सभी बैंको की तरह ही UCO Bank भी अपने कस्टमर्स को लोन की सेवाए उपलब्ध कराता है | इसमें भी आप जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के लोन ले सकते है | यूको बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्गित जरूरत के लिए पर्सनल लोन, घर निर्माण के लिए Home Loan, कार खरीदने के लिए Vehicle Loan जैसे कई ऋण की सुविधाए देता है | यूको बैंक से आप दो तरह से ऋण प्राप्त कर सकते है, पहला ऑनलाइन आवेदन और दूसरा ऑफलाइन आवेदन करके कर पाएंगे |
किन्तु बहुत से लोगो को लोन से जुड़ी जानकारी नहीं होती है, कि ऋण लेने के लिए क्या-क्या करना होता है, और ऋण लेने की पात्रता क्या होती है| इसी जानकारी के अभाव को दूर करने के लिए आपको UCO Bank से लोन कैसे प्राप्त करे और UCO Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट तथा पात्रता व ब्याज दर कितनी है, की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |
Karur Vysya Bank (KVB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
यूको बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे (UCO Bank Loan)
यूको बैंक भारत का प्रमुख वाणिज्यिक बैंक है | जिसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है | यूको बैंक ग्राहकों को बैंक लोन से जुड़ी सभी सेवाए उपलब्ध कराता है | इसमें कस्टमर किसी भी तरह के लोन को लेने के लिए अपने क्षेत्र में मौजूद किसी भी शाखा में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | ग्राहक लोन से जुड़ी सभी जानकरियों को यूको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | इसके अलावा कस्टमर बैंक द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर लोन, ब्याज दर व् अन्य तरह की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है |
यूको बैंक में लोन की सेवाए (UCO Bank Loan Services)
- गृह ऋण (Home Loan)
- कृषि ऋण (Agricultural Loan)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
- व्यावसायिक ऋण (Business Loan)
- वाहन ऋण (Vehicle Loan)
- अन्य ऋण (Other Loan)
यूको बैंक से लोन के लिए डॉक्यूमेंट (UCO Bank Loan Documents)
यूको बैंक से यदि आप ऋण लेना चाहते है, तो आपके पास बैंक द्वारा मान्य ऋण के लिए जरूरी दस्तावेज होने चाहिए | किसी भी तरह के लोन को लेने के लिए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, तभी एक आवेदक ऋण के लिए आवेदन कर सकता है | यहाँ आपको ऋण आवेदक द्वारा लगाए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया जा रहा है:-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- मोबाइल नंबर
- आवेदक का खाता विवरण
- इसके अतिरिक्त लोन से संबंधित दस्तावेजों भी होने चाहिए |
यूको बैंक लोन की ब्याज दर (UCO Bank Loan Interest Rate)
यदि आप यूको बैंक में किसी तरह का ऋण लेना चाहते है, तो आप उससे पहले ऋण पर लगने वाले ब्याज की जानकारी अवश्य ले ले | इसके लिए आप बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाए आप जिस तरह का लोन लेना चाहते है | उसके लिंक में जाकर उस लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी के साथ-साथ ऋण लेने की पात्रता भीजान सकते है | इसके अलावा आप यूको बैंक के सहायता सूत्र पर संपर्क करके भी ब्याज दर की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
यूको बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन (UCO Bank Home Loan Online Apply)
- UCO बैंक से Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो सर्वप्रथम UCO बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ucobank.com/Hindi/homehindi.aspx पर जाए |
- आप यूको बैंक के Home Page पर आ जायेंगे |
- यहाँ पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से ब्याज दर वाले लिंक पर क्लिक करे |
- आपके सामने Home Loan पर लगने वाले ब्याज की जानकारी मिल जाएगी |
- इसके बाद होम पेज पर आकर उधार के टैब पर क्लिक करे |
- इस पेज में आपके सामने ऋण की सूची खुलकर आ जाएगी |
- इस सूची में आपको गृह ऋण के विकल्प का चुनाव करना होगा |
- आप नए पेज में आ जायेगें, जिसमे आप अभी आवेदन करे, के ऑप्शन पर क्लिक करे |
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा |
- इसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होती है |
- जानकारी भरने के पश्चात् Generate OTP पर क्लिक करे |
- इसके बाद संबंधित दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड करे |
- आपका आवेदन बैंक के पास पहुंच जाता है, जिसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है |
- इसके बाद आगे की प्रक्रियो को पूर्ण करते है, और सफल आवेदन होने पर ऋण की राशि आवेदक के खाते में भेज दी जाती है |
Union Bank of India (UBI) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
यूको बैंक में पर्सनल ऋण ऑनलाइन आवेदन (UCO Bank Personal Loan online Apply)
- पर्सनल लोन Online Apply के लिए UCO बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ucobank.com/Hindi/homehindi.aspxपर जाए |
- वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा, जो इस तरह का होगा |
- आपको होम पेज पर उधार वाले विकल्प पर जाना होता है, जिसके बाद लोन के प्रकार खुलकर आ जाते है |
- यहाँ पर आप व्यक्तिगत ऋण वाले ऑप्शन पर जाए |
- आपके सामने व्यक्तिगत ऋण का पेज आ जायेगा |
- इस पेज में आपको व्यक्तिगत ऋण से जुड़ी सभी जानकारिया मिल जाएगी |
- इसके अलावा आपको अभी आवेदन करे का विकल्प भी दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करे |
- आप व्यक्तिगत ऋण के आवेदन पत्र पर आ जायेगे, जिसमे आप सभी जानकरियों को भरे और संबंधित दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करे फिर Generate OTP पर क्लिक करे |
- आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और Email ID पर SMS द्वारा जानकारी आ जाती है |
- इसके बाद आप शाखा से संपर्क कर लोन से जुड़ी आगे की प्रक्रिया को पूरी करे |
यूको बैंक संपर्क सूत्र (UCO Bank Helpline Number)
- लोन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए :- (033) 4455 7222, (033) 4455 7553
- नेट बैंकिंग और रिटेल बैंकिंग संबंधित जानकारी के लिए :- (033) 4455 8027
- बैंक ऋण पर वसूली की जानकारी प्राप्त करने के लिए :- (033) 4455 7706, (033) 4455 7747, 7979 (वसूली विभाग) (ऋण सीमा 25 करोड़ से अधिक)
- कृषि एवं ग्रामीण व्यवसाय और RRB से जुड़ी जानकारी के लिए :- (033) 4455 7301
- ऋण निगरानी विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए :- (033) 4455 7553
Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ?