हमारे दैनिक जीवन में अचानक कब कौन सी समस्या आ जाये इसका अनुमान कोई भी नही लगा सकता है क्योंकि समस्याएँ कभी किसी को बताकर नही आती है | वैसे देखा जाये तो किसी भी समस्या के निराकरण के लिए हमे पैसे की आवश्यकता होती है | हालाँकि सभी के पास प्रत्येक क्षण पैसा उपलब्ध नही रहता है | ऐसे में जब कभी कोई समस्या आ जाती है, तो हम सबसे पहले अपने मित्रों या सगे सम्बन्धियों से मदद मांगते है | लेकिन कभी-कभी वह भी काम नहीं आते है |
यदि आपके सामनें भी अचानक पैसे से सम्बंधित कोई समस्या आ जाये, तो आपको परेशान होने की जरुरत नही है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे एप के बारें में बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप 24 घंटों के अन्दर लोन प्राप्त कर सकते है | इस एप का नाम नीरा लोन एप है | आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी एप के बारें में चर्चा करेंगे | तो आईये जानते है, कि Nira Loan App से लोन कैसे ले ? इसके साथ ही आपको यहाँ Nira Loan App Review and Eligibility के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |
Simply Cash Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले
Table of Contents
नीरा लोन एप्लीकेशन क्या है (Nira Loan Appin Hindi)
नीरा एप (Nira App) एक डिजिटल लोन लेंडिंग प्लेटफार्म (Digital Loan Lending Platform) है, जिसके माध्यम से आप तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है | इस एप की सहायता से आप 5000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक का लोन मात्र 2 से 3% प्रतिमाह ब्याज की दर से प्राप्त कर सकते है | जबकि लोन अमाउंट को वापस करनें के लिए आपको 3 माह से लेकर 24 माह (2 वर्ष) का समय मिलता है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नीरा एप के फाउंडर रोहित सेन (Rohit Sen) और नुपुर गुप्ता (Nupur Gupta) है | इस एप अभी तक एक मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है | यदि हम गूगल प्ले स्टोर पर नीरा एप की रेटिंग की बात करे, तो इस एप को 4.3 की रेटिंग मिली हुई है | इस एप को आप प्ले स्टोर से बिना किसी शुल्क के बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है|
पर्सनल क्रेडिट लाइन क्या है (What is a Personal Credit Line)
नीरा आपको क्रेडिट लिमिट के रूप में तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करती है। इसका मतलब है कि आप अपनी आवश्यकता के आधार पर एक हिस्सा या पूरी क्रेडिट सीमा निकालने के लिए स्वतंत्र हैं। आपको केवल निकाली गई राशि पर ब्याज देना होगा।
उदाहरण के लिए यदि आपको 60,000 रुपये की क्रेडिट सीमा के लिए स्वीकृति मिलती है। आप 10000 रुपये के 6 ऋण या 30,000, रुपये के दो ऋण या एक बार में 60,000 रुपये का ऋण ले सकते हैं। आप 60,000 रुपये से कम की कोई अन्य राशि चुनने के लिए स्वतंत्र हैं, जो आप चाहते हैं।
नीरा एपपर्सनल लोन ब्याज दर व अन्य शुल्क (Nira App Personal Loan Interest Rates and Other Charges)
फीस और शुल्क | प्रभार्य राशि |
ब्याज दर | 2.0% से 3.0% प्रति माह, या 24% से 36% प्रति वर्ष |
लोन प्रोसेसिंग चार्ज | न्यूनतम 350 रुपये + जीएसटी और आपके पहले ऋण पर ऋण राशि का अधिकतम 2.0% |
पूर्व भुगतान शुल्क | 2.5% यदि 90 दिनों से पहले पूर्व भुगतान 90 दिनों के बाद शून्य |
ऑटो डेबिट बाउंस | 500रुपये तक का जुर्माना। इसके अतिरिक्तनीरा पार्टनर फंडर द्वारा 100 रुपये का बाउंस शुल्क लिया जाएगा। |
विलंबित भुगतान शुल्क | 30 दिनों तक की देरी: ईएमआई की 3% दोपहर 30-59 दिन: ईएमआई का 3% दोपहर + बकाया शेष राशि का 2% 60-89 दिन: ईएमआई का 3% दोपहर + बकाया शेष राशि का 4% 90 से अधिक देरी दिन : ईएमआई का 3% अपराह्न + बकाया शेष राशि का 5% |
नीरा लोन एप की विशेषताएं और लाभ (Nira Loan App Features & Benefits)
- लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
- 3 मिनट में अपनी पर्सनल लोन पात्रता की जांच करें।
- ब्याज दर 1.67% से 2.25% प्रति माह (24% से 36%) प्रति वर्ष है।
- ऋण चुकौती अवधि 3 महीने से 12 महीने तक है।
- नीरा रुपये से लेकर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करती है। 5000 से रु. 1 लाख।
- एनआईआरए से क्रेडिट के लिए पात्र होने के लिए 681 का न्यूनतम सिबिल स्कोर आवश्यक है।
- नीरा आपके पहले लोन पर न्यूनतम 350 रुपये + जीएसटी और अधिकतम 2.0% ऋण राशि का प्रसंस्करण शुल्क लेगी।
- व्यक्तिगत क्रेडिट लाइन के रूप में एनआईआरए ऑनलाइन तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।
नीरा पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड (Nira Personal Loan Eligibility Criteria)
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र (Age) 21 से 55 वर्ष ।
- आपके पास कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम मासिक आय रु. 12000 होना वश्यक है |
- आपके पास शिक्षण संस्थान की डिग्री होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 650 या उससे अधिक ।
- केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
नीरा पर्सनल लोन एप आवश्यक दस्तावेज (Nira Personal Loan App Required Documents)
- आधार कार्ड |
- पहचान और पते का प्रमाण |
- पैन कार्ड |
- 3 माह की सैलरी स्लिप |
- 6 माह का नवीनतम बैंक स्टेटमेंट |
- सेल्फ़ी |
Nira Loan App से लोन कैसे ले (Nira App Apply for a Loan)
- सबसे पहले आपको अपने सेल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Nira App को डाउनलोड करइनस्टॉल करना होगा |
- अब आपको एप को ओपन कर अपनी भाषा का चयन करना होगा |
- अब आपको लोन राशि सेलेक्ट कर टेन्योर सेलेक्ट कर प्रोसेस के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके नीरा एप लोन से सम्बंधित कुछ प्रश्न आयेंगे, उन्हें पढ़ने के बाद Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी, संपर्क नंबर, लोकेशन, कैमरा आदि को एक्सेस के लिए अलाउ कर Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay I Understand पर क्लिक करना होगा |
- अगले स्टेप आपको अपने मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है |
- अब आपके मोबाइल पर OTP उसे सत्यापित कर रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी फिल कर Processed वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
- यदि आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है, तो अपने दस्तावेजों को सबमिट कर KYC Complete कर लीजिये | लोन की धनराशि 24 घंटों के अन्दर आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |