Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? Canara Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर

केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक है, बैंक का मुख्यालय बैंगलोर में है। बैंक अपनी 6089 शाखाओं का नेटवर्क और 10519 से अधिक एटीएम के माध्यम से पूरे भारत में  लोगो को अपनी वित्तीय सेवाएँ प्रदान कर रहा है | बैंक की स्थापना ‘अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई’ द्वारा वर्ष 1906 मेंकी गयी थी | बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। जिसके अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट खोलने के साथ ही अपनी आवश्यकता के मुताबिक विभिन्न प्रकार के ऋण प्राप्त कर सकते है |

लोन के रूप में ली गयी धनराशि को आप आसान मासिक किश्तों में चुका सकते है | यदि आप केनरा बैंक से लोन लेना चाहते है, तो Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Canara Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में बताया जा रहा है |

Bank of Maharashtra (BOM) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

केनरा बैंक के प्रोडक्ट्स

  • आवासीय ऋण (Housing Loan)
  • वाहन ऋण (Vehicle LOan)
  • केनरा साइट लोन (Canara Site Loan)
  • केनरा पेंशन-जनरल पब्लिक (Canara Pension-General Public)
  • शिक्षक ऋण (Teachers Loan)
  • गोल्ड लोन (Gold Loan)
  • हाउसिंग-कम-सोलर लोन (Housing-Cum-Solar Loan)
  • होम लोन प्लस (Home Loan Plus)
  • किसानों को आवास ऋण (Housing Loan To Agriculturists)
  • एनआरआई के लिए गृह ऋण (Home Loan For NRIs)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना लोन(PradhanMantri Awas Yojana Loan)

केनरा बैंक व्यक्तिगत ऋण क्या है

आज बड़ी संख्या में लोगो को अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते देखा हुए गया है। दरअसल पर्सनल लोन की बढ़ती प्राथमिकता में इस अचानक वृद्धि का मुख्य कारण यह है, कि यह एक अनसिक्योर्ड लोन हैं और इसके लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है। सबसे खास बात यह है, कि पर्सनल लोन बहुत ही कम कागजी कार्यवाही में कम से कम 48 घंटों के भीतर पैसा मिल जाता है | जिसे आप अपने मनमुताबिक मासिक किश्तों में अदा कर सकते है |

दरअसल पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन का रूप है, जो फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स द्वारा निर्धारित मानदंडों जैसे एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री, रीपेमेंट कैपेसिटी, इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है। पर्सनल लोन को उपभोक्ता ऋण के रूप में भी जाना जाता है और इसका उपयोग व्यक्ति की तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।

केनरा बैंक व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं

पात्रताविवरण
आयु21 – 60 वर्ष
सिबिल स्कोरकम से कम 700 या अधिक
पर्सनल लोन ब्याज दर12.40% प्रति वर्ष
ईएमआई प्रति 1 लाखरु. 2653
समय अवधि12 से 48 महीने
प्रोसेसिंग फीलोन अमाउंट का 1%
रीपेमेंट फी शून्य
आंशिक भुगतान शुल्कशून्य
न्यूनतम लोन अमाउंट25,000 रुपये
अधिकतम लोन अमाउंट3 लाख रुपये तक

केनरा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज़ दर

पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट12.40% प्रति वर्ष
पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीऋण राशि का 1%
स्टाम्प शुल्कराज्य के कानूनों के अनुसार
चेक बाउंस शुल्कबैंक शर्तों के अनुसार

Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?

केनरा बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

लोगों के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए केनरा बैंक पर्सनल लोन आपकी अल्पकालिक जरूरतों को पूरा करने का सबसे अच्छा विकल्प है। आप अपनी आवश्यकता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन का चयन कर सकते हैं।केनरा बैंक 3 प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

  • केनरा बजट लोन |
  • केनरा शिक्षक लोन |
  • केनरा पेंशन लोन |
  • केनरा उपभोक्ता लोन |

केनरा बजट लोन पात्रता मानदंड (Canara Budget Loan Eligibility Criteria)

मानदंडपेंशनभोगी |
आयुबैंक के नियमानुसार |
आयकिश्तों या ईएमआई के भुगतान के बाद न्यूनतम 10,000 रुपये सकल वेतन का 25% होना चाहिए |
कार्य अनुभवसरकार, संस्थान, बैंक आदि के लिए कार्यरत वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए।
सिबिल स्कोर750+
आवासीय स्थितिभारत के निवासी |
ब्याज दर11% प्रति वर्ष – 13% प्रति वर्ष |
ऋण की राशिअधिकतम रु. 3 लाख या 6 महीने का वेतन – जो भी कम हो |
ऋण अवधि60 महीने तक |

केनरा बैंक शिक्षक ऋण पात्रतामानदंड(Canara Bank Teacher Loan Eligibility Criteria)

मानदंडअध्यापक |
आयुबैंक के नियमानुसार |
आयभुगतान की किश्तों के बाद न्यूनतम रु.10,000 या ईएमआई ग्रॉस टेक होम वेतन का अधिकतम 30% होना चाहिए |
कार्य अनुभवएक शैक्षणिक संस्थान में वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए |
सिबिल स्कोर750+
आवासीय स्थितिभारत के निवासी |
ब्याज दर12.65% प्रति वर्ष
ऋण की राशिअधिकतम रु. 3 लाख या 10 महीने का सकल वेतन – जो भी कम हो |
ऋण अवधि48 महीने तक |

केनरा पेंशन लोन पात्रता मानदंड (Canara Pension Loan Eligibility Criteria)

मानदंडपेंशनभोगी |
आयुबैंक के नियमानुसार |
आयबैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार |
कार्य अनुभवकेनरा बैंक का पेंशनभोगी होना चाहिए |
सिबिल स्कोर750+
आवासीय स्थितिभारत के निवासी |
ब्याज दर11.90% प्रति वर्ष |
ऋण की राशिअधिकतम 5 लाख रुपये या 20 महीने की पेंशन – जो भी कम हो |
ऋण अवधिअधिकतम 60 महीने यदि व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से अधिक है।अधिकतम 72 महीने यदि व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से कम है।

केनरा उपभोक्ता ऋण पात्रता मानदंड (Canara Consumer Loan Eligibility Criteria)

मानदंडवेतनभोगी व्यक्ति |
आयुबैंक के नियमानुसार |
आयकिश्तों या ईएमआई के भुगतान के बाद न्यूनतम 6,000 रुपये वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सकल वेतन (Gross salary) का अधिकतम 40% होना चाहिएगैर-वेतनभोगी व्यक्तियों की आईटीआर फॉर्म के रूप में प्रति वर्ष न्यूनतम 1.5 लाख रुपये की आय होनी चाहिए |
कार्य अनुभववेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति होना चाहिए |
सिबिल स्कोर750+
आवासीय स्थितिभारत के निवासी |
ब्याज दर13.15% प्रति वर्ष
ऋण की राशिअधिकतम 1 लाख रुपये या 15 महीने का सकल वेतन या उपभोज्य वस्तु का 75%, जो भी कम हो |
ऋण अवधि36 महीने तक |

City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?

Canara Bank से लोन कैसे प्राप्त करे

  • केनरा बैंक से व्यक्तिगत अर्थात पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की वेबसाइट https://www.canarabank.com/ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा और यहाँ आपको Get Instant Approvals के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Retail Loans में Click here to apply पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Personal Loan पर क्लिक करना होगा
  • अब आपसे पुछा जायेगा कि आप 1 लाख से अधिक या 10 लाख से अधिक लोन लेना चाहते है |
  • यहाँ आपको अपनी जरुरत के अनुसार वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब Application Form खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी के साथ-साथ अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपका फॉर्म बैंक के पास पहुच जायेगा, इसके पश्चात आपके पास बैंक से कॉल आएगी और आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

केनरा बैंक टोल फ्री नंबर (Canara BankToll Free Number)

  • 1800 425 0018 (Canara Bank-Call Center)
  • 1800 208 3333
  • 1800 3011 3333
  • 1800 103 0018
  • 1800 1037 188 (For Door Step Banking)
  • 1800 1213 721 (Another No. For Door Step Banking)
  • 1800 22 5151 (For Forex Enquiry)

DCB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?