कर्नाटक बैंक भारत में एक प्राइवेट सेक्टर का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है | बैंक का हेड ऑफिस कर्नाटक के मंगलौर में स्थित है। कर्नाटक बैंक लोगो को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करनें में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | यह बैंक विभिन्न प्रकार के खाते खोलनें के साथ ही अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक दरों पर लोन प्रदान करता है। यह एक ऐसा बैंक है, जो आपको मेडिकल इमरजेंसी, बेटी की शादी, क्रेडिट कार्ड का कर्जया यात्रा आदि सभी आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए पर्सनल लोन के अंतर्गत तत्काल ऋण प्रदान करता है |
यदि आप भी कर्नाटक बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Karnataka Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके अलावा Karnataka Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट और पात्रता व ब्याज दर से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की जा रही है |
CSB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
कर्नाटक बैंक व्यक्तिगत ऋण के प्रकार (Karnataka Bank Personal Loan Types)
कर्नाटक बैंक से आप व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों प्रकार के ऋण प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा बैंक जरूरतमंद लोगो की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए रवि किरण लोन, इंस्टा कैश लोन और एक्सप्रेस कैश लोन सहित विभिन्न व्यक्तिगत ऋण दिया जाता है। कर्नाटक बैंक द्वारा पेश किए गए व्यक्तिगत ऋणों के बारे में विवरण इस प्रकार है-
आवासीय ऋण (Housing Loan)
- केबीएल एक्सप्रेस होम लोन(घर खरीदने/नवीनीकरण के लिए)
- केबीएल एक्सप्रेस होम कम्फर्ट (घर की साज-सज्जा के लिए)
- केबीएल – एक्सप्रेस घर निवेश (गृह स्थल की खरीद के लिए)
वाहन ऋण (Vehicle Loan)
- केबीएल एक्सप्रेस कार लोन(नई/सेकेंड हैंड कारों की खरीद के लिए)
- केबीएल एक्सप्रेस आसान राइड लोन(दुपहिया वाहन की खरीद के लिए)
पर्सनल लोन (Personal Loan)
- केबीएल एक्सप्रेस नकद ऋण (शादी, यात्रा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपकी सभी जरूरतों के लिए एक ऋण)
संपत्ति पर ऋण (Loan Against Property)
- केबीएल बंधक योजना (व्यवसाय/व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए)
- केबीएल सुविधा वनडे (व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए)
- केबीएल एक्सप्रेस होम टॉप अप (व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त)
- केबीएल लीज एन कैश (संपत्ति के मालिकों की ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए)
शिक्षा ऋण (Education Loan)
- केबीएल विद्या निधि (शिक्षा से सम्बंधित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए )
- कौशल ऋण योजना (राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे से जुड़े संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के लिए लोन)
गोल्ड लोन (Gold Loan)
- गोल्ड लोन (सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर कृषि/व्यापार/व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लोन)
अन्य ऋण (Other Loans)
- केबीएलरवि किरण लोन (सौर ऊर्जा सयंत्र लगाने के लिए वित्त)
- केबीएल इंस्टा कैश (उपभोग उद्देश्यों के लिए वित्त)
कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Types of Karnataka Bank Personal Loan)
बैंक द्वारा अपनें ग्राहकों की विभिन्न श्रेणियों की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर्नाटक बैंक वर्तमान में तीन प्रकार के व्यक्तिगत ऋण प्रकार प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-
एक्सप्रेस नकद ऋण (Express Cash Loan)
केबीएल एक्सप्रेस कैश लोन आपको किसी भी व्यक्तिगत वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए तत्काल धनराशि प्रदान करता है | जिसमें चिकित्सा व्यय, शिक्षा, शादी, यात्रा आदि से संबंधित खर्च शामिल हैं। यह ऋण आप बड़ी सरलता से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है | इस प्रकार के ऋण में ब्याज दर 12% प्रति वर्ष से शुरू होती है |
इंस्टा कैश लोन (Insta Cash Loan)
केबीएल इंस्टा कैश लोन उपभोग उद्देश्यों के लिए ऋण प्रदान करता है। व्यक्तिगत के साथ-साथ व्यवसाय से संबंधित वित्तीय स्थितियों से निपटने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। यह एक सुरक्षित व्यक्तिगत ऋण है, जो डाकघर के समय जमा/एनएससी/केवीपी को संपार्श्विक के रूप में उपयोग करके दिया जाता है। इस प्रकार के लोन में ब्याज दर 11.32% प्रति वर्ष से शुरू होती है |
रवि किरण लोन (Ravi Kiran Lone)
केबीएल रवि किरण ऋण सौर प्रकाश व्यवस्था, सौर लालटेन, सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम आदि की स्थापना के लिए ले सकते है। इसकी आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सरल है और इसमें न्यूनतम दस्तावेज शामिल हैं। KBL रवि किरण ऋण के अंतर्गत आप 10 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है | जिसे आप 60 माह (5 वर्ष) की समान मासिक / त्रैमासिक /अर्धवार्षिक और वार्षिक किश्तों में चुका सकते है |
ICICI Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें (Karnataka Bank Personal Loan Interest Rates)
कर्नाटक बैंक व्यक्तिगत ऋण ब्याज दरें इस प्रकार हैं-
पर्सनल लोन के प्रकार | ब्याज दर |
रवि किरण लोन | 11.67% प्रति वर्ष |
इंस्टा कैश लोन | 11.32% प्रति वर्ष |
एक्सप्रेस नकद ऋण | 12% प्रति वर्ष |
कर्नाटक बैंक से लोन लेने हेतु दस्तावेज (Karnataka Bank loan Documents)
- केवाईसी दस्तावेज – पहचान प्रमाण (वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट), पता प्रमाण (बिजली बिल/पासपोर्ट/लीज या आवासीय संपत्ति का बिक्री समझौता/राशन कार्ड/टेलीफोन बिल), पैन कार्ड कॉपी, और नवीनतम 2 प्रतियां उधारकर्ता की पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- ऋण आवेदन पत्र – विधिवत पूर्ण और हस्ताक्षरित ऋण आवेदन पत्र |
- आय प्रमाण – फॉर्म 16/पिछले 2 वर्षों का आईटीआर, पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप/नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र/पिछले 6 महीने के वेतन खाते का विवरण |
कर्नाटक बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करे
- कर्नाटक बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://karnatakabank.com/ पर जाना होगा या आप इस लिंक की सहायता से डायरेक्ट जा सकते है |
- अब आपे सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loan से सम्बंधित पूरी जानकारी दी होगी |
- अब आपको राईट साइड में Apply Now का आप्शन दिखेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर GENERATE OTP पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिकना होगा |
- अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपने पैन कार्ड से सम्बंधित डिटेल दर्ज करनी होगी |
- अब आपको यहाँ अपना नाम, पैन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर Next पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबसे अंत में submit पर क्लिक करना होगा |
कर्नाटक बैंक कस्टमर केयर नंबर (Karnataka Bank Customer Care Number)
- फोन द्वारा: आप 1800-425-1444 या 080-220-215-07/08/09 पर कॉल कर सकते हैं |
- ईमेल: आप info@ktkbank.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं |
Kotak Mahindra Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?