True Balance से लोन कैसे ले – True balance App Loan Process & Interest Rate [Hindi]

ट्रू बैलेंस एक इंस्टेंट लोन मोबाइल एप्लीकेशन है, जो लोगो को पर्सनल लोन की सुविधा देता है | पर्सनल लोन किसी भी व्यक्ति की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के मदद करता है | True Balance एप के जरिए आप किसी भी इमरजेंसी जरूरत को सरलता से मैनेज कर सकते है | पर्सनल लोन से आप अपनी शादी का खर्च, मेडिकल इमरजेंसी या कही घूमने जाना हो तो ऐसे में पैसो की जरूरतों को पूरा करने के लिए True Balance App आपके लिए मददगार साबित हो सकता है |

यदि आप इंस्टेंट पर्सनल लोन की तलाश में है, तो True Balance आपकी आखरी पसंद हो सकता है | इस एप से लिए गए लोन में आपको किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती है, साथ ही लोन लेने की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होती है | यहाँ पर आपको True Balance से लोन कैसे ले, True balance App Loan Process & Interest Rate [Hindi] की जानकारी दे रहे है |

किसी भी बैंक से लोन 59 मिनट में पाए 

ट्रू बैलेंस एप क्या है (True Balance App)

यह एक ऐसा मोबाइल ऐप्लीकेशन है, जो 5,000 से लेकर 50,000 रूपए तक का इंस्टेंट लोन दे देता है | इस एप से कोई भी वेतनभोगी (Salaried) या स्वरोजगार (Self-Employed) व्यक्ति डिजिटल रूप से बिना किसी कागजी प्रक्रिया के लोन ले सकता है | True Balance App आपको लोन रीपेमेंट के लिए 62 से 90 दिन की अवधि का ऑफर देता है | ट्रू बैलेंस एप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है, जहा पर इसे 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड भी कर चुके है |

ट्रू बैलेंस एप से लोन लेने की योग्यता (True Balance Personal Loan Eligibility)

अगर आप True Balance App से पर्सनल लोन लेना चाह रहे है, तो आपको एप द्वारा बनाई गयी सभी पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) को पूरा करना होता है |

  • इसमें आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए, साथ ही आवेदन भारत का नागरिक हो |
  • इस एप में केवल उन लोगो को लोन दिया जाएगा, जो वेतनभोगी होंगे, न कि उनका किसी तरह का खुद का व्यवसाय होगा |
  • वेतनभोगी आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 10 हज़ार तक होनी चाहिए |

ट्रू बैलेंस एप पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट (True Balance Personal Loan Required Documents)

  • True Balance एप में डॉक्यूमेंट के तोर पर आपको सबसे पहले अपनी एक सेल्फी भेजनी होती है |
  • इसके साथ ही आपको पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत पड़ेगी |
  • इसके अलावा आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) की भी जरूरत होती है |
  • आवेदक का मोबाइल नंबर लगता है |
  • आवेदक के खाते का बैंक स्टेटमेंट लगेगा, जो तक़रीबन 6 माह पुराना हो |

ट्रू बैलेंस एप पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क (True Balance App Personal Loan Processing Fee)

जब आप True Balance App के माध्यम से लोन लेते है, तो आपको कुछ प्रोसेसिंग शुल्क भी देना होता है | यह प्रोसेसिंग शुल्क अलग-अलग राशि पर अलग-अलग होती है | इस ऐप्लीकेशन में 5 फीसदी के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है, साथ ही इन सभी प्रोसेसिंग शुल्क पर आपको 18% GST भी देना होता है | यह ट्रू बैलेंस एप पर लोन लेने का प्रोसेसिंग शुल्क है, जो आपको लोन लेने के समय देना होता है |

ट्रू बैलेंस एप लोन ब्याज दर (True Balance App Loan Interest Rate)

ट्रू बैलेंस एप से आप जो लोन लेते है, तो उस लोन पर जो आपको ब्याज दर देना होता है, वह दर 5% होती है, और यहाँ पर ब्याज की दर अधिक से अधिक 9% देखने को मिल सकती है | इस हिसाब से True Balance App पर लिए गए लोन की ब्याज दर 5% से लेकर 9% के मध्य होती है |

ट्रू बैलेंस ऐप लोन अवधि (True Balance App Loan Tenure Rate)

अगर आप True Balance App से व्यक्तिगत ऋण ले रहे है, तो यहाँ पर आपको न्यूनतम 62 दिनों की अवधि पर पर्सनल लोन दे दिया जाता है | इसके अलावा यहाँ से आप अधिकतम 6 महीनो के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | अत: आपको True Balance App पर लोन का भुगतान करने के लिए जो समय दिया जाता है, वह 62 दिन से लेकर 180 दिन होगा |

ट्रू बैलेंस एप की विशेषताए (True Balance App Features)

  • True Balance App आपको 50 हज़ार रूपए का Instant Personal Loan दे देता है |
  • यहाँ पर आपको अधिक से अधिक 6 माह के लिए 50 हज़ार रूपए का Instant Personal Loan मिल जाएगा |
  • यहाँ से लोन लेने के लिए आपको किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होती है, आप स्वयं ही एप पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • यहाँ से लोन लेने पर जो प्रोसेसिंग की जाती है, वह बिना किसी डॉक्यूमेंट के ही सफल हो जाती है, इसमें आपको असली डॉक्यूमेंट नहीं लगाने पड़ते है |
  • True Balance App की सबसे खास बात यह कि इससे लोन लेने पर आपको सैलरी स्लिप कि जरूरत नहीं पड़ती है |
  • यहाँ से आपको जो लोन मिलेगा, वह सीधा आपके बैंक खाते में जाएगा |
  • इस True Balance App के माध्यम से आप भारत के किसी भी राज्य या शहर में रहकर लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप की कंपनी भारत के प्रत्येक राज्य में फैली है, जिस वजह से आपको पर्सनल लोन मिलने के अधिक चांस होते है |

Navi App से लोन कैसे प्राप्त करे 

ट्रू बैलेंस से लोन कैसे ले (True balance App Loan Process)

  • True Balance App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store से True Balance App डाउनलोड कर ले |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • अब एप आपको एक सेक्योरिटी पिन बनाने के लिए कहेगा, जिसके बाद आप पिन क्रिएट करे |
  • आपके डालें गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमे कोड लिखा होगा, इसे डालकर वेरीफाई करे |
  • लोन सेक्शन वाले टैप पर क्लिक करे |
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करे |
  • यदि आपके लिए ऑफर मौजूद होता है, तो आप लोन अमाउंट को चुन सकते है |
  • जिसमे आपको लोन अमाउंट और अवधि को चुनना होता है |
  • अब लोन ऑफर स्वीकारे |
  • अपना खाता विवरण अपलोड करे |
  • लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन सीधा आपके खाते में भेज दिया जाएगा |

Emergency Loan Kaise Le