यूनियन बैंक देश की एक सरकारी स्वामित्व वाली बैंक है, जो अपने ग्राहकों को बैंकिंग, फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कई लोन सर्विसेस भी प्रदान करती है| बहुत से लोग जो यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से लोन लेना चाहते है, किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है, कि बैंक से लोन कैसे ले | यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज पर कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करता है |
यदि आप यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको आवेदन करना होता है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक जाकर भी आवेदन कर सकते है | इस लेख में आपको Union Bank of India (UBI) से लोन कैसे प्राप्त करे तथा UBI से लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर क्या है, के बारे में जानकारी दे रहे है |
Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
यूनियन बैंक में ऋण के प्रकार (Union Bank Loan Types)
- गृह ऋण (Home Loan)
- वाहन ऋण (Vehicle Loan)
- एजुकेशन ऋण (Education Loan)
- सम्पत्ति के पेटे ऋण (Loan Against Property)
- पर्सनल ऋण (Personal Loan)
- चिकित्सकीय कार्यों हेतु ऋण (Medical Purposes Loan)
- पेंशनरों के लिए ऋण (Pensioners Loans)
यूनियन बैंक से लोन प्राप्त करे (Union Bank Loan)
लोगो को अक्सर ही अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है | ऐसे में उन्हें यह नहीं मालूम होता है, की वह किस तरह का और कोन-सा लोन ले | वह लोग जिन्हे मेडिकल खर्च, शादी ब्याह का खर्च, उच्च शिक्षा ऋण व् बच्चो की फीस के लिए पैसो की जरूरत होती है | इस तरह के व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है | कोई भी व्यक्ति जो वेतनभोगी या स्वरोजगार है, वह यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
यदि आप पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए, क्योकि यह एक असुरक्षित ऋण होता है, जिस वजह से इसमें सिबिल स्कोर का बहुत अधिक महत्त्व होता है | यदि आप यूनियन बैंक के मौजूदा ग्राहक है, और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री स्ट्रांग है, तो न्यूनतम ब्याज दर पर आपको अधिक राशि वाला लोन प्राप्त हो जाता है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन हेतु डाक्यूमेंट्स (UBI (Union Bank Of India) Loan Documents)
आय प्रमाण के लिए
- बैंक-स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का |
- आयकर रिटर्न पिछले दो वर्ष का |
- वेतन पर्ची 6 माह पिछले |
आवास प्रमाण के लिए
- किराया-पत्र
- राशन कार्ड (Ration Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
पहचान के लिए
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी (Voter ID)
- भरा हुआ आवेदन पत्र |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन हेतु पात्रता (Union Bank of India Personal Loan Eligibility)
- आवेदक की आयु 18-60 वर्ष होनी चाहिए |
- वेतनभोगी की न्यूनतम आय 15,000 हो |
- वेतनभोगी / स्व-नियोजित व्यक्ति आवेदन के योग्य |
- सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन ब्याज व अन्य शुल्क (Union Bank Of India Personal Loan Interest & Other Charges)
यदि आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से व्यक्तिगत ऋण ले रहे है, तो उसके लिए आपको वार्षिक ब्याज के तौर पर 8.90% का शुल्क देना होता है| इसके अतिरिक्त भी ऋण लेते समय अन्य शुल्क लगता है, जिन्हे बस एक बार ही देना होता है | इसमें लोन लेने की प्रोसेसिंग फीस 1% + GST, चेक बाउंस चार्ज और स्टाम्प शुल्क जैसे चार्ज लगते है | इसलिए यदि आप यूनियन बैंक से ऋण ले रहे है, तो ब्याज दर की जानकारी जरूर ले ले, ताकि बाद में आपको ऋण चुकाने में आसानी हो |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के लाभ व विशेषताएं (Union Bank of India Benefits and Features)
- पर्सनल लोन के लिए कोई भी वेतनभोगी (Salaried) और स्वरोजगार (Self Employed) व्यक्ति आवेदन कर सकता है |
- पर्सनल लोन से अधिकतम 15 लाख की राशि ली जा सकती है |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 8.90% से आरम्भ है |
- इस ऋण को चुकाने के लिए अधिकतम समय अवधि 5 वर्ष रखी गयी है |
- लोन की राशि आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री, आयु, निवास और चुकौती की क्षमता पर निर्भर करती है |
- लोन स्वीकृति के लिए सभी दस्तावेजों और कार्यवाही को पूरा होने में 3 Working Days लग जाते है |
- आप यूनियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
- प्रोसेसिंग फीस में आपको ऋण राशि का 0.5% चार्ज देना होता है |
- पर्सनल लोन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Union Bank of Indiaके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है |
Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (UBI Personal Loan Online Apply)
- ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए Union Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx# पर जाए |
- आप यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर आ जायेंगे |
- इसमें आपको Apply Online के टैब में जाकर Apply Online Loan के लिंक पर क्लिक करना होता है |
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने लोन के प्रकार की लिस्ट आ जाती है |
- यहाँ पर आप Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करे |
- आपके सामने Retail Loan, MSME Loan, Pensioner Loanजैसे तीन विकल्प मिलेंगे |
- इसमें से यदि आप वेतन भोगी है, तो Pensioner Loan के विकल्प को चुने अन्यथा अन्य विकल्प को चुने |
- आपके सामने लोन से जुड़ी जानकारी आ जाएगी, जिसे ठीक तरह से पढ़ने के बाद Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़े |
- आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको पेंशन की खाता संख्या दर्ज करनी होगी |
- इसके बाद आप व्यक्तिगत ऋण के आवेदन पत्र पर पहुंच जायँगे |
- इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियों को भरे, और डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कर दे |
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करे |
- आपका आवेदन सफल हो जाता है, जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करते है, और आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में व्यक्तिगत ऋण ऑफलाइन आवेदन (UBI Personal Loan Offline Application)
- व्यक्तिगत ऋण में ऑफलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
- बैंक में जाकर बैंक के प्रतिनिधि से संपर्क करे |
- इसमें बाद उनसे व्यक्तिगत से जुड़ी जानकारी ले |
- जानकारी लेने के पश्चात् बैंक अधिकारी को ऋण से जुड़े डाक्यूमेंट्स दिखाए |
- जब आपके Documents का वेरिफिकेशन हो जाता है, तो आपको आवेदन के लिए फॉर्म दे दिया जाता है |
- इस फॉर्म को भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न कर दे |
- इसके बाद ऋण स्वीकार हो जाने पर ऋण राशि आपके खाते में भेज दी जाती है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया संपर्क सूत्र (UBI Personal Loan Contact Details)
- अखिल भारतीय टोल फ्री नंबर :- 1800222244, 18002082244
- शुल्क नंबर :- 08061817110
- NRI संबंधित नंबर :- +918061817110
South Indian Bank (SIB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?