IDBI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? IDBI Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गयी है, कि लोगो को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अक्सर ही लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है | ऐसे में IDBI बैंक आपको बहुत ही सरलता से ऋण की सुविधा प्रदान करता है | आईडीबीआई एक निजी बैंकिंग संस्था है, जो अपने ग्राहकों को कुछ जरूरी शर्तो के साथ बहुत ही कम समय में ऋण की सुविधा देता है |

इसमें ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार बैंक के कुछ नियमो व शर्तो को पूरा कर ऋण ले सकता है, जिसके बाद वह उस ऋण को साधारण ब्याज दर के साथ आसानी से चुका भी सकता है | यदि आप भी अपनी जरूरतों के निवारण के लिए ऋण लेना चाह रहे है, तो इस लेख में आपको IDBI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे तथा IDBI Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर से संबंधित जानकारी दे रहे है |

J&K Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईडीबीआई बैंक में लोन के प्रकार (IDBI Bank Loan Types)

आईडीबीआई बैंक आपको कई प्रकार की लोन की सुविधा प्रदान करता है | इसमें आप अपनी जिस जरूरत को पूरा करना चाहते है, उससे संबंधित लोन ले सकते है | IDBI बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऋण इस प्रकार है:-

  • Home Loan, PradhanMantri Awas Yojana.
  • Auto Loan.
  • Personal Loan.
  • Education Loan.
  • Loan Against Property and its variants.
  • Loan Against Securities.

आईडीबीआई व्यक्तिगत ऋण (IDBI Personal Loan)

IDBI बैंक के मौजूदा ग्राहक व्यक्तिगत ऋण को आसानी से ले सकते है | इसके लिए उन्हें जमानत के तौर पर किसी तरह की संपत्ति को गिरवी नहीं रखना होता है | मुख्य तौर पर पर्सनल लोन नौकरी करने वाले लोग अधिक लेते है, ताकि वह अपनी जरूरत की चीजो को पूरा कर सके जैसे :- घरेलू खरीद, बीमारी का खर्च, शादी का खर्च और बच्चो की पढ़ाई के अलावा अन्य संबंधित खर्चो की पूर्ती के लिए पर्सनल लोन लेते है | पर्सनल लोन में लिए गए ऋण को आप कही भी खर्च सकते है, बैंक आपसे नहीं पूछता है, कि आप पर्सनल लोन क्यों ले रहे है | आप किसी भी वजह से इस ऋण को ले सकते है |

आईडीबीआई बैंक से लोन के लिए डॉक्यूमेंट (IDBI Bank Loan Document)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • मतदाता पहचान पत्र |
  • पासपोर्ट (Passport)
  • बैंक का स्टेटमेंट 3 महीने पुराना |
  • फॉर्म 16 के साथ नयी वेतन पर्ची/ वर्तमान समय का वेतन प्रमाण पत्र |

आईडीबीआई बैंक से ऋण लेने के लिए योग्यता (IDBI Bank Loan Eligibility)

  • सार्वजनिक व निजी सिमित कंपनी के कर्मचारी |
  • वेतनभोगी डॉक्टर व कर्मचारी |
  • केंद्रीय व् स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र का कर्मचारी |
  • सीएस, एमबीए सलाहकार, डॉक्टर्स, सीए, आर्किटेक्ट्स, आईसीडब्ल्यूए और इंजीनियरो के लिए जरूरी योग्यता व् पंजीकृत प्रमाण ग्राहक |
  • 21 से 60 वर्ष के मध्य आने वाले व्यक्ति |
  • आवेदक व्यक्ति मौजूदा कंपनी में 2 वर्ष से नौकरी कर रहा हो, या वर्तमान नियोक्ता के साथ 1 वर्ष तक काम किया हो |
  • आवेदक की आय 20,000 रूपए प्रति माह होनी चाहिए |

आईडीबीआई बैंक में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर (IDBI Bank Personal Loan Interest Rate)

आईडीबीआई बैंक में आपको 8.30% से 14% की वार्षिक दर पर पर्सनल ऋण प्राप्त मिल जाता है | इसमें आपसे प्रोसेसिंग फीस के लिए ऋण राशि का 1% और टैक्स लगता है | व्यक्तिगत ऋण में आप 50 हज़ार से 10 लाख तक का लोन एक बार में ले सकते है, जिसे चुकाने के लिए आपको 12 से 60 माह का समय मिल जाता है | इस ऋण का भुगतान आपको EMI के तौर पर मासिक क़िस्त के रूप में करना होता है| यह EMI आपके बचत खाते या वेतन खाते से निर्देशों के अनुसार काट ली जाती है |

RBL Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

आईडीबीआई बैंक व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन (IDBI Bank Personal Loan Apply Online)

  • IDBI बैंक से Personal Loan लेने के लिए सर्वप्रथम आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/पर जाये |
  • आपके सामने IDBI बैंक वेबसाइट का Home Page आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको Loan वाले सेक्शन में जाये |
  • इस सेक्शन में आपको लोन के प्रकार Home Loan, Auto Loan, Education Loan, Personal Loan,
  • Loan Against Property and its variants, Loan Against Securities दिखाई देंगे |
  • इसमें से आप Personal Loan के विकल्प को चुने |
  • आप व्यक्तिगत ऋण वाले पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे :- Eligibility, Age, अधिकतम लोन की अवधि, अधिकतम ऋण की राशि, ब्याज का प्रकार और प्रोसेसिंग फीस के अलावा नियम व् शर्तो को भी जान ले |
  • यदि आप लोन लेने के लिए तैयार है, तो Apply Now वाले विकल्प पर क्लिक करे |
  • आप नए पेज में आ जायेंगे इस पेज में आपको Yes और No के बॉक्स में टिक करना होता है |
  • यदि आप IDBI बैंक के खाता धारक है, तो Yes पर टिक करे अन्यथा NO पर टिक करे |
  • यदि आप बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो Yes पर क्लिक करे, अब आपके सामने A/C No.का बॉक्स आ जायेगा |
  • इस बॉक्स में अपनी खाता संख्या दर्ज करे, जिसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जायेगा |
  • OTP दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे |
  • आपके सामने Personal Loan का फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको संबंधित जानकारियों को ठीक तरह से भरना होता है, जिसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करे |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक आवेदन संख्या भेज दी जाती है, जिससे आप लोन की स्थिति को जाँच सकते है |

Nainital Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

सम्पर्क करे (Contact Us)

Get In Touch

  • Call on our Phone Banking numbers Toll Free – 1800-209-4324 1800-22-1070 (24×7 service)

Registered Office:

  • IDBI Bank Ltd. IDBI Tower, WTC Complex, Cuffe Parade, Colaba, Mumbai 400005.

Our Non-Toll Free number

  • Non-Toll Free – +91-22-67719100 Outside India – +91-22-67719100 customers.

Debit Card Blocking

  • In case you remember your Card number Debit Card blocking through SMS: – SMS BLOCK to 5676777
  • In case you dont remember your Card number Debit Card blocking through SMS: – SMS BLOCK to 5676777

Credit Card Customer Care

  • For Hot listing of Credit Cards /Queries / Complaints (24×7 service) – Non Toll Free – 022 4042 6013
  • Toll Free – 1800 425 7600
  • Email Id – idbicards@idbi.co.in

Credit Card Reward Points

  • For Credit Card Reward Points related queries/complaints
  • Call – 1800 208 1947(Monday – Saturday 9 A.M to 6 P.M)
  • Email – membersupport@idbidelight.com

RTGS-NEFT Nodal Officer

  • For complaints/inquiry on RTGS & NEFT transactions
  • Nodal Officer
  • Call – 022 66908401 / 022 66908532
  • Email – rtgsneftops@idbi.co.in / etpc@idbi.co.in

YES Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?