पारंपरिक बैंकिंग के विपरीत इन दिनों हम जिस तरह से बैंकिंग कर रहे हैं, उसका स्वरुप तेजी से बदलता जा रहा है। अभी तक हमे लोन लेने के लिए काफी विचार-विमर्श करना पड़ता था क्योंकि लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल थी | इसके अलावा बैंक में लोन के लिए महीनों चक्कर लगाने के बाद भी यह निश्चित नही होता कि उक्त बैंक आपके लोन को स्वीकृति प्रदान करेगा | आज के डिजिटल दौर में सब कुछ बदलता जा रहा है | ठीक इसी तरह से लोन लेने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से परिवर्तित हो चुकी है |
आज आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक में नही जाना होता है | आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है | आज हम आपको एक ऐसे ही एप के बारें में बताने जा रहे है, जिससे आप मात्र 15 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम कैश बीन लोन एप है | कैश बीन [CashBean App] से लोन कैसे ले ? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ CashBean App Review [Customer Care] के बारें में बताया जा रहा है|
Unnati Loan App से लोन कैसे ले
Table of Contents
कैशबीन ऐप क्या है (What is CashBean App)
कैशबीन पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक प्रोडक्ट है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है। कैशबीन एक ऐप लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। कैशबीन 1500 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है। ग्राहकों को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी बैंक ब्रांच में जाने या किसी को फोन करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मोबाइल ऐप की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह हमारे ग्राहकों को बिना किसी कागजी कार्रवाई और बाधाओं के मिनटों में जल्दी से ऋण प्राप्त करने में सक्षम बनाता है और ऋणदाता उधारकर्ता की साख के आधार पर असुरक्षित ऋणों को स्वीकृति प्रदान करता हैं। असुरक्षित ऋण उधारदाताओं के लिए सुरक्षित ऋण की तुलना में जोखिम भरा होता है, इसलिए उन्हें अनुमोदन के लिए उच्च क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है।
कैशबीन एप की विशेषताएं और लाभ (CashBean App Features and Benefits)
- कैशबीन से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास क्रेडिट हिस्ट्री होने की जरूरत नहीं है। ग्राहक के जोखिम प्रोफाइल के आधार पर ऋण राशि की पेशकश की जाती है।
- लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल है।
- आप कहीं से भी किसी भी समय ऋण के लिए आवेदन और एक्सेस कर सकते हैं।
- केवल 30 मिनट में ऋण आवेदन की समीक्षा की जाती है, और एक बार स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि सीधे आपके बैंक खाते में 5 मिनट में जमा कर दी जाती है।
- सेवाएं पूरे भारत में उपलब्ध हैं।
- अच्छे क्रेडिट स्कोर के साथ पात्र ऋण राशि धीरे-धीरे बढ़ती है।
- विभिन्न सुविधाजनक पुनर्भुगतान विधियों के माध्यम से ऋण चुकाने की सुविधा उपलब्ध है।
कैशबीन एप ब्याज दर व अन्य शुल्क (CashBean App Interest Rate and Other Charges)
कैशबीन एप पर्सनल लोन के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करता है । इसके अलावा कोई छिपा हुआ शुल्क और शुल्क नहीं है। यहां कैशबीन से पर्सनल लोन पर लागू होने वाले शुल्क और शुल्क की सूची दी गई है, जो इस प्रकार है-
ब्याज की दर | 25.55% प्रति वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | 3000 रुपये तक |
लोन फोरक्लोज़र/पूर्व भुगतान शुल्क | शून्य |
बाउंस शुल्क | शून्य |
देर से भुगतान जुर्माना | 2% |
लोन दस्तावेज़ीकरण के लिए स्टाम्प शुल्क शुल्क | कानून के अनुसार |
डुप्लीकेट एनओसी | शून्य |
चुकौती अधिदेश/ लिखत अदला-बदली प्रभार | शून्य |
ऋण रद्द करने का शुल्क | शून्य |
ऋण पुन: आवेदन शुल्क | शून्य |
खाता शुल्क का विवरण | शून्य |
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची शुल्क | शून्य |
बाउंस शुल्क | शून्य |
सदस्यता शुल्क | प्राथमिक सदस्यता के लिए 1-महीना: 120 रु० 3-महीना: 250 रु० वरिष्ठ सदस्यता के लिए 3-महीना: 300 रु० 6-महीना: 600 रु० |
कैशबीन ऐप लोन राशि (CashBean App Loan Amount)
अपनी आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप इस एप के माध्यम से 1,500 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है |
कैशबीन ऐप लोन वापसी समय अवधि (Cashbean App Loan Refund Time Tenure)
इस एप के माध्यम से लोन लेने के पश्चात आप प्रतिमाह एक निर्धारित राशि जमा कर अपने लोन को समाप्त कर सकते है | यदि हम लोन चुकानें के लिए समय अवधि की बात करे, तो आपको 3 माह से लेकर 6 माह तक का समय मिलता है |
कैशबीन एप पात्रता मानदंड (CashBean App Eligibility Criteria)
कैशबीन के माध्यम से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है, जो इस प्रकार है-
- एक भारतीय निवासी होना चाहिए |
- 21 वर्ष से 56 वर्ष के बीच की आयु होनी चाहिए |
- इनकम का एक नियमित स्रोत होना आवश्यक है |
- बैंक खाता होना चाहिए |
कैशबीन पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज़ (CashBean Personal Loan Required Documents)
- फोटो पहचान प्रमाण – पैन कार्ड |
- पहचान प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड |
- आपकी सेल्फी |
- नवीनतम सैलरी स्लिप |
- स्थायी पते का प्रमाण – इनमें से कोई भी – ड्राइविंग लाइसेंस / वाहन लाइसेंस / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / उपयोगिता बिल जैसे बिजली बिल / लैंडलाइन फोन बिल / वर्तमान पते का गैस बिल (2 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- सैलरी क्रेडिट दिखाने वाला नवीनतम बैंक स्टेटमेंट |
कैशबीन एप से लोन कैसे ले (How to Take Loan from Cashbean App)
- कैशबीन एप से लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से CashBean App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |
- अप आपको एप को ओपन कर Lets Start पर क्लिक करते ही एप कुछ परमीशन मांगता है, उसे Allow कर दीजिये |
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर कर Next पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको फिल कर App में Login करना होगा |
- अब आपसे 6 अंकों का एक पिन बनाने के लिए कहा जाएगा, आप पिन क्रिएट कर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आप CashBean App के होम पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ आपको Apply आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारियां फिल करनी होगी, जो इस प्रकार है –
- Gender (Male/ Female)
- Employment Type.
- अपना नाम PIN कार्ड के अनुरूप |
- जन्मतिथि |
- ईमेल आईडी |
- मंथली इनकम |
- यह सभी जानकारियां इंटर करने के पश्चात Check Eligibility के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड कर KYC प्रोसेस पूरा कर Continue पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके पास एक Verification Call आएगी, यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारियां मैच हो जाती है, तो आपका ऋण स्वीकृत हो जाता है |
- अगले स्टेप में आपको E-sign Agreement पर क्लिक करे | आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आएगा, जिसे आपको Submit करना होगा |
- अब आपके सामने लोन एग्रीमेंट आ जाएगा, जिसे पढ़ने के बाद Sign In पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपने आधार कार्ड से Verification कर लेना हैं | इसके लिए न्यू पेज पर Request OTP पर क्लिक करना होगा | आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको फिल कर अपना आधार कार्ड Verify करवा लेना है |
- अब आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 15 मिनट के अन्दर ऋण राशि आपके बैंक अकाउंट ट्रान्सफर कर दी जायेगी |
कैशबीन कस्टमर केयर (Cashbean Customer Care)
ईमेल आईडी | Cashbean.help@pcfinancial.in |
ग्राहक सेवा हॉटलाइन | 18005728088, 0124-6036666 |
हेड ऑफिस का पता | बिल्डिंग आरजेड-2, पोल नंबर-3, जी/एफ, एचडीएफसी बैंक के पास, कापसहेड़ा, नई दिल्ली-110037 |
CashBean App Review
FlexiLoans App से Loan कैसे ले