यदि आप अपनी किसी आवश्यक आवश्यकता को पूरा करनें के लिए बैंक से लोन लेना चाहते है परन्तु आप बैंकों के चक्कर काटकर थक चुके हैं | इसके बावजूद आपका लोंन अप्रूव नहीं हुआ है, तो आपको परेशान होनें की कोई आवश्यकता नही है | दरअसल आज ऐसे कई एप मौजूद है, जो आपको इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करते है | आज हम एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोन प्रदान करता है | इसके लिए आपको सिर्फ अपनें स्मार्टफ़ोन की सहायता से लोन के लिए आवेदन करना होता है |
सबसे खास बात यह है, कि आपको लोन के लिए सिर्फ कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है। इस ऑनलाइन ऐप का नाम Branch App है | Branch App से लोन कैसे ले ? इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ब्रांच एप (Branch App) से लोन लेने की प्रक्रिया के साथ ही लोन लेने के लिए Eligibility और Branch App Customer Care [Download] से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा करेंगे |
Table of Contents
Branch App क्या है (Branch App in Hindi)
ब्रांच एप (Branch App) एक व्यक्तिगत लोन (Personal Loan) देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बड़ी सरलता से लोन प्राप्त कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Branch एप्लीकेशन ब्रांचइंटरनेशनल (Branch International) द्वारा पंजीकृत है। इसका सीधा अर्थ यह है,कि आप इस ऐप पर आसानी से भरोसा कर सकते है। इस एप्लीकेशन को अभी तक 10M + से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
Branch App भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों जैसे मेक्सिको (Mexico), तान्जानिया (Tanzania),केन्या (Kenya), नाजीरिया (Naziria) में अपनी सेवाएँ दे रहा है |
Branch Loan App की सबसे खास बात यह है,कि यह लोन एप्लीकेशन आपको मात्र 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। इस एप के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आपको लोन लेने के लिए किसी भी बैंक या ब्रांच में जानें की आवश्यकता नहीं होती है |
ब्रांच एप व्यक्तिगत ऋण के प्रकार (Branch Ape Personal LoansTypes)
ब्रांच एप के माध्यम से आप अपनी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करनें के लिए पर्सनल लोन प्राप्त जकर सकते है, जो इस प्रकार है-
- आपातकालीन मेडिकल या चिकित्सा ऋण (Emergency Medical Loans or Hospitalization Loan)
- शॉपिंग लोन (Shopping Loans)
- गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loans)
- शिक्षा ऋण (Education Loans)
- छात्र ऋण (Student Loans)
- वाहन ऋण (Vehicle Loan)
- यात्रा ऋण (Travel Loans)
- शादी-विवाह ऋण (Wedding/Marriage Loans)
ब्रांच एप लोन अमाउंट (Branch Ape Loan Amount)
यदि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है और आपके पास उस समय पैसे की कोई व्यवस्था नही है, तो ब्रांच लोन एप की सहायता से आप 750 से 50 हजार रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों ही लोन प्राप्त कर सकते है | हालाँकि Branch App से ऋण प्राप्त करनें के लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए | इसके अलावा यदि आपके डाक्यूमेंट्स सही है, तो आपको लोन जल्द से जल्द मिल जाएंगा।
ब्रांच एप लोन अवधि (Branch App Loan Tenure)
जब कभी हम किसी बैंक से लोन लेते है, तो हमे लोंन के रूप में ली गयी धनराशि को एक निर्धारित समय में वापस करना होता है| यदि हम ब्रांच लोन एप (Branch Loan App) की बात करे, तो यहाँ आपको 60 दिन (2 महीने) से लेकर 180 दिन (6 माह) तक का समय मिलता है |
ब्रांच एप लोन ब्याज दर (Branch App Loan Interest Rate)
जब कभी आप किसी बैंक या एप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए कि वह प्लीकेशन कितने रुपए पर कितना परसेंट चार्ज कर रही है| पूरी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करनें के बाद बाद ही एप्लीकेशन को यूज करें | यदि हम ब्रांच एप लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करे, तो आपको कम से कम 2 प्रतिशत और अधिक से अधिक 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष का ब्याज देना होता है।
ब्रांच एप लोन लेने हेतु योग्यता (Branch App LoanEligibility)
- लोन लेने के लिए आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष की होना आवश्यक है |
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरुरी है |
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम नहींहोना चाहिए |
स्टैशफिन (Stashfin) App क्या है ?
Branch App से लोन कैसे ले (How to Get a Loan from Branch App)
- Branch App से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनें फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Branch App को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा |
- एप इनस्टॉल करनें के बाद उसे ओपन कर अपनी भाषा का चयन कर Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको नीचे की तरफ Take me to Register or Sign In का आप्शन दिखेगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
- यदि आप Branch App का इस्तेमालपहली बार कर रहे है, तो I am New in Branch के आप्शन पर क्लिक करना होगा और यदि आप पहले कभी अकाउंट बना चुके है, तो I Have a Branch Account पर क्लिक करना होगा |
- इस स्टेप के बाद आपको Country को सेलेक्ट कर Register with Phone Number के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल इंटर कर रजिस्टर न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे इंटर करनें के बाद आप डायरेक्ट होम पेज पहुँच जायेंगे और Branch App पर आपका अकाउंट बन जायेगा |
- अब आपको नीचे की तरफ लोन का विकल्प दिखाई पड़ेगा, उस पर क्लिक कर Start Your Application पर क्लिक करना होगा |
- एप के द्वारा आपसे कुछ जानकारियां प्राप्त करनें के लिए अनुमति मांगता है, उसे Allow कर दीजिये.
- अब आपको अपने आधार या वोटर आईडी को सेलेक्ट कर Continue के आप्शन पर क्लिक करना होगा | साथ ही आपको अपनी एक Selfie लेकर Submit करना होगा |
- अगले स्टेप में एप के द्वारा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किया जायेगा |
- यदि आप ऋण के लिए पात्र पाए जाते है, तो 8 से 24 घंटे के अन्दर आपके बैंक खाते में लोन की धनराशि Transfer कर दी जाती है |
Branch App Customer Care
Customer Care Number | +91 9324925330 |
E – Mail ID | support@branch.co |
Official Website | https://branchapp.in/ (In India) |
Address | WeWork BKC, C-20, G Block Road, G Block, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051 |
Application | Branch App |