आज के समय में कई ऐसी निजी बैंक है, जो बड़ी आसानी से लोन दे देते है, जिसके लिए उन्हें कागजी कार्यवाही भी काफी कम करनी पड़ती है, और गारंटी भी कुछ नहीं देनी पड़ती है | लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग सरकारी बैंक से लोन लेना अधिक पसंद करते है, जिसके पीछे की एक बड़ी वजह ब्याज दर है | सरकारी बैंक निजी बैंक की तुलना में काफी कम ब्याज दर पर लोन दे देता है, तथा यहाँ से लोन लेना काफी सुरक्षित होता है |
अगर आप भी अपनी किसी जरूरत जैसे गाड़ी खरीदने, घर बनवाने, शिक्षा प्राप्त करने व् अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी बैंक से लोन लेना चाहते है, और सरकारी बैंक से लोन कैसे ले के बारे में जानना चाहते है, तो इस लेख में आपको सरकारी बैंकों से लोन कैसे लें तथा Sarkari Bank (PSB) से लोन कैसे मिलेगा के बारे में बता रहे है |
Table of Contents
सरकारी बैंक में लोन के प्रकार (Public Sector Bank Loans Types)
- व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan)
- आवास ऋण (Housing Loan)
- ऑटो ऋण (Auto Loan)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- प्रतिभूतियों के प्रति ऋण (Loan Against Securities)
- स्वर्ण ऋण (Gold Loan)
सरकारी बैंक से लोन लेने की पात्रता (Public Sector Bank Loan Eligibility)
- कोई भी भारतीय नागरिक देश की सरकारी बैंक से लोन ले सकता है |
- सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18-60 वर्ष के मध्य हो |
- लोन आवेदक का किसी बैंक में लोन डिफ़ॉल्ट न हो |
- आवेदक के पास ओरिजिनल आधार कार्ड हो |
- आवेदक के पास वेतनभोगी / स्वनियोजित संबंधित प्रमाण पत्र हो |
सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (Government Bank Loan Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड में से कोई एक |
- निवास प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट या पानी / बिजली बिल |
- आय प्रमाण के लिए :- तीन/छह माह की सैलरी स्लिप या तीन माह का बैंक स्टेटमेंट |
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- पर्सनल मोबाइल नंबर|
सरकारी बैंको के नाम (Public Sector Banks Name)
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक आफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- यूको बैंक
- बैंक आफ महाराष्ट्र
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- बैंक आफ इंडिया
- सेंट्रल बैंक आफ इंडिया
- बैंक आफ बड़ौदा
सरकारी बैंक से होम लोन कैसे लें
कुछ सरकारी बैंको के पर्सनल लोन की ब्याज दर व् पात्रता (Some Public Sector Banks Personal Loan Interest Rate and Eligibility)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक (State bank of India) :- यह बैंक पर्सनल लोन पर 9.80 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना आरंभ करता है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप 6 वर्षो के लिए 20 लाख रूपए तक लोन ले सकते है | इसके लिए ग्राहक की मासिक आय न्यूनतम 15 हज़ार रूपए होनी चाहिए | एसबीआई बैंक पर्सनल लोन देते समय कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता है, और न कोई फोरक्लोज़र या प्री पेमेंट शुल्क लिया जाता है |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) :- पंजाब नेशनल बैंक से आप 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते है, तथा इस लोन पर बैंक 8.80% की दर से ब्याज लेता है | इसके साथ ही लोन प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर ऋण राशि का 1% फीस लेता है | लोन आवेदक 21 – 58 वर्ष के मध्य आयु में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है, तथा उसकी न्यूनतम मासिक आय 30 हज़ार रूपए हो |
केनरा बैंक (Canara bank) :- केनरा बैंक 7 वर्ष की अवधि पर 10 लाख रूपए तक पर्सनल लोन दे देता है, जिस पर वह 12.05 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलता है | केनरा बैंक से लोन लेने वाले आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष तक हो तथा आवेदक की मासिक आय 25 हज़ार रूपए से कम न हो |
इंडियन बैंक (Indian Bank) :- इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 50 हज़ार से 10 लाख रूपए तक पर्सनल लोन दे देता है | इसमें आपको पर्सनल लोन चुकाने के लिए 9.40 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 5 वर्ष का समय दिया जाता है | इंडियन बैंक से लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो, तथा लोन लेने वाले आवेदक की मासिक आय 20 हज़ार रूपए से कम न हो |
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) :- बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से आप 50 हज़ार से 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन 7 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है, तथा लोन आवेदन के लिए मिनिमम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सैलरीड पर्सन के लिए 60 वर्ष तथा नॉन-सैलरीड पर्सन के लिए 65 वर्ष है | इसके अलावा लोन प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 1% से 2% + GST है, और मासिक आय 25 हज़ार रूपए हो |
सरकारी बैंक से लोन लेने के लाभ (Public Sector Bank Loan Benefits)
- अगर आप किसी सरकारी बैंक से लोन ले रहे है, तो आपको बैंक से कई तरह के लाभ प्राप्त होते है, जो इस प्रकार है :-
- सरकारी बैंक से लोन लेना सबसे सुरक्षित होता है |
- सरकारी बैंक से लोन लेने पर आपसे कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता है |
- सरकारी बैंक होम लोन की ब्याज दर प्राइवेट बैंक की तुलना में काफी कम होती है |
- कई सरकारी बैंक तो पर्सनल लोन पर किसी तरह का प्री पेमेंट शुल्क, प्रोसेसिंग शुल्क या फॉर क्लोजर फीस नहीं लेती है |
- सरकारी बैंक लोन मेले का लाभ |
- सरकारी बैंक से वेतनभोगी एवं स्वनियोजित दोनों तरह के व्यक्ति लोन ले सकते है |
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं ?
सरकारी बैंक से लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Government Bank Loan Online Process)
- अगर आप किसी भी सरकारी बैंक से ऑनलाइन लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिससे आप लोन लेना चाहते है |
- इसके बाद सरकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच कर आपको लोन वाले सेक्शन में जाना होगा |
- यहाँ पर आपको लोन के प्रकार मिलेंगे |
- इसमें से आप जिस तरह का लोन लेना चाहते है, उस पर जाए |
- आपके सामने लोन वाला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको लोन की जानकारी और Apply Now का ऑप्शन मिलेगा |
- जब आप Apply Now पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होता है |
- इसके बाद आप डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे, और Submit कर दे |
- आपका आवेदन सरकारी बैंक के कर्मचारी के पास पहुंच जाएगा, जिसके बाद बैंक का प्रतिनिधि आपके पास काल करेगा |
- बैंक का प्रतिनिधि आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करता है, और सहमति होने के पश्चात् आपके लोन को एक्सेप्ट कर लिया जाता है |
- इस तरह से आप किसी भी सरकारी बैंक में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
भारत में कितने प्राइवेट बैंक है
सरकारी बैंक में लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (Government Bank Loan Apply Offline)
- अगर आप सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए ऑफलाइन तरीका अपनाना चाहते है, तो यहाँ पर आपको सरकारी बैंक से लोन लेने का ऑफलाइन तरीका बता रहे है |
- इसके लिए आपको सबसे पहले चुने गए सरकारी बैंक की शाखा में जाना होता है, शाखा में पहुंचकर आप बैंक अधिकारी से संपर्क करे |
- अब आप बैंक अधिकारी से लोन आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त कर ले, और उसे भरे |
- इसमें आप सभी जानकारियों को सही-सही भरे |
- अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ संलग्न करे |
- इसके बाद बैंक कर्मचारी को फॉर्म दे, वह आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कराएगा |
- अगर आप लोन लेने के पात्र पाए जाते है, तो आपको लोन से जुड़ी सभी शर्तो से लिखत रूप में अवगत कराया जाएगा |
- अगर आप लिखित रूप में सहमत है, तो आपके नाम पर सेक्शन कर दिया जाता है |
- इस तरह से आप सरकारी बैंक में किसी भी तरह का लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
FAQ :
बैंक किसे कहते है ?
बैंक एक ऐसी संस्था होती है, जो लोगो की मुद्रा को जमा करने का काम करती है, तथा इस मुद्रा का इस्तेमाल लोन देने और व्यापार करने के लिए करती है |
सरकारी बैंक किसे कहते है ?
सरकारी बैंक वह बैंक होती है, जिसकी अधिकांश हिस्सेदारी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया व् भारत सरकार के पास होती है |
सरकारी बैंक से कितने प्रकार का लोन ले सकते है ?
सरकारी बैंक से ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के लोन ले सकता है, इसमें पर्सनल लोन, होम लोन और कार लोन शामिल है |
सरकारी बैंक से लोन लेना लोग क्यों अधिक पसंद करते है ?
सरकारी बैंक से लोन लेना काफी सुरक्षति समझा जाता है, जबकि इन बैंको में अन्य बैंको की तुलना में पर्सनल लोन और होम लोन की ब्याज दर भी कम रहती है |
सरकारी बैंकों से किस तरह से लोन ले सकते है ?
कोई भी ग्राहक जो सरकारी बैंक से लोन लेना चाहता है, वह ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से लोन ले सकता है |
बैंक ऑफ बड़ौदा से बिज़नेस लोन कैसे प्राप्त करे ?