कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? Karnataka Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates

कर्नाटक बैंक लिमिटेड 18 फरवरी 1924 को स्थापित एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है | यह कर्नाटक, भारत में मंगलुरु में स्थित एक ‘ए’ श्रेणी का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (Scheduled Commercial Bank) है। कर्नाटक बैंक की 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित (Union Territory) प्रदेशों में 895 शाखाओं, 2 एक्सटेंशन काउंटर, 895 एटीएम, 584 कैश रिसाइकलर और 577 ई-लॉबी / मिनी ई-लॉबी का नेटवर्क है। पूरे देश में इसके 8,519 कर्मचारी और 11 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।

कर्नाटक बैंक एमएसएमई (MSME) को उनके पिछले 2 वर्षों की औसत बिक्री/राजस्व के आधार पर, जीएसटी रिटर्न द्वारा समर्थित फंड-आधारित तत्काल बिजनेस लोन प्रदान करता है। यदि आप भी एक बिजनेसमैन है और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन प्राप्त करना चाहते है, तो कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? इसकी जानकारी देने के साथ-साथ आपको यहाँ “Karnataka Bank Business Loan – Eligibility, Interest Rates” के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ? 

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन के प्रकार (Karnataka Bank Business Loan Types)

कर्नाटक बैंक कस्टमर की आवश्यकता के अनुसार बिजनेस लोन की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करता है, जिसका विवरण इस प्रकार है-

  • केबीएल एमएसएमई (KBL MSME)
  • केबीएल कमोडिटी प्रतिज्ञा (KBL Commodity Pledge)
  • केबीएल ठेकेदार मित्र (KBL Contractor Friend)
  • केबीएल बंधक (KBL Mortgage)
  • केबीएल महिला उद्योग (KBL Mahila Udyog)
  • केबीएल एक्सप्रेस माइक्रो मित्र (KBL Express Micro Mitra)
  • केबीएल एक्सप्रेस बिजनेस क्विक लोन (KBL Express Business Quick Loan)
  • केबीएल ओवरड्राफ्ट सुरक्षा जमा (KBL Overdraft Security Deposit)
  • केबीएल पीएम स्वानिधि (KBL PM Swanidhi)

कर्नाटक बैंक केबीएल कमोडिटी प्रतिज्ञा (KBL Commodity Pledge)

यह लोन कृषि वस्तुओं के व्यापार और प्रोसेसिंग में शामिल व्यवसायों को कृषि वस्तुओं की खरीद या उनके द्वारा संसाधित किए गए गिरवी रखकर लोन प्राप्त करने में सहायता करता है। इस लोन के अंतर्गत स्वीकृत न्यूनतम ऋण राशि 10 लाख रुपये है।

विशेषताएं

  • इस लोन के तहत उपलब्ध अधिकतम ऋण राशि गिरवी रखी गई उपज के मूल्य का 70% या  2 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
  • इस प्रकार के लोन पर लागू ब्याज दर 10.67% है |

केबीएल ठेकेदार मित्र ऋण (KBL Contractor Friend)

यह लोन सिबिल अनुबंध गतिविधियों में लगे व्यवसायों को व्यावसायिक उपयोग के लिए नए या पूर्व-स्वामित्व वाले वाहन खरीदने में सहायता करता है। व्यवसाय के लिए आवश्यक नई मशीनरी खरीदने के लिए भी इस ऋण का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस लोन के अंतर्गत स्वीकृत अधिकतम लोन राशि रु. 10 करोड़ है।

विशेषताएं

  • केबीएल ठेकेदार मित्र लोन नागरिक अनुबंध गतिविधियों में शामिल कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए है, ताकि उन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए नए / पुराने वाहन या नई मशीनरी खरीदने में मदद मिल सके।
  • नए वाहनों के लिए 7 वर्ष के अन्दर और पुराने वाहनों के लिए 4 वर्ष के अन्दर समान मासिक किस्तों (EMI) में लोन राशि को वापस करना होता है |
  • इस प्रकार के लोन पर लागू ब्याज दर 10.52% है |

केबीएल महिला उद्योग (KBL Mahila Udyog)

यह महिला उद्यमियों के लिए और उन व्यवसायों के लिए एक बिजनेस लोन स्कीम है, जहां लोन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम से कम 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी महिलाओं के पास है। यह ऋण सभी महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा भी लिया जा सकता है।

विशेषताएं

  • केबीएल महिला उद्योग व्यक्तिगत महिला उद्यमियों, फर्मों / कंपनियों के लिए है, जिसमें महिला उद्यमियों और सभी महिला एसएचजी के पास कम से कम 51% शेयर धारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी है, ताकि उनकी कार्यशील पूंजी (Working capital), पूंजीगत व्यय और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके।
  • बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि 2 लाख रु और कार्यशील पूंजी के लिए और  अन्य जरूरतों के लिए 10 लाख रुपये |
  • इस ऋण पर लागू ब्याज दर 10.47% है |

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन ब्याज दर और अन्य शुल्क (Karnataka Bank Business Loan Interest Rates & Other Charges)

सुविधाप्रभार
ब्याज दर10.25%
लोन प्रोसेसिंग फी2.50% तक + जीएसटी |
पूर्व भुगतान6 ईएमआई के पुनर्भुगतान तक पूर्व भुगतान की अनुमति नहीं है |
एनओसी (NOC)शून्य
सॉल्वेंसी सर्टिफिकेटलागू नहीं
ईएमआई के देर से भुगतान के लिए शुल्क@ 24% प्रति वर्ष
फिक्स्ड से फ्लोटिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट में बदलने के लिए शुल्कलागू नहीं
फ्लोटिंग से फिक्स्ड ब्याज दर में बदलने के लिए शुल्कलागू नहीं
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कराज्य के लागू कानूनों के अनुसार |
क्रेडिट मूल्यांकन शुल्कलागू नहीं
गैर-मानक पुनर्भुगतान शुल्कलागू नहीं
चेक स्वैपिंग शुल्क500/- रुपये
परिशोधन अनुसूची शुल्क 200 रुपये
लोन निरस्त करने का शुल्कशून्य (हालांकि ऋण संवितरण की तारीख और ऋण रद्द करने की तारीख और प्रसंस्करण शुल्क के बीच की अंतरिम अवधि के लिए ब्याज लिया जाएगा)
चेक बाउंस शुल्क550/- प्रति चेक बाउंस |
कानूनी/आकस्मिक शुल्कवास्तविक पर |
सिबिल रिपोर्ट कॉपी शुल्क50 रुपये प्रति कॉपी |

कर्नाटक बैंक लिमिटेड बिज़नेस लोन पात्रता मानदंड (Karnataka Bank Limited Business Loan Eligibility Criteria)

पात्रता मापदंडविवरण
आयु21 से 65 वर्ष
न्यूनतम कारोबार20 एलपीए
व्यापार अस्तित्व (महीनों में)36 महीने
आईटीआर (महीने)1.5 लाख
ऋण की राशि50 लाख तक
ऋण अवधि48 महीने
स्वामित्व वाला घर या कार्य स्थलआवश्यक नहीं
सिबिल स्कोर750 या इससे ऊपर

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन आवश्यक दस्तावेज (Business Loan from Karnataka Bank Documents Required)

  • लोन आवेदन पत्र विधिवत भरा और हस्ताक्षरित |
  • पार्टनरशिप डीड (Partnership Deed) और पार्टनरशिप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • फर्म का आईडी प्रमाण:- फर्म पैन कार्ड या पैन जारी करने वाला पत्र |
  • कार्यालय का पता प्रमाण:- बिजली बिल, पोस्टपेड फोन बिल, वैध किराया समझौता |
  • इनकम प्रमाण:- सीएमए डेटा और परियोजना रिपोर्ट, देनदार और लेनदार प्रमाण पत्र, जीएसटी रिटर्न |
  • बैंकिंग प्रमाण:- कंपनी के प्रमुख खाते का पिछले 1 साल का विवरण |

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे (Karnataka Bank Business Loan Online Apply in Hindi)

  • केबीएल से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://karnatakabank.com/पर जाना होगा |
  • वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पे आपको Business के अन्दर Loans पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ आपको बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रकार के बिजनेस लोन की लिस्ट दिखेगी |
  • यहाँ आप अपनी जरुरत के अनुसार जैसा ऋण लेना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अब आपको राईट साइड में Apply Now का आप्शन मिलेगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे पूछी गयी जानकारी फिल कर Submit परर क्लिक करे |
  • अब आपके पास बैंक से एक कॉल आएगी और लोन से सम्बंधित जानकारी करने के पश्चात आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा | 

कर्नाटक बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर(Karnataka Bank Business Loan Customer Care Number)

कर्नाटक बैंक की वेबसाइटwww.karnatakabank.com
मुख्यालयमैंगलोर, कर्नाटक
कॉल सेंटर टोल-फ्री नंबर1800 425 1444

इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?