South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? SIB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

साउथ इंडियन बैंक (SIB) एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, इसका हेड ऑफिस केरल के त्रिशूर में है। साउथ इंडियन बैंक की पूरे देश में लगभग 924 शाखाएँ है, जिसके माध्यम से यह लोगो को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है | बैंक में आप विभिन्न प्रकार के खाते खोलने की साथ ही अपनी आवश्यकताओं को पूर्ति के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है |

साउथ इंडियन बैंक से महिला ग्राहकों के लोन लेने पर बैंक उन्हें 0.1% ब्याज दर की रियायत प्रदान करता है। यदि आप भी साउथ इंडियन बैंक से लोन लेने की योजना बना रहे है, तो South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ SIB से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में विस्तार से बताया जा रहा है |

पर्सनल लोन क्या होता है ?

साउथ इंडियन बैंक ऋण के प्रकार (South Indian Bank Personal Loan Types)

साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन की जानकारी (South Indian Bank Personal Loan Information)

साउथ इंडियन बैंक द्वारा पर्सनल लोन और ग्रुप पर्सनल लोन यह 2 प्रकार के व्यक्तिगत ऋण प्रदान किये जाते है | इन ऋणों को लोन की मात्रा के आधार पर विभाजित किया जाता है। बैंक से आप अपनी जरुरत के मुताबिक 1 करोड़ रुपये तक का लोन 5 वर्षों के लिए ले सकते है | बैंक केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा सार्वजनिक उपक्रमों (Public undertakings), प्रतिष्ठित संस्थानों (Reputed institutes) आदि के स्थायी कर्मचारियों (Permanent employees) को ग्रुप पर्सनल लोन भी प्रदान करता है।

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज़ दर (South Indian Bank Personal Loan Eligibility)

साउथ इंडियन बैंक द्वारा व्यक्तियों के लिए10.15% प्रति वर्ष और समूहों अर्थात ग्रुप  के लिए 9.95% प्रति वर्ष ब्याज दर से लोन दिया जाता है । इसके अलावा कुल लोन राशि पर 2% प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है।

विवरणवेतनभोगी / सेल्फ एम्प्लॉयडग्रुप स्टाफ
ब्याज दर 10.15% प्रति वर्ष 9.95% प्रति वर्ष 
प्रोसेसिंग फी2% 2% 
क्रेडिट पीरियड1-5 वर्ष  1-5 वर्ष  
लोन अमाउंट1 लाख से 10 लाख तक  50 हजार से 1 करोड़ तक
वेतन / आय न्यूनतम 25,000 रुपये प्रति माह न्यूनतम रु.10,000 प्रति माह 
क्रेडिट स्कोरन्यूनतम 710 न्यूनतम 700 
ईएमआई प्रति 1 लाख2,132 रुपये2,222 रुपये
प्री-पेमेंट/फोरक्लोज़र फी2% – 4% 2% – 4% 
आयुन्यूनतम 21 से 65 वर्षन्यूनतम 21 से 65 वर्ष

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं (South Indian Bank Personal Loan Features)

  • लोन राशि – आप 1 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपये तक एसआईबी पर्सनल लोन स्कीम के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते है| ग्रुप पर्सनल लोन के अंतर्गत आप न्यूनतम 50,000 रु. से लेकर 1 रुपये तक लोन ले सकते है।
  • ब्याज दर– एसआईबी पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें 10.25% से 14.15% प्रति वर्ष और ग्रुप पर्सनल लोन के लिए 10.25% से 10.45% प्रति वर्ष तक भिन्न होती हैं।
  • कार्यकाल–लोन के रूप में ली गयी राशि को आप कम से कम 12 माह और अधिकतम अवधि 48 से 60 महीने में लोन राशि ब्याज सहित वापस कर सकते है | जबकि ग्रुप पर्सनल लोन के लिए यह समय अवधि 5 वर्ष तक हो सकती है।  
  • पूर्व भुगतान-1 वर्ष के अन्दर किए जाने पर 4% और 1 वर्ष के बाद किए जाने पर 2% के पेनाल्टी के साथ प्रीपेमेंट या आंशिक भुगतान किया जा सकता है।

IDBI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज (South Indian Bank Personal Loan Documents)

बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है-

पहचान प्रमाण (Identity Proof)

पते का सबूत (Address Proof)

पासपोर्ट, आधार कार्ड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, पार्टनरशिप डीड आदि जैसे दस्तावेज |

आय प्रमाण (Income Proof)

आवेदक की श्रेणी के आधार पर आवेदक के आय प्रमाण से संबंधित दस्तावेज |

वेतनभोगी व्यक्ति (Salaried Person)

  • आय प्रमाण जैसे ITR
  • फॉर्म 16
  • वेतन पर्ची/वेतन प्रमाण पत्र |

स्वरोजगार करने वाले व्यक्ति (Self Employed Person)

  • पिछले 2 साल का आईटीआर |
  • पिछले 2 साल के लिए एएफएस |
  • वित्तीय विवरण |

एनआरआई (NRI)

  • वैध पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य रूप से जमा करना होगा |
  • सैलरी स्लिप |

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोनपात्रता (South Indian Bank Personal Loan Eligibility)

आयुन्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम – 65 वर्ष |
रोज़गार की स्थितिवेतनभोगी – सरकारी कर्मचारी, पीएसयू, एमएनसी, सूचीबद्ध कंपनियां, और प्रतिष्ठित सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियां |
स्व-नियोजित गैर-पेशेवर – निर्माता,  रिटेलर, होलसेलर, सर्विस प्रोवाइडर |
स्व-नियोजित पेशेवर – इंजीनियर, डॉक्टर, आर्किटेक्ट, सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस |

साउथ इंडियन बैंकसे ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करे (How to Apply Online Personal Loan from SIB)

  • साउथ इंडियन बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.southindianbank.com/ पर क्लिक करे या इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है |
  • अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Banking के अन्दर Loans पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Personal Loan पर क्लिक Apply now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें Application Form ओपन होगा, यहाँ आपको Name of Customer, Address,Phone Number आदि जानकारी दर्ज कर submit पर क्लिक करे |
  • अब आपको एक मेसेज दिखेगा, जिसमें आपका Reference no.दिया होगा और लिखा होगा, कि आपकी Inquiry Received हो चुकी है, जल्द ही आपसे संपर्क किया जायेगा |
  • कुछ समय पश्चात बैंक से आपके पास कॉल आएगा और लोन लेने के लिए आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

साउथ इंडियन बैंक कस्टमर केयर (South Indian Bank Customer Care)

आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से साउथ इंडियन बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • फोन द्वारा:- आप बैंक के 24×7 टोल-फ्री नंबर 1800-425-1809 या 1800-102-9408 पर कॉल कर सकते हैं । एनआरआई (+91)484-2388-555 पर कॉल कर सकते हैं ।
  • ईमेल:- आप customercare@sib.co.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं |

J&K Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?