Punjab & Sind Bank (PSB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? PSB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

पंजाब एंड सिंध बैंक एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है, जिसका प्रधान कार्यालय देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित है। बैंक की पूरे भारत में 1526 शाखाएँ हैं, जिनमें से 635 शाखाएँ पंजाब राज्य में हैं और 25 क्षेत्रीय कार्यालय पूरे भारत में स्थित हैं। बैंक रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग के विभिन्न क्षेत्रों जैसे एमएसएमई बैंकिंग (MSME Banking), कृषि बैंकिंग (Agriculture Banking), अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग (International Banking), डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking), विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा कई अन्य सेवाओं के बीच बैंकिंग प्राथमिकता को पूरा करता है।

इसके अलावा बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर प्रदान विभिन्न प्रकार के ऋण भी प्रदान करता है | यदि आप पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Punjab & Sind Bank (PSB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके विषय में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ PSB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |

Indian Overseas Bank (IOB) से लोन कैसे प्राप्त करें ?

पंजाब एंड सिंध बैंक लोन प्रोडक्ट्स (Punjab & Sind Bank Loan Products)

  • पीएसबी अपना घर लोन (PSB ApnaGhar Loan)
  • पीएसबी अपना घर टॉप अप लोन (PSB Apna Ghar Top Up Loan)
  • पीएसबी अपना वाहन लोन (PSB ApnaVahan Loan)
  • पीएसबी एक्सीलेंस – एजुकेशन लोन (PSB Excellence-Education Loan)
  • पीएसबी स्किल एजुकेशन लोन (PSB Skill Education Loan)
  • पीएसबी व्यापारिक वाहन ऋण (PSB Commercial Vehicle Loan)
  • पीएसबी पर्सनल लोन (PSB Personal Loan)
  • पीएसबी डाक्टर्स स्पेशल लोन (PSB Doctors Special Loan)
  • पीएसबी सुखमनी वरिष्ठ नागरिक लोन (PSB Sukhmoney for Senior Citizens Loan)
  • पीएसबी एसबी ओडी लोन (PSB SB OD Loan)
  • पीएसबी मॉर्गेज लोन (PSB Mortgage Loan)
  • पीएसबीव्यापार लोन (PSB Vyapar Loan)
  • पीएसबी एसएमई लिक्विड प्लस लोन (PSB SME Liquid Plus Loan)
  • पीएसबी किसान होने लोन (PSB Kisan Home Loan)
  • पीएसबी कांट्रेक्टर प्लस लोन (PSB Contractor Plus Loan)
  • पीएसबी गोल्ड लोन (PSB Gold Loan)

पंजाब एंड सिंध बैंक व्यक्तिगत ऋण की जानकारी (Punjab & Sind Bank Personal Loan Information)

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा पर्सनल लोन वेतनभोगी व्यक्तियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी ऋण प्रदान करता है। इसके अलावा बैंक के पास ऐसे कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध है, जो ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। बैंक का पर्सनल लोन आपके व्यक्तिगत प्रकृति के सभी खर्चों को पूरा करने के लिए उपलब्ध हैं। बैंक द्वारा इन ऋणों को शीघ्रता से संसाधित किया जाता है और ऋण की स्वीकृति के लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता नहीं होती है। हलांकि इन ऋणों के लिए बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड आवेदक की आयु, बैंक के साथ संबंध, रोजगार आदि जैसी कई श्रेणियों पर आधारित है, जिन्हें पूरा करना आवश्यक है।

पंजाब एंड सिंध बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। पेंशनभोगी और वेतनभोगी व्यक्ति 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख के बीच की किसी भी राशि तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि हम लोन वापसी की बात करे, तो चुकौती अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक होती है। इसके अलावा पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 12.75 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है।

पंजाब एंड सिंध बैंकपर्सनल लोन ब्याज दर एवं शुल्क (Punjab and Sind Bank Personal Loan Interest Rates and Charges)

विवरणवेतनभोगी व्यक्तिपेंशनरों
ब्याज दर13.5% प्रति वर्ष12.75% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 1%ऋण राशि का 1%
लोन अवधि60 महीने तक60 महीने तक
लोन का अमाउंटमासिक वेतन का अधिकतम 18 गुना या 3 लाख रुपये, या व्यक्ति के वार्षिक वेतन का 1.5 गुना जो भी कम हो।65 वर्ष तक के पेंशनभोगी: व्यक्ति की मासिक पेंशन का 15 गुना या 3 लाख रुपये तक, जो भी कम हो
आयु मानदंड न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम: 60 वर्ष (सरकारी कर्मचारी) 65 वर्ष (निजी कंपनी के कर्मचारी)     न्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम: 70 वर्ष
क्रेडिट स्कोर750750
सबसे कम ईएमआई प्रति लाखरु.2,301रु.2,263

पीएसबी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड (PSB Personal Loan Eligibility)

PSB में व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है:

आयु सीमा 

  • न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम
  • वेतनभोगी वर्ग के लिए 60 वर्ष (सरकारी / पीएसयू)
  • वेतनभोगी वर्ग (निजी) के लिए 65 वर्ष
  • पेंशनभोगियों के लिए 70 वर्ष तक

होम लोन क्या है ? होम लोन कैसे मिलता है

पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची

  • सरकार /पीएसयू कर्मचारी या अन्य संस्थानों के पुष्टि/स्थायी/नियमित कर्मचारी |
  • पेंशन वर्ग: पेंशनभोगी जिनका पेंशन खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में है |

ऋण की मात्रा

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए स्वीकृत ऋण की अधिकतम राशि उनके शुद्ध मासिक वेतन का 18 गुना / शुद्ध वार्षिक आय का 1.5 गुना या 3 लाख रुपये, जो भी कम हो।

गारंटर

पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए थर्ड पार्टी/म्यूचुअल गारंटी/पति/पत्नी/बेटे की गारंटी स्वीकार्य है|

सिबिल स्कोर

क्रेडिट स्कोर आपके लोन के अप्रूवल के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है। आमतौर परएक आवेदक की क्रेडिट योग्यता उसके क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल/एक्सपेरियन स्कोर का मूल्यांकन करके निर्धारित की जाती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है, कि आप अपने क्रेडिट स्कोर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब है और किसी तरह आपका ऋण आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपको एक उत्कृष्ट क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति की तुलना में उच्च ब्याज दर का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है और आपके ऋण पर प्रतिकूल नियम और शर्तों की पेशकश की जा सकती है।

पीएसबी पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (PSB Personal Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण जैसे आधार या पैन |
  • निवास का प्रमाण |
  • बैंक खाता विवरण |
  • वेतन पर्ची |
  • आय का प्रमाण |
  • व्यक्तिगत संपत्ति और दायित्व का विवरण |
  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित |

पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे (How to get Loan from Punjab & Sind Bank)

  • पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://punjabandsindbank.co.in/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामनें होने पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply & Track Retail Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Retail+  क्लिक करना होगा| अब आपके सामनें लोन से सम्बंधित एक list ओपन हो जाएगी| यहाँ आपको PSB Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में सबमिट हो चुका है, कुछ समय पश्चात बैंक कर्मचारी आपसे संपर्क कर आगे की प्रक्रिया का बारे में बताएँगे |    

Punjab & Sind Bank में अकाउंट कैसे खोले ?