेंट के रिक्त पद की सूचना दी जाती है |
- आप नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उस पोस्ट के लिए अपनी नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है |
- आवेदन करने के पश्चात् आवेदक के सभी दस्तावेजों का काफी से अच्छे वेरिफिकेशन किया जाता है |
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आवेदक का सिबिल स्कोर देखा जाता है |
- इसके बाद चयन के लिए एक कमेटी गठित की जाती है, उस कमेटी की मुहर लग जाने के बाद आपको Loan Agent के लिए चुन लिया जाता है |
- इसके अलावा आपको बैंक की तरफ से लोन एजेंट का आईडी कार्ड भी दिया जाता है |
- आईडी कार्ड प्राप्त करने के पश्चात् आप बैंक के आधिकारिक लोन ऑफिसर हो जाते है, और अपना काम शुरू कर सकते है |
लोन एजेंट का कमीशन / सैलरी (Loan Agent’s Commission / Salary)
एक लोन एजेंट जब किसी व्यक्ति को होम लोन दिलाता है, तो बैंक द्वारा उसे कुछ कमीशन दिया जाता है | इसमें सरकारी बैंक 0.25% से 0.40% तक कमीशन तथा निजी बैंक 0.20% to 0.55% तक कमीशन देती है | इसके अलावा किसी लोन ऑफिसर का वेतन उसके बैंक पर निर्भर करता है | लोन एजेंट की कमाई का बड़ा हिस्सा कमीशन से होता है, जिस वजह से वह ज्यादा से ज्यादा लोगो को लोन दिलाने का प्रयास करता है, ताकि वह अधिक कमीशन प्राप्त कर सके |
Minimum/Ideal Cibil Score for Loan