धनलक्ष्मी बैंक एक निजी क्षेत्र (Private Sector) का बैंक है, जिसका मुख्यालय (Head Office) त्रिशूर, केरल में है। वर्ष 1927 में स्थापित इस बैंक नें अपना परिचालन मात्र 11,000 रुपये और 7 कर्मचारियों के साथ शुरू किया था | आज केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में फैली 280 से अधिक शाखाओं और 698 एटीएम के माध्यम से लोगो वित्तीय सेवाएँ दी जा रही है | धनलक्ष्मी बैंक अपने ग्राहकों की सेवाओं और अपने ग्राहकों के साथ प्रभावी व्यक्तिगत संबंधों के लिए जाना जाता है।
यह वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न ऋण प्रदान करता है | जिसमें रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग, एमएसएमई बैंकिंग और कृषि बैंकिंग जैसी कई सेवाएँ शामिल है। यदि आप धनलक्ष्मी बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है, तो Dhanlaxmi Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ? इसकी जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Dhanlaxmi Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर के बारें में विस्तार से बताया जा रहा है |
DCB Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?
Table of Contents
धनलक्ष्मी बैंक लोन प्रोडक्ट्स (Dhanlaxmi Bank Loan Products)
- प्रॉपर्टी लोन (Property Loan)
- कार लोन (Car Loan)
- कामर्शियल लोन (Commercial loan)
- पर्सनल लोन (Personal Loan)
- शिक्षा लोन (Education Loan)
- बिजनेस लोन (Business Loan)
- प्रतिभूतियों पर लोन (Loan Against Securities)
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल की जानकारी (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Information)
बैंक द्वारा पर्सनल लोन अपनें ग्राहकों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता है | इसके अलावा धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन अपनी बेजोड़ विशेषताओं और सेवाओं के साथ आपकी हर इच्छा को बिना किसी परेशानी के पूरा करना सुनिश्चित करता है। आप बैंक से मैरिज, उच्च शिक्षा, मेडिकल, यात्रा, नए घर का निर्माण या पुनर्निर्माण आदि अनेक प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करनें के लिए न्यूनतम इंटरेस्ट रेट और कम कागज़ी कार्यवाही कर तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है | धनलक्ष्मी बैंक द्वारा 23 वर्ष से अधिक आयु के वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्तियों को 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करती है।
धनलक्ष्मी बैंक व्यक्तिगत ऋण के प्रकार (Types of Dhanlaxmi Bank Personal Loan)
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के ऋण दिए जाते है, जिसका विवरण इस प्रकार है –
धनलक्ष्मी बैंक मैरिज लोन
धनलक्ष्मी मैरिज लोन के अंतर्गत बैंक आपको 15 लाख रुपये तक की ऋण राशि उधार लेने की सुविधा प्रदान करता है ।
सरकारी कर्मचारियों के लिए पर्सनल लोन
बैंक द्वारा सरकारी कर्मचारियों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष दरें और ऋण शर्तों पर लोन प्रदान किया जाता है ।
धनलक्ष्मी बैंक डॉक्टर लोन
धनलक्ष्मी बैंक द्वारा मेडिकल पेशेवरों को उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है।
पेंशनभोगियों के लिए पर्सनल लोन
अपने बैंक खाते से पेंशन प्राप्त करनें वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए भी बैंक पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Key Features)
पात्रता मापदंड | विवरण |
आयु | 23 – 58 वर्ष |
सिबिल स्कोर | न्यूनतम 750 या उससे अधिक |
ब्याज दर | 11.25% प्रति वर्ष |
ईएमआई प्रति लाख | 2187 रुपये |
कार्यकाल | 12 से 60 माह |
प्रोसेसिंग फी | ऋण राशि का 2.5% तक न्यूनतम रु.1250/- |
प्रीपेमेंट फी | 2% + जीएसटी बकाया मूलधन |
न्यूनतम ऋण राशि | 1 लाख रुपये |
अधिकतम ऋण राशि | 15 लाख रुपये |
पर्सनल लोन शुल्क और अन्य शुल्क (Personal Loan Charges & Other Charges)
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट | 11.25% प्रति वर्ष |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फी | ऋण राशि का 2.5% तक न्यूनतम रु.1250/- |
स्टाम्प शुल्क | राज्य के कानूनों के अनुसार |
चेक बाउंस शुल्क | रु. 500 + जीएसटी |
पेनल इंटरेस्ट | 3% |
फ्लोटिंग ब्याज दर | लागू नहीं |
लोन कैंसिलेशन फी | रु.1,000 + जीएसटी |
चेक स्वैपिंग/बाउंस शुल्क | 500 रुपये + जीएसटी |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन पात्रता (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Eligibility)
आवेदक की आयु | न्यूनतम 23 वर्ष |
आवेदक के रोजगार का प्रकार | केंद्र/राज्य सरकार के संस्थान, लाभ कमाने वाली फर्म या किसी प्रतिष्ठित संगठन में कार्यरतस्व-नियोजित पेशेवर और गैर-पेशेवर | |
आवेदक की आय | वेतनभोगी: 35,000 रुपये प्रति माहस्वरोजगार: रु.1.8 लाख प्रति वर्ष | |
आवेदक का कुल कार्य अनुभव | वेतनभोगी: न्यूनतम 3 वर्षस्व-व्यवसायी पेशेवर 3 वर्षस्व-नियोजित गैर-पेशेवर वर्तमान कंपनी में 4 वर्ष | |
City Union Bank (CUB) से लोन कैसे प्राप्त करे ?
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन के फायदे और विशेषताएं (Advantages and Features of Dhanlaxmi Bank Personal Loan)
- ऋण राशि -धनलक्ष्मी बैंक नौकरी करनें वाले लोगो के लिए 1 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक और स्वरोजगार के लिए 3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
- दस्तावेज़ीकरण – धनलक्ष्मी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए एक परेशानी मुक्त और सरल दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया है। प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए ग्राहक या तो अपने नजदीकी बैंक या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।
- चुकौती अवधि – धनलक्ष्मी बैंक से लिया गया लोन आप 12 से 60 माह अर्थात 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक चुका सकते है।
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन हेतु दस्तावेज (Dhanlaxmi Bank Personal Loan Documents)
आईडेंटीटी प्रूफ | पासपोर्टड्राइविंग लाइसेंसआधार कार्डमतदाता पहचान पत्र |
एड्रेस प्रूफ | रेंट एग्रीमेंट (न्यूनतम 1 वर्ष रहने का) राशन कार्ड,पासपोर्ट |
इनकम प्रूफ | आईटीआर: पिछले दो मूल्यांकन वर्षवेतन पर्ची: पिछले 6 महीनेबैंक विवरण: पिछले 3 महीने |
धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदक कैसे करे (How To Apply Dhanlaxmi Bank Personal Loan Online)
- धनलक्ष्मी बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dhanbank.com/पर जाना होगा |
- अब आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको Personal के अन्दर Loans section में Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको पर्सनल लोन से सम्बंधित सभी जानकारी शो होंगी, जिसे आपको सावधानी से पढ़कर समझना होगा |
- अब होम पर नीचे की तरफ स्क्राल कर Apply our product section में Loans को सेलेक्ट कर GO पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको First Name,Last Name, Email, Contact, City Code, Product Type आदि भरकर Submit पर क्लिक करना होगा |
- अब बैंक से आपके पास एक कॉल आएगी, जिसमें आपसे सभी जानकारी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया के बारें में बताया जायेगा |
धनलक्ष्मी बैंक कस्टमर केयर नंबर (Dhanlaxmi Bank Customer Care Number)
- कॉल -044 42413000
- ईमेल – customercare@dhanbank.co.in
Federal Bank से लोन कैसे प्राप्त करे ?