Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? Indian Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

हमारे देश में अनेक प्रकार के बैंक उपस्थित है, जो अपने ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर सरलता से लोन की सुविधा प्रदान करती है | ऐसी ही एक बैंक “इंडियन बैंक” है | इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को सरलता से ऋण दे देता है | यह बैंक आपको ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा प्रदान करता है, जिससे आप अपने शहर या क्षेत्र में इंडियन बैंक की शाखा से लोन लेने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है | इसके अलावा बैंक लोन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारियों को जानने के लिए ग्राहक सेवा नंबर की सुविधा भी देता है |

ताकि ग्राहक आसानी से लोन से संबंधित ब्याज और ऋण राशि व अन्य प्रकार की जानकारियों को हासिल कर सके | यदि आप भी इंडियन बैंक के ग्राहक है, और ऋण लेने की सोच रहे है, तो इस लेख में आपको Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे, तथा Indian Bank से लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर कितनी होती है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे है |

Bandhan Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

Indian Bank से लोन कैसे प्राप्त करे (Indian Bank Loan)

यदि आप इंडियन बैंक से लोन लेने जा रहे है, तो उससे पहले आप इंडियन बैंक में लोन से जुड़े सभी नियम व् शर्तो को ठीक तरह से जान ले | इसके पश्चात् ही बैंक में ऋण लेने के लिए आवेदन करे | इंडियन बैंक में आप दो तरह से ऋण ले सकते है | पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन | ऑफलाइन में आपको बैंक जाकर लोन के लिए आवेदन करना होता है, तथा ऑनलाइन में आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन व् ब्याज से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप बैंक एप के द्वारा भी आवेदन कर सकते है| इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा देता है, जिससे ग्राहक ऋण आवेदन के अलावा और भी कई तरह से कार्य आसानी से कर सकता है|

इंडियन बैंक में लोन कितने प्रकार के होते है (Indian Bank Types Loans)

इंडियन बैंक में आप अपनी जरूरत के अनुसार कई तरह के लोन से सकते है, जो इस प्रकार है :-

इंडियन बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Indian Bank Loan Documents)

पहचान के लिए (For Identification)

पते के लिए (For Address)

  • किराया नामा |
  • पासपोर्ट या राशन कार्ड (Ration Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • आय प्रमाण के लिए (Income Proof)
  • गत दो वर्ष का ITR (Income Tax Return)
  • 6 माह की वेतन पर्ची |
  • 3 माह पुराना बैंक स्टेटमेंट |

इंडियन बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता (Indian Bank Loan Eligibility)

  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना हो |
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य हो |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20 हजार से कम न हो |
  • व्यवसाय, वेतनभोगी / स्व नियोजित |

इंडियन बैंक में ऋण पर ब्याज दर (Indian Bank Loan Interest Rate)

इंडियन बैंक आपको सामान्य ब्याज दर पर लोन ऑफर करती है | इसमें ग्राहक के लिए ब्याज दर 10.35% से आरम्भ होती है, तथा अधिक ब्याज दर पर अधिक EMI का भुगतान करना होता है | आप EMI कैलकुलेटर के माध्यम से ऋण के क़िस्त का चुनाव कर सकते है | यहाँ पर आपको EMI क़िस्त और अलग – अलग राशि पर लगने वाले ऋण के बारे में बताया जा रहा है |

पर्सनल लोन के लिए EMI कैलकुलेशन
लोन राशिब्याज दरसमय अवधि (माह में)EMI राशि
50,00010.35%124,404
1 लाख12%244707
2 लाख13%366739
3 लाख15%488349
5 लाख14%6011,634

Punjab National Bank (PNB) से लोन कैसे प्राप्त करे

इंडियन बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Indian Bank Loan Online Application Process)

  • सबसे पहले आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाए |
  • आपके सामने बैंक की वेबसाइट का होम पेज आ जाता है |
  • इस होम पेज में आपको USE FULL LINKS वाले टैब में जाकर Online Services के Link पर क्लिक करना होता है |
  • आप ऑनलाइन सर्विसेज़ वाले पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको कई तरह की ऑनलाइन सेवाओं के विकल्प देखने को मिल जायेंगे |
  • इसमें से आप अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प को चुने जैसे आप होम लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको Online Home Loan / Agriculture Loan / Mortgage Loan/ Car & Two wheeler Loan के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाते है |
  • इस पेज में आपको Existing Customer के सामने Yes और No का बॉक्स मिलता है, यदि आप इंडियन बैंक के ग्राहक है, तो Yes पर टिक करे अन्यथा No पर टिक करे |
  • मौजूदा ग्राहकों को खाता संख्या व अन्य लोगो को मोबाइल नंबर दर्ज कर आगे बढ़ना होता है |
  • आप आवेदन फॉर्म के पेज पर पहुंच जाते है |
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, E-Mail ID, तहसील का नाम, स्थाई पता और अन्य जानकारियों को ठीक तरह से भरना होता है |
  • इसके बाद आप लोन के प्रकार और लोन की राशि को दर्ज कर आगे बढ़े |
  • इसके बाद आवेदक को राज्य, जिला, क्षेत्र और उस शाखा को चुनना होता है, जिस बैंक से आवेदक ऋण लेना चाहता है |
  • लोन का फॉर्म भरने के तत्पश्चात संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को स्कैन कर अपलोड करे और कैप्चा कोड दर्ज कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आप ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन प्रक्रिया सफल होने पर आपके नंबर पर रेजिस्ट्रेशन संख्या भेज दी जाती है, जिसे आपको सुरक्षित रखना होता है |

इंडियन बैंक में लोन का स्टेटस कैसे चेक करे (Indian Bank Check Loan Status)

  • यदि आप ऋण आवेदन की स्थिति देखना चाहते है, तो आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को खोल ले |
  • वेबसाइट के होम पेज पर यूज़फुल लिंक्स वाले टैब में ऑनलाइन सर्विसेज़ पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, इसमें आपको कई लिंक देखने को मिलते है |
  • आपको Online Loan Application Status के लिंक पर क्लिक करना होता है |
  • आप नए पेज पर पहुंच जाते है, जिसमे आपको Refrence Number, Mobile Number और कैप्चा कोड को दर्ज करना होता है |
  • इसके बाद Reset पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है |

मार्कशीट लोन कैसे प्राप्त करे

इंडियन बैंक से ऋण लेने के ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Indian Bank Offline Registration Process)

  • यदि आप ऑफलाइन इंडियन बैंक में लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको इंडियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है, जिसके आप ग्राहक हो |
  • बैंक में जाकर आप बैंक अधिकारी से संपर्क करे और उन्हें बताये की आपको लोन चाहिए |
  • इसके बाद आप बैंक के कर्मचारियों से लोन से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है |
  • यदि आप सभी शर्तो व् नियमो से संतुष्ट है, तो आप लोन आवेदन के लिए फॉर्म ले सकते है |
  • इसके बाद इस फॉर्म को ठीक तरह से भर ले |
  • फॉर्म भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के अटैच कर दे |
  • इसके बाद इस फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे |
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को ठीक से चेक किया जाता है |
  • फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपके ऋण को स्वीकार कर लिया जाता है, और लोन की राशि आपके खाते में डाल दी जाती है |
  • इसके बाद आप जिस अवधि को चुनते है, उस अवधि में आपको अपने ऋण का भुगतान मासिक EMI के रूप में करना होता है |

इंडियन बैंक से संपर्क करे (Contact Number)

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों का विशेष खयाल रखती है, जिसके लिए बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए कई संपर्क सूत्र जारी किये गए है, जिनमे संपर्क कर ग्राहक अपनी कई तरह की समस्या का समाधान पा सकते है, या बैंक बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते है, संपर्क सूत्र इस प्रकार है :-

Indian Bank, Corporate Office

  • PB No: 5555, 254-260, अव्वाई षणमुगम सलाई,
  • रोयापेटाह, चेन्नई – 600 014

Corporate Office

  • फ़ोननंबर :- 044 28134300
  • National Toll Free No. :- 180042500000

त्वरित संपर्क करें (Quick Contact)

सुविधा फोन नंबर सेवाए
मिस्ड कॉल नंबर(शेषराशि पूछताछ के लिए)  8108781085 9289592895बैलेंस पूछताछ के लिए मिस्ड कॉल सेवा। ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा।
SMS नंबर (ऋण आवेदन)56677 (IBHL, IBVL, IBML)IBHL – Home Loan Request IBVL – Vehicle Loan Request IBML – Mortgage Loan Request

Email ID :-

लेखा विभाग के लिए

  • hoaccounts@indianbank.co.in
  • tds@indianbank.co.in
  • gst@indianbank.co.in

बैंक आश्वासन केंद्र

  • basc@indianbank.co.in

बैंकिंग संचालन विभाग

  • hobod@indianbank.co.in

बोर्ड विभाग

  • ibboard@adminndianbank.co.in
  • boardsect@indian-bank.com

Axis Bank से लोन कैसे प्राप्त करे