फेडरल बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है | बैंक का हेड ऑफिस अलुवा, केरल में है। बैंक की पूरे भारत में अपनी 1,272 ब्रांचों के माध्यम से लोगो को फाइनेंसियल सेवाएँ प्रदान कर रहा है | इसके अलावा इसके विदेशों में अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय भी हैं | अपने बेहतरीन बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथयह लोगों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा बैंक के कई प्रोडक्ट्स में बिजनेस लोन,पर्सनल लोन आपकी सभी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। आज हम आपको अपने इस लेख में फेडरल बैंक से लोन लेने के बारें में पूरी जानकारी विधिवत रूप से दे रहे है | तो आईये जानते है, कि Federal Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसके साथ ही Federal Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में पूरी जानकरी |
IndusInd Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
फेडरल बैंक लोन प्रोडक्ट्स (Federal Bank Loan Products)
हमारे देश में विभिन्न प्रकार के सरकारी और प्राइवेट बैंक है, जो लोगो की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ दे रहे है | इन्ही बैंकों में प्राइवेट सेक्टर का एक फेडरल बैंक है, जो लोगो को अनेकों प्रकार के बचत खाते खोलनें के साथ ही लोन भी प्रदान करता है | बैंक द्वारा दिए जानें वाले लोन का विवरण इस प्रकार है –
- होम लोन (Home Loan)
- व्हीकल लोन (Vehicle Loan)
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
- एजुकेशन लोन (Education Loan)
- गोल्ड लोन (Gold Loan)
- प्रतिभूतियों पर ऋण (एनएससी, आईवीपी, केवीपी और एलआईसी नीतियां)
फेडरल बैंक पर्सनल लोन क्या है (Federal Bank Personal Loan)
हमारे दैनिक जीवन में कभी-कभी कुछ ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है, कि हमें तत्काल रूप से पैसे की जरुरत पड़ जाती है | ऐसे में हम पारिवारिक जनों, मित्रों आदि से अपनी समस्याओं का साझा कर उनसे पैसे की मदद मांगते है | लेकिन इसके बावजूद भी यदि धन की कमीं पूरी नही होती है, तो हमारे पास बैंक से लोन लेने के अलावा और कोई रास्ता नही बचता है |
आपकी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जरुरत जैसे -आपके बच्चे की उच्च शिक्षा, परिवार के साथ विदेश यात्रा या घर का नवीनीकरण और मेडिकल आदि के लिए फेडरल बैंक पर्सनल लोन प्रदान करता है | इस प्रकार आप फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
फेडरल बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Federal Bank Personal Loan Types)
फ़ेडरल बैंक ग्राहक के प्रकार और आवश्यकता के आधार पर 3 प्रकार के व्यक्तिगत ऋण योजनाएँ प्रदान करता है, जो इस प्रकार है –
फेड प्रीमियम पर्सनल लोन (Fed Premium Personal Loan)
फेड प्रीमियम पर्सनल लोन मुख्य रूप से ऐसे वेतन भोगी व्यक्तियों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए के लिए दिया जाता है, जिनकी मंथली सैलरी 25,000 या इससे अधिक होती है | इस लोन के अंतर्गत आप अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है | जिसे आप 4 वर्ष अर्थात 48 महीने तक के कार्यकाल में चुका सकते है |
फ़ेडरल ईज़ी कैश (Federal Easy Cash)
यह ऋण व्यक्तियों, ट्रस्टों, फर्मों और कंपनियों को आपात स्थिति में आसान नकदी प्राप्त करने के लिए दिया जाता है। यह ऋण बैंक जमा, एनएससी, केवीपी, एलआईसी बीमा पॉलिसी, आईवीपी, सरकार और आरबीआई गैर- संचयी बांड (RBI Non-Cumulative Bonds), सरकार और आरबीआई संचयी बांड, आदि पर स्वीकृत किया जाता है । इसके अंतर्गत आप कुल 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है | दरअसल यह लोन आप चिकित्सा या किसी अन्य आकस्मिक आपात स्थिति में बहुत ही कम कागजी कार्यवाही कर प्राप्त कर सकते है |
आश्रय ऋण (Shelter Loan)
आश्रय ऋण भारत के वरिष्ठ नागरिकों के लिए उन्हें आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्रदान करने के लिए एक पर्सनल लोन स्कीम है। इसके अंतर्गत लोन की राशि का आप व्यवसाय के अलावा किसी भी व्यक्तिगत उपयोग के लिए कर सकते है | आश्रय ऋण के अंतर्गत आप 25,000 रुपये तक का लोन 10-15 साल की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है |
UCO Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
फेडरल बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर और अन्य शुल्क (Federal Bank Personal Loan Interest Rates & Other Fees)
ऋण की राशि | रु.25 लाख तक |
ब्याज दर | 10.49% प्रति वर्ष से 17.99% प्रति वर्ष |
ऋण अवधि | 48 माह या 4 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | 3 % |
डाक्यूमेंट्स फी | शून्य से रु.10,000 (ऋण राशि के आधार पर) |
प्रीपेमेंट फी | शून्य या 3% (योजना के आधार पर) |
लेट पेमेंट फी | अतिदेय राशि पर 2% प्रति माह |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Federal Bank Personal Loan)
फेडरल बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों को 2 शीर्षों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है, जो इस प्रकार है –
केवाईसी दस्तावेज
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पते का प्रमाण जैसे – रेंटल एग्रीमेंट, हाल ही में यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट आदि।
- पहचान प्रमाण जैसे – मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- आवेदक के हाल के पासपोर्ट आकार की 2 फोटो |
आय से संबंधित दस्तावेज
- पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप या नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र |
- आयकर रिटर्न या फॉर्म 16 (पिछले 2 वर्षों के लिए)
- वेतन खाता विवरण (पिछले 6 महीनों का)
- विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित ऋण आवेदन पत्र |
फेडरल बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to Apply Federal Bank Personal Loan Online)
- फेडरल बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करनें के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.federalbank.co.in/ पर जाना करना होगा |
- अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply online for loans का आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Apply for Car Loan, Apply for Home Loan, Get Instant Digital Loan जैसे कई आप्शन मिलंगे | आप अपनी जरुरत के मुताबिक आप्शन पर क्लिक करे |
- यहाँ हमनें Apply for Home Loan पर क्लिक किया है, क्लिक करते ही एक न्य पेज ओपन होगा |
- यहाँ आपको होम लोन से सम्बंधित पूरी जानकारी शो होगी, जिसे पढ़कर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- अब आपको Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही Application form ओपन होगा |
- अब इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा |
- इस प्रकार आपका लोन एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के पास पहुँच जायेगा, आगे कि प्रक्रिया में बैंक द्वारा आपसे कॉल कर संपर्क किया जायेगा और आगे के प्रोसेस की जानकारी दी जाएगी |
फेडरल बैंक टोल फ्री नंबर (Federal Bank Toll free Number)
आप फ़ेडरल बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करनें के लिए यहाँ दिए गये टोल-फ़्री नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं, जहाँ आपकी सहायता के लिए अधिकारी 24*7 उपलब्ध रहेंगे।
- 1800 – 425 – 1199
- 1800 – 420 – 1199
सामान्य प्रश्नों के लिए, आप यहां लिख सकते हैं-
- contact@federalbank.co.in
Karur Vysya Bank (KVB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?