Early Salary से लोन कैसे लें – Early Salary Loan App Review, Eligibility in Hindi

आज के डिजिटल दौर में हम अपनें अनेको कार्य घर बैठे बड़ी आसानी से मात्र कुछ ही मिनटों में पूरा कर लेते है | यहाँ तक कि यदि हमें अचानक पैसों की जरुरत पड़ जाये, तो ऐसे कई एप मौजूद है, जिनकी सहायता से हम तत्काल पैसे प्राप्त कर अपनी आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है | हालाँकि अभी तक लोगो को लोन लेने के लिए कई बैंकों में इधर-उधर भटकना पड़ता था | यहाँ तक कि उन्हें महीनों तक बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, इसके बाद भी इस बात की गारंटी नहीं होती है, कि बैंक आपके लोन को अप्रूव कर देगा |

आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बताने जा रहे है, जिसके माध्यम से आप मात्र 15 मिनट में 5 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम Early Salary है | यदि आप भी इस एप से तत्काल ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो Early Salary से लोन कैसे लें ? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Early Salary Loan App Review, Eligibility के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |

Curry Cash App से लोन कैसे ले

अर्ली सैलरी इंस्टेंट लोन एप क्या है (Early Salary Instant Loan Appin Hindi)

अर्लीसैलरी एक ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म है, जो वर्किंग प्रोफेशनल्स को अपने स्मार्टफोन एप्लिकेशन के माध्यम से तत्काल ऋण प्रदान करता है। चूंकि यह प्लेटफॉर्म ऑनलाइन संचालित होता है, इसलिए आपको 24×7 व्यक्तिगत ऋण और अन्य क्रेडिट सुविधाएं प्राप्त होती हैं। आप अपनी लगभग सभी जरूरी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अर्लीसैलरी से पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं। चाहे वह चिकित्सा आपात स्थिति और खर्चों को पूरा करना हो, बिलों का भुगतान करना हो, छुट्टी के लिए धन देना हो, या अपने घर का नवीनीकरण करना हो, एक व्यक्तिगत ऋण वह सब और बहुत कुछ करने में मदद कर सकता है। आप अपनी की तत्काल जरुरत को पूरा करनें के लिए अर्लीसैलरी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर तत्काल स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।

अर्ली सैलरी पर्सनल लोन के प्रकार (Early Salary Personal LoanTypes)

शॉपिंग लोन (Shopping Loan)

  • फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, घरेलू उपकरण आदि अर्लीसैलरी शॉपिंग लोन के साथ आपको अपने पसंदीदा उत्पाद की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए तत्काल धन प्राप्त कर सकते है।
  • आप फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन के शॉपिंग वाउचर का लाभ उठा सकते हैं, जो आपके वेतन का 100% तक अर्लीसैलेरी पर है और बाद में बिना किसी लागत या कम लागत वाली ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।
  • आप आसानी से 3 या 6 ईएमआई में ऋण चुका सकते हैं।
  • एक बार में आप अधिक से अधिक 5 शॉपिंग लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है |

यात्रा ऋण (Travel Loan)

  • यदि आप धन की कमी आपको अपनी छुट्टी की योजना नहीं बना पा रहे है, तो आप अर्लीसैलरी में यात्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने वेतन के 100% के बराबर ऋण राशि प्राप्त करें और 3 या 6 ईएमआई में राशि चुका सकते हैं।
  • एक बार में अधिकतम 5 यात्रा ऋण प्राप्त कर सकते है |

स्किल अपग्रेड लोन (Skill Upgrade Loan)

  • अर्लीसैलरी का एफईई प्रोग्राम स्किल उपग्रडेशन कोर्स या आपके बच्चे की शिक्षा के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
  • अर्लीसैलेरी सीधे उस संस्था को पैसा ट्रांसफर करती है, जहां आप भुगतान करना चाहते हैं।
  • अर्लीसैलरी के लोन को 3 से 12 ईएमआई के अन्दर चुकाया जा सकता है और यदि आप कार्यकाल समाप्त होने से पहले ऋण का पूर्व भुगतान करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कोई प्रीपेमेंट फी नहीं देनी होगी।
  • साथ ही आप अर्लीसैलरी से एक बार में 2 एजुकेशन लोन ले सकते हैं और एक बार में 2 बच्चों की शिक्षा के लिए फंड दे सकते हैं। न्यूनतम योग्यता मेट्रो शहरों के लिए 30,000 रुपये और गैर-मेट्रो शहरों के लिए 25,000 रुपये।

अर्ली सैलरी पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें और शुल्क (Early Salary Personal Loan Interest Rates and Charges)

अर्लीसैलरी पर्सनल लोन पर ब्याज दरें और अन्य शुल्क इस प्रकार है – 

विवरणप्रारंभिक वेतन व्यक्तिगत ऋण
ब्याज दर2.5% प्रति माह (कार्यकाल 3 महीने और 6 महीने के लिए) 2% प्रति माह (कार्यकाल के लिए 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने)
प्रक्रिया शुल्क299 + रु. 100 स्टांप शुल्क (अवधि 3 महीने और 6 महीने के लिए) 399+ रु. 100 स्टाम्प शुल्क (अवधि के लिए 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने)
कार्यकाल3 महीने से 24 महीने |
ऋण की राशि8000 से रु. 5 लाखरुपये |

अर्ली सैलरी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड (Early Salary Personal Loan Eligibility Criteria)

  • आपको भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष |
  • आपको एक वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए |
  • यदि आप एक मेट्रो शहर में रह रहे हैं, तो आपकी न्यूनतम मासिक आय कम से कम रु. 30,000 और यदि आप एक गैर-मेट्रो शहर में रह रहे हैं, तो आपकी न्यूनतम मासिक आय कम से कम 25,000 रुपये होना आवश्यक है |

अर्ली सैलरी पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Early Salary Personal Loan Documents)

RBI Banned Loan Apps List

Early Salary से लोन कैसे लें (How to Get Early Salary loan)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Early Salary App डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |
  • अब आपको एप को ओपन कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे इंटर कर आगे बढे |
  • मूल विवरण भरें और प्रारंभिक वेतन पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपनी पात्रता जांचें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • अब आपको उस अमाउंट को सेलेक्ट करना है, जो आप लोन के रूप में लेना चाहते है |  
  • अब आपको लोन वापस करनें के लिए कार्यकाल को सेलेक्ट कर बैंक विवरण प्रदान करें।
  • अब आपके द्वारा दिए गये सभी डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी, यदि सभी दस्तावेज सही पाए जाते है तो लोन अप्रूव होने में 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है |
  • लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद इंस्टेंट आपके अकाउंट में लोन राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है | 

Early Salary Loan App Review

Branch App से लोन कैसे ले