भारतीय स्टेट बैंक उन लोगों को व्यवसाय ऋण प्रदान करता है, जिन्हें अपने व्यवसाय के विकास के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है। भारत के लोग बैंक के माध्यम से सुरक्षित और असुरक्षित दोनों प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 1806 में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक एशिया के सबसे पुराने वाणिज्यिक बैंकों में से एक है। यह 24,000 से अधिक शाखाओं और 59,000 एटीएम के साथ एक प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय सेवा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।
बैंक किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को ऋण प्रदान करता है | इसके अलावा बैंक कृषि गतिविधियों की आपूर्ति के लिए और महिलाओं के लिए भी व्यावसायिक ऋण के लिए विशेष योजनाएं प्रदान करता है। यदि आप भी एसबीआई से व्यवसायिक ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में पूरा विवरण देने के साथ ही आपको यहाँ SBI Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारें में जानकारी दी जा रही है |
ऐक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन के प्रकार (State Bank of India Business Loan Types)
ऋण का प्रकार | ऋण का पहलू | ऋण की राशि | प्रक्रमण संसाधन शुल्क | चुकौती अवधि |
वाणिज्यिक अचल संपत्ति समर्थित ऋण | ड्रॉपलाइन पर ओवरड्राफ्ट | 20 करोड़रुपये तक | सीमाओं का 1% | 12 महीने से 72 महीने |
निर्यात पैकिंग के लिए क्रेडिट | प्री-शिपमेंट के लिए वित्त | आवश्यकता आधारित | चूंकि यह नकद ऋण सीमा से संबंधित है | 180 दिनों तक |
सुरक्षित ऋण | ड्रॉपलाइन पर ओवरड्राफ्ट | 20 करोड़रुपये तक | सीमाओं का 1% | 12 महीने से 180 महीने |
ई-डीलर वित्तपोषण योजना | कार्यशील पूंजी के लिए क्रेडिट | आवश्यकता आधारित | 30,000रुपये तक | 90 दिनों तक |
ई-विक्रेता वित्तपोषण योजना | कार्यशील पूंजी के लिए क्रेडिट | आवश्यकता आधारित | 50,000रुपये तक | देय अवधि के अनुसार |
छोटे व्यवसायों के लिए क्रेडिट कार्ड | कार्यशील पूंजी के लिए क्रेडिट | 50 लाखरुपये तक | बैंक के निर्देशों का पालन | 5 साल तक |
एसबीआई ओवरड्राफ्ट उत्पाद | ए/सी ओडी सुविधा का संचालन | 5 करोड़रुपये तक | ऋण राशि का 1% | 12 महीने |
सरलीकृत लघु व्यवसाय ऋण | एक विशिष्ट अवधि के लिए ऋण | 25 लाखरुपये तक | रु. 7500 | 5 साल तक |
भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन ब्याज दर व अन्य शुल्क (SBI Business Loan Interest Rate And Other Charges)
योजना | ब्याज दर | प्रोसेसिंग फीस |
एसबीआई एसेट-समर्थित ऋण | 10.70% | ऋण राशि का 1% |
वाणिज्यिक अचल संपत्ति ऋण | 11.45% | ऋण राशि का 1% |
इलेक्ट्रॉनिक डीलर वित्त | 8.95% | 10,000 – 30,000रु० |
एसएमई निर्माण उपकरण | 9.90% | शून्य से 3 लाख |
एसबीआई फ्लीट फाइनेंस | 9.15% | ऋण राशि का 1% |
लीज रेंटल डिस्काउंटिंग | 11.50% | निर्देशों के अनुसार |
आपूर्ति श्रृंखला वित्त | 8.80% | 10,000 – 1 लाख |
डॉक्टर प्लस | 10.25% | 50% रियायत |
एसबीआई ई-स्मार्ट एसएमई ई-कॉमर्स लोन | 10.70% | ऋण राशि का 1% |
यूको बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
एसबीआई बिजनेस लोन की विशेषताएं और लाभ (SBI Business Loan Features and Benefits)
एसबीआई बिजनेस लोन की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं –
- विविध प्रकार के ऋण: एसबीआई ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यवसाय ऋणों का एक विस्तृत चयन प्रदान करता है। एसबीआई बैंक बिजनेस लोन व्यापार प्रोफ़ाइल और आवश्यकताओंके आधार पर 10,000 रुपये से लेकर 500 करोड़राशि में उपलब्ध है।
- कम-ब्याज दर: आप कम ब्याज दर पर भारतीय स्टेट बैंक के बिज़नेस लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई बिजनेस लोन की ब्याज दर फंड की सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) पर आधारित होती है।
- गारंटर मुक्त ऋण: एसबीआई में एमएसएमई बिना किसी गारंटर के ऋण प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक रुपये 1 करोड़ रुपये तक बिजनेस लोन प्रदान करता है।
- आसान आवेदन प्रक्रिया: एसबीआई बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने की आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है। आप बिना किसी कठिनाई के कुछ ही मिनटों में पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि: भारतीय स्टेट बैंक अपने ऋणदाताओं को कार्यशील पूंजी के लिए एक वर्ष से लेकर मौद्रिक ऋणों के लिए 15 वर्ष तक की ऋण चुकौती अवधि प्रदान करता है।
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन: महिलाएं विशेष रूप से उनके लिए बनाए गए SBI Business Loan का लाभप्राप्त कर सकती हैं। महिला-स्वामित्व वाले व्यवसाय जिनकी कंपनी के 50% से अधिक शेयर महिला उद्योगपतियों के स्वामित्व में हैं, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए एक विशेष अनुदान से लाभान्वित हो सकते हैं जिसे ‘स्त्री शक्ति पैकेज’ कहा जाता है।
एसबीआई बिजनेस लोन पात्रता (SBI Business Loan Eligibility)
एसबीआई बैंक बिजनेस लोन प्राप्त करने के मानदंड इस प्रकार है –
- भारतीय स्टेट बैंक व्यवसाय ऋण किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है, जो एक व्यवसाय का मालिक है और उसके पास आय और ऋण चुकाने की क्षमता है।
- एसएमई श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय एसबीआई बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आमतौर परयह व्यवसाय व्यापार, निर्माण या स्वरोजगार में लगे होते हैं।
- जो लोग वर्तमान व्यवसाय में कम से कम 3 वर्षों से हैं और कुल 5 वर्षों का व्यवसाय अनुभव है, वह बैंक से बिजनेस लोन के लिए पात्र हैं।
- ऋण आवेदन के समय आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और लोन मेच्योरिटी के समय आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कंपनी का वार्षिक राजस्व कम से कम 40 लाख रुपये होना चाहिए।
एसबीआई बिज़नेस लोन आवश्यक दस्तावेज़ (SBI Business Loan Required Documents)
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म (Application Form) और पासपोर्ट आकार के फोटो |
- केवाईसी (KYC) दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और उपयोगिता बिल |
- पिछले वर्ष का बैंक स्टेटमेंट (Bank statement), आईटीआर बिजनेस एड्रेस प्रूफ के साथ और यदि लागू होतो कंपनी इनकॉर्पोरेशन सर्टिफिकेट |
- इनके अलावा SBI को अतिरिक्त दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता हो सकती है।
धन लक्ष्मी बैंकसे बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
भारतीय स्टेट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (SBI Business Loan Online Apply Process in Hindi)
- एसबीआई से बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाना होगा |
- होम पेज ओपन होने पर आपको Business Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने बिजनेस लोन पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको लोन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसे फिल कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा |
- सबसे लास्ट में आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे के प्रोसेस के बारें में बताएँगे |
पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?