अक्सर ही लोगो को जरूरत पड़ने पर नगदी न होने के चलते लोन का सहारा लेना पड़ता है | लोन भी कई तरह के होते है, तथा लोन के बदले में आपको किसी चीज को सेक्योरिटी के लिए बैंक को देना होता है | ऐसे में यदि आपके पास गोल्ड है, तो लोन प्राप्त करना आपके लिए और भी आसान हो जाता है | गोल्ड लोन के जरिये आप बहुत ही आसानी से अपनी एमरजेंसी जरूरतों में कैश के लिए लोन ले सकते है | इसमें अधिक काग़जी कार्यवाही भी नहीं की जाती है |
वह लोग जिन्हे नकद पैसे चाहिए होते है, उनके लिये गोल्ड लोन एक बेहतर विकल्प है | यहाँ पर आपको गोल्ड लोन (Gold Loan) क्या है, और गोल्ड लोन कैसे मिलता है, तथा गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट, रेट पर ग्राम व प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहे है |
Tamilnad Mercantile Bank (TMC) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
गोल्ड लोन (Gold Loan) क्या है
गोल्ड लोन (Gold Loan) को एक तरह का सिक्योर्ड लोन कहते है | इसमें आपको लोन की राशि प्राप्त करने के लिए सिक्योरटी के तौर पर अपने गोल्ड को गिरवी रखना होता है | लोन की राशि देने के पश्चात् बैंक आपके इस गोल्ड को एक सुरक्षित लॉकर में रख देता है | गोल्ड पर मिलने वाला लोन आपातकालीन और अल्पकालीन होता है, जिसे न्यूनतम समय के लिए प्रदान किया जाता है | यह एक तरह की आपातकालीन निधि है, जो ब्याज दर पर प्राप्त होती है |
इस तरह के लोन को घर की मरम्मत, हायर एजुकेशन, ट्रैवल, मेडिकल इमरजेंसी, शादी-ब्याह और डाउनपेमेंट जैसे कार्यो को पूर्ण करने के लिया जाता है | गोल्ड एक उच्च मूल्यांकन वाली वस्तु है, जिसे कम से कम समय में नकदी के रूप में बदला जा सकता है | आपातकालीन परिस्थितियों में गोल्ड लोन सबसे अच्छा ऑप्शन होता है | इसमें सोने की प्योरिटी और वैल्यू के आधार पर ऋण मिलता है |
विशेषज्ञों के अनुसार गोल्ड लोन पर्सनल लोन की अपेक्षा काफी बेहतर है | जहा पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी अधिक होती है, वही गोल्ड लोन का ब्याज थोड़ा कम होता है | न्यूनतम ब्याज दर और आसान प्रक्रिया के साथ यह एक फ्लेक्सिबल लोन है | आपको गोल्ड की वैल्युएशन के आधार पर गोल्ड राशि का 75% तक लोन मिल जाता है |
गोल्ड लोन (Gold Loan) कैसे मिलता है
टैक्स और इन्वेस्टमेंट के विशेषज्ञ बलवंत जैन का कहना है, कि Banks या NBFCs के माध्यम से लोन लिया जा सकता है | इसमें बैंक आपको बेहतर ब्याज दर देता है, तो वही NBFCs आपको अधिक मात्रा में उधार दे सकता है | लोन लेने से पहले आप 4 से 5 जगह पर जाकर कम ब्याज दर की जानकारी ले सकते है, इससे आपको ऋण लेने में फायदा हो सकता है | NBFC मुख्य तौर पर कम समय में सोने के बदले लोन दे देता है | गोल्ड लोन लेने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट (Gold Loan Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पहचान पत्र |
- बिजली बिल या टेलीफ़ोन बिल |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
गोल्ड लोन की ब्याज दर (Gold Loan Interest Rate)
- SBI अपने ग्राहकों को 7.50 प्रतिशत या उससे अधिक ब्याज पर 20,000 से लेकर 50 लाख तक का ऋण दे देता है|
- Axis Bank का गोल्ड पर ब्याज दर 12.50 प्रतिशत आरम्भ होती है, जिसमे आवेदक 25,001 से लेकर 25 लाख तक लोन ले सकते है |
- HDFC Bank में गोल्ड लोन पर ब्याज दर 9.50 फीसदी से आरम्भ होती है, तथा 25 हज़ार से लेकर असीमित राशि का ऋण मिल जाता है |
- मुथूट फिनकॉर्प के गोल्ड लोन की ब्याज दर 11.99 प्रतिशत से शुरू होती है, तथा 15,000 रुपये से 50 लाख तक का लोन मिल जाता है |
- ICICI Bank की ब्याज दर 10% से आरम्भ होती है, जिसमे आप 10,000 से लेकर 1 करोड़ तक ऋण ले सकते है|
सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है ?
गोल्ड रेट पर ग्राम (Gold Rate Per Grams)
- आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है, उस बैंक में आप अपना गोल्ड लेकर जाए |
- इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपके गोल्ड के शुद्धता की जाँच करता है| इसमें आपके गोल्ड की प्योरिटी, वजन और मार्केट वैल्यू के अनुसार उसका आंकलन किया जाता है |
- गोल्ड लोन के आवेदन वाली तिथि में गोल्ड की मार्केट वैल्यू पता कर लोन की राशि सुनिश्चित की जाती है |
- यदि आपने सोने के गहनों को गिरवी रखा है, तो केवल सोने वाले हिस्से का आँकलन कर ही राशि दी जाती है |
- इसके अलावा गहनों में लगे दूसरे रत्नो का आंकलन नहीं किया जाता है |
- यदि आपके पास 24 कैरेट गोल्ड के सिक्के है, तो यह सिक्के तभी मान्य होंगे जब इन्हे बैंक द्वारा जारी किया गया होगा |
गोल्ड लोन प्रोसेसिंग शुल्क (Gold Loan Processing Fee)
कुछ बैंक प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) के तौर पर लोन की राशि पर 1.5 प्रतिशत + GST लेते है | इस राशि को लोन लेने से पहले देना होता है | इसके अतिरिक्त बैंक वैल्यूएशन चार्ज भी लगता है, इसे गोल्ड की वैल्यू निकालने के बदले बैंक द्वारा लिया जाता है |
गोल्ड लोन का भुगतान न करने कि स्थिति में (Gold Loan In Case of Non-Payment)
यदि आप दिए गए समय में लोन की राशि को नहीं चुका पाते है, तो बैंक या लोन देने वाली संस्था द्वारा आपको एक फॉलो-अप रिमाइंडर भेजा जाता है, और जुर्माने के तौर पर लेट फीस भी लगती है | कुछ बैंक ब्याज दर के अलावा लेट फीस के रूप में 2 प्रतिशत का वार्षिक लेट चार्ज भी लगाती है |
रिमाइंडर्स के बाद भी यदि आप ऋण की राशि को नहीं चुकाते है, तो बैंक या अन्य संस्थाओ का आपके गोल्ड पर कानूनन अधिकार हो जाता है | जिसके बाद बैंक अपनी ऋण की वसूली के लिए गोल्ड की नीलामी करता है | समय पर ऋण न चुका पाना आपके सिबिल स्कोर व् क्रेडिट हिस्ट्री को ख़राब कर देता है |
गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Gold Loan Online Apply)
- सबसे पहले आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिस बैंक के आप ग्राहक है |
- वेबसाइट के Home Page पर आपको Loan वाला सेक्शन मिल जायेगा |
- इस सेक्शन में जाने पर आपको कई तरह के लोन के लिंक मिल जायेंगे |
- इसमें आप Gold Loan वाले विकल्प पर क्लिक करे |
- आपके सामने गोल्ड लोन से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी |
- जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् आप Apply Now वाले लिंक पर जाए |
- आपके सामने गोल्ड लोन का पेज आ जायेगा, इसमें आप महत्वपूर्ण जानकारियों को भरे, और संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को स्कैन कर अपलोड करे दे |
- इसके बाद बैंक द्वारा आवेदन पत्र स्वीकार होने पर आपको अपने गहनों को बैंक ले जाना होता है |
- बैंक में आपके गोल्ड की वैल्यू के आधार पर लोन जारी कर दिया जाता है, जिसे सीधा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
Bank of Baroda (BOB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?