आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है | IDFC फर्स्ट बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से अपना यूनिवर्सल बैंकिंग का लाइसेंस प्राप्त कर 1 अक्टूबर 2015 से अपना परिचालन आरम्भ किया था | वर्तमान समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने सभी ग्राहकों को अपना व्यवसाय का विस्तार करने और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन प्रदान कर रहा है | इस लोन को लेने के लिए मौजूदा और नए दोनों ही ग्राहक आवेदन कर सकते है | वर्ष 2021 तक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की भारत में तक़रीबन 600 शाखाए स्थापित की जा चुकी है |
इस बैंक की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसने अपनी 15 शाखाओं को ऐसे क्षेत्रों में स्थापित किया है, जहां की आबादी 10 हज़ार से भी कम है | जिस वजह से IDFC बैंक काफी पॉपुलर भी है | अगर आप IDFC First बैंक के ग्राहक है, और व्यावसायिक लोन लेने की सोच रहे है, तो यहाँ पर आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे तथा IDFC FIRST Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates के बारे में बताया जा रहा है |
आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन क्या है (IDFC First Bank Business Loan)
सभी लोन की तरह बिज़नेस लोन भी एक तरह का लोन होता है, जिसे आवेदक अपनी बिज़नेस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने या व्यवसाय को बढ़ाने जैसे विभिन्न उद्द्श्यों को पूरा करने के लिए लेता है | बिज़नेस लोन की बात करे तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से आवेदक अपने छोटे से छोटे बजट वाले बिज़नेस को शुरू करने, अपना ऑफिस खोलने हेतु भूमि के लिए, अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए, नए कर्मचारियों को रखने के लिए लोन ले सकता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (IDFC FIRST Bank Business Loan)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले कुछ प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होता है | इसके बाद ही आप लोन लेने के लिए योग्य माने जाएंगे | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन लेने के पहले आवेदक को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होती है, जिसे डॉक्यूमेंटेशन फॉर्म कहते है | इस फॉर्म में आवेदक के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की भी जरूरत पड़ती है| इसके साथ ही कुछ Eligibility Criteria और डाक्यूमेंट्स को भी पूरा करना होता है | इन सभी प्रक्रियो को करने के पश्चात् आप लोन लेने के लिए योग्य हो जाते है, और बिज़नेस लोन राशि अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से कितना और कितने समय के लिए लोन ले सकते है (IDFC First Bank Loan Amount and Tenure)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करना वाला व्यक्ति न्यूतनम 1 लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन की राशि प्राप्त कर सकता है | IDFC First Bank में अगर हम अधिकतम बिज़नेस लोन राशि की बाते करे तो यहाँ पर आवेदक आसानी पूर्वक 1 करोड़ तक अमाउंट के लिए आवेदन कर सकता है | ज्यादा से ज्यादा लोन राशि लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए, तभी लोन के लिए आवेदन किया जा सकेगा, अन्यथा नहीं | इस लोन का रीपेमेंट पीरियड 12 माह से लेकर 48 माह का होता है, आवेदक को इसी अवधि के अंदर ऋण का भुगतान करना होता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन ब्याज दर (IDFC First Bank Business Loan Interest Rate)
IDFC First Bank अपने ग्राहकों को दिए गए लोन पर 16% की दर से वार्षिक ब्याज लगाता है | यह ब्याज दर अधिकतम 23% तक लगाई जा सकती है | इसके अलावा लोन पर लगी ब्याज दर इस बात के अनुसार भी तय की जाती है, कि आवेदक ने कितने अमाउंट के लिए आवेदन किया है, या किस उद्देश्य से लोन ले रहा है | इसके अलावा उसका रीपेमेंट पीरियड और किए गए आवेदन की स्कीम भी देखी जाती है| इस तरह से सभी फैक्टर के आधार पर ही ब्याज दर निर्धारित करते है | इन सबके अलावा आवेदक को कुछ अन्य चार्ज जैसे 2% प्रोसेसिंग शुल्क और GST भी देना होता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन के लिए दस्तावेज (IDFC First Bank Business Loan Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आईडी कार्ड |
- पासपोर्ट (Passport)
- 3 से 6 माह का बैंक स्टेटमेंट |
- ट्रांजेक्शन हिस्ट्री |
- न्यूनतम 750 सिविल स्कोर |
- ITR Documents |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन लेने की योग्यता (IDFC First Bank Business Loan Eligibility)
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक हो |
- IDFC First बैंक में बिज़नेस लोन लेने के लिए 21 वर्ष से 75 वर्ष के मध्य आयु वाले व्यक्ति आसानी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे |
- बिज़नेस के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति के पास न्यूनतम 2 वर्ष का व्यवसाय चलाने का एक्सपीरियंस होना चाहिए |
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर रहे व्यक्ति का क्रेडिट और सिविल स्कोर भी चेक किए जाता है |
साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (IDFC First Bank Business Loan Online Apply)
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन हेतु आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है |
- इसके लिए आपको IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना होगा |
- IDFC First Bank के Home Page में जाकर आपको Loan वाले टैब में जाना होगा |
- यहाँ पर आपको सभी तरह के लोन दिखाई देंगे जिसमे से आप Business Loan वाले विकल्प पर लिखे Apply Now पर क्लिक करे |
- इसके बाद आप अपने जिस नंबर को बिज़नेस लोन लेने के लिए उपयोग करना चाहते है, उसे दर्ज करे और Terms & Condition पर टिक कर Verify करे |
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आगे बढ़े |
- अब आपके सामने IDFC First Bank Business Loan का फॉर्म खुलकर आ जाएगा |
- इस फॉर्म को अच्छे से भरे, इसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी और बैंक व् व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारियों को भरना होता है |
- इसके बाद डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड कर दे |
- अब आपके दस्तावेजों की जांच कर और लोन राशि की योग्यता को ध्यान में रखते हुए, आपकी खाते में लोन भेज दिया जाता है |
- इस तरह से आप IDFC First Bank में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
कोटक महिंद्रा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?