देश में लगातार बढ़ रही जनसँख्या की वजह से बेरोजगारी की समस्या भी बढ़ती जा रही है| बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है, ताकि लोगो को रोजगार प्राप्त हो सके| ऐसे में अगर आप भी रोजगार की तलाश में है, तो आप ऑटो रिक्शा खरीदकर अपने रोजगार का बेहतर साधन बना सकते है| लेकिन अगर आपके पास ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आप ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले सकते है, और बाद में धीरे-धीरे लोन राशि चुकाकर ऑटो रिक्शा अपना बना सकते है|
ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए आपको ऑटो रिक्शा लोन के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तभी आप ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन ले पाएंगे, यहाँ पर आपको ऑटो रिक्शा लोन कैसे लें (Auto Rickshaw Loan Kaise Le) बता रहे है|
Table of Contents
ऑटो रिक्शा लोन कैसे लें (Auto Rickshaw (Three Wheeler) Loan Kaise Le)
ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे:- खाता संख्या, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए| यदि आवेदक के पास यह डाक्यूमेंट्स नहीं है, तो पहले वह डाक्यूमेंट्स तैयार कर ले, जिसके बाद ही उसे लोन मिल पाएगा| आप अपने नजदीकी शो रूम जाकर ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवेदन कर सकते है| नीचे लेख में आपको ऑटो रिक्शा लोन लेने के बारे में विस्तार से बताया गया है|
ऑटो रिक्शा लोन के मुख्य बिंदु (Auto Rickshaw Loan Key Points)
लोन का नाम | ऑटो रिक्शा लोन |
लोन का प्रकार | तिपहिया वाहन लोन |
लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | बैंक खाता संख्या, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य| |
लोन राशि | वाहन की कीमत का 85% से 90% राशि| |
लोन राशि पर ब्याज दर | ऑटो रिक्शा लोन की ब्याज दर 10.5% से आरंभ है, जो क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर कुछ कम ज्यादा हो सकती है| |
लोन देने वाली संस्था | बैंक या एजेंसी |
ऑटो रिक्शा लोन क्या है (Auto Rickshaw Loan)
ऑटो रिक्शा लोन एक ऐसा लोन है, जिसे आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से प्राप्त कर सकते है| इसी लोन को ऑटो रिक्शा लोन कहा जाता है| ऑटो रिक्शा भारत और दक्षिण एशिया के शहरी और ग्रामीण इलाको में इस्तेमाल किया जाने वाला एक तिपहिया वाहन है| यह तिपहिया वाहन गरीब लोगो की आजीविका का मुख्य साधन है| ऑटो रिक्शा चलाकर बहुत से लोग अपने घर का खर्च चलाते है| यह वाहन देश के लगभग सभी राज्यों, शहरो व गांवो में देखने को मिल जाएगा| आज के समय में ऑटो रिक्शा लोन लेना काफी आसान है, क्योकि वर्तमान में ऐसी कई बैंक और वित्तीय संस्थाए है, जो ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लोन देने के साथ कई डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान कर रही है| सरकार भी रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों को सब्सिडी प्रदान कर रही है| ताकि वह स्वयं का रोजगार शुरू कर सके|
ऑटो रिक्शा लोन के लिए पात्रता (Auto Rickshaw Loan Eligibility)
ऑटो रिक्शा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है, तभी वह इस लोन को आसानी से प्राप्त कर सकता है, ऑटो रिक्शा लोन के लिए पात्रता इस प्रकार है:-
- आवेदक के पास ऑटो ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए|
- ऑटो रिक्शा लोन आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो|
- यदि लोन आवेदन करने वाला व्यक्ति BPL Family से है, तो उसके पास BPL राशन कार्ड होना जरूरी है|
- आवेदक के पास बचत खाता (Saving Account) होना चाहिए, ताकि वह उसमे लोन राशि प्राप्त कर सके|
- यदि एजेंसी में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मौजूद है, तो आवेदक को उसी योजना के माध्यम से लोन आवेदन करना चाहिए|
- ऑनलाइन सत्यापन (Verification) के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ में होना चाहिए|
- इसके साथ ही डेबिट कार्ड (Debit Card) और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) भी होना जरूरी है|
- आय प्रमाण (Income Proof) के लिए आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) या 6 महीने का बैंक विवरण दे सकते है|
- ऑटो रिक्शा लोन आवेदन के लिए किसी खास शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की आवश्यकता नहीं है, दसवीं, बारवी या फिर अनपढ़ भी यह लोन ले सकता है|
एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन कैसे लें
ऑटो रिक्शा लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Auto Rickshaw Loan Documents)
ऑटो रिक्शा लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है:-
- पहचान प्रमाण (Identity Proof) के लिए:- आधार कार्ड (Aadhar Card)/ पैन कार्ड (Pan Card)|
- पते के प्रमाण (Address Proof) के लिए:- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pan Card), नरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)|
- आय प्रमाण (Income Proof) के लिए:- वेतन पर्ची (Pay Slip), 6 Month Account Statement, आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), आईटीआर स्लिप (ITR Slip), रद्द चेक (Cancel)|
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
ऑटो रिक्शा लोन की ब्याज दर (Auto Rickshaw Loan Interest Rate)
ऑटो रिक्शा लोन की ब्याज दर 7-15% है, तथा कुछ बैंक या वित्तीय संस्थाए आकर्षक ब्याज दर पर ऑटो रिक्शा लोन देती है| ऑटो रिक्शा लोन की ब्याज दर आवेदक की इनकम, क्रेडिट स्कोर, नॉन राशि जैसे कई कारको पर निर्भर करती है| इसके अलावा डाउन पेमेंट के आधार पर भी ब्याज दर घटाई बढ़ाई जाती है|
Urban Company Pay Later Loan Online Apply
ऑटो रिक्शा लोन से मिलने वाली राशि (Auto Rickshaw Loan Amount)
ऑटो रिक्शा लोन लेने वाले आवेदक को रिक्शे की कीमत का 70%-80% लोन दिया जाता है, तथा बाकी का बचा 10%-20% डाउन पेमेंट आवेदक को अपनी जेब से देना होता है| इसे आप ऐसे समझे कि ऑटो रिक्शा की कीमत 2 लाख रूपए है, तो आवेदक को 20,000 से 25,000 रूपए डाउन पेमेंट शोरूम में खुद से करना होगा| इसके बाद बाकी बचे पेमेंट को मासिक क़िस्त में कर सकते है| ऑटो रिक्शा लोन राशि की सटीक जानकारी के लिए आप बैंक या एजेंसी से संपर्क कर सकते है|
ऑटो रिक्शा लोन देने वाली बैंक व् वित्तीय संस्था (Auto Rickshaw Loans Offer Banks and Financial Institutions)
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Union Bank Of India
- Bank Of Baroda
- Bank Of India
- Canara Bank
- ICICI Bank
- Punjab National Bank
- Mahindra Finance
- Indusind Bank
- TVS Credit
ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका (Auto Rickshaw Loan Online Apply)
आप किसी भी ऑटो रिक्शा लोन प्रदान करने वाली बैंक या एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है| यहाँ पर आपको बजाज ऑटो फाइनेंस में ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका बताया जा रहा है, आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:-
- बजाज ऑटो फाइनेंस से ऑटो रिक्शा लोन लेने के लिए सबसे पहले आप बजाज ऑटो फाइनेंस की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bajajautofinance.com/ पर जाए|
- बजाज ऑटो फाइनेंस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आप पेज में स्क्रॉल कर थोड़ा नीचे जाए|
- यहाँ पर आपको Two Wheeler और THREE WHEELER लोन का ऑप्शन मिलेगा|
- इसमें से आप THREE WHEELER Loan के ऑप्शन पर क्लिक करे|
- इस पेज में आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे:- मोबाइल नंबर, पूरा नाम, ई-मेल आईडी, पिन कोड, प्रोडक्ट टाइप, मॉडल टाइप, डीलर और सेक्योरिटी कोड भरना है|
- इसके बाद टर्म एंड कंडीशन के चेक बॉक्स पर टिक करे|
- अब फॉर्म को Submit कर दे|
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर Confirm कर दे|
- इसके बाद यहाँ पर आपको बेसिक जानकारी में नाम, पता व अन्य जानकारी भरनी है|
- अब Term & Conditions Apply के बॉक्स में टिक कर Click Here To Proceed पर क्लिक करे|
- इसके बाद आपके लोन की EMI को Calculate किया जाएगा, जिसके लिए Calculate Your EMI पर क्लिक करे|
- अब आपके क्रेडटी हिस्ट्री (Credit Score) को चेक कर क्रेडिट लिमिट दी जाएगी|
- इसके बाद जैसे ही आपका लोन स्वीकृत हो जाए, आप नजदीकी डीलर कंपनी में जाकर मासिक क़िस्त पर ऑटो रिक्शा उठा सकते है|
अगर आपको थोड़ा कम समझ है, और आप ऑनलाइन के झंझट में नहीं पड़ता चाहते है, तो आप ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है, जिसका तरीका आपको नीचे बताया गया है|
ऑटो रिक्शा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका (Auto Rickshaw Loan Apply Offline)
- ऑफलाइन माध्यम से ऑटो रिक्शा आवेदन करने के लिए आपको बैंक अथवा एजेंसी जाना होगा|
- बैंक या एजेंसी में पहुंचकर आप वहां के कर्मचारी से ऑटो लोन लेने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करे|
- इस आवेदन फॉर्म में आप सभी जानकारी भरे, तथा साथ ही जरूरी डाक्यूमेंट्स को भी अटैच करे|
- अब आप इस तैयार फॉर्म को जमा कर दे|
- इसके बाद आपके ऑटो रिक्शा लोन को अप्रूव कर दिया जाएगा|
- लोन अप्रूव होने बाद आप नजदीकी ऑटो रिक्शा एजेंसी जाए, और डीलरशिप कोटेशन ले|
- वित्तीय संस्था आपके द्वारा लिए गए ऑटो रिक्शा के लिए 80%-90% पेमेंट करेगा, तथा डाउन पेमेंट आपको करना होगा|
- ऑटो रिक्शा लोन लेते समय किसी तरह की गलत जानकारी न दे, ऐसा करने से आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा|
भारत के किन राज्यों में ऑटो रिक्शा लोन ले सकते है?
आप भारत के सभी राज्यों में ऑटो रिक्शा लोन का लाभ ले सकते है|
ऑटो रिक्शा लेने पर कितना डाउन पेमेंट करना होता है?
ऑटो रिक्शा लेने पर 10-20% डाउन पेमेंट करना पड़ सकता है|